सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   Girl playing with fire suddenly her face catches fire leaving bystanders stunned Video goes Viral

Viral Video: फायर से खेल रही थी लड़की, तभी अचानक चेहरे में लगी आग, आसपास के लोग भी रह गए हक्के-बक्के

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Sat, 18 Oct 2025 04:49 PM IST
विज्ञापन
सार

Viral Video: वीडियो की शुरुआत काफी नॉर्मल लगती है। एक लड़की काले कपड़ों में नजर आती है, हाथ में जलती हुई स्टिक पकड़े हुए। बैकग्राउंड में ड्रमर और दूसरे लोग म्यूजिक बजा रहे होते हैं, जिससे माहौल जोशीला लगता है।

Girl playing with fire suddenly her face catches fire leaving bystanders stunned Video goes Viral
फायर स्टंट कर रही लड़की के चेहरे में लगी आग - फोटो : एक्स@bipinyadav8933
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर हर किसी के होश उड़ गए। यह वीडियो एक फायर परफॉर्मेंस का है, जहां एक लड़की ने दर्शकों के सामने आग से खेलते हुए स्टंट करना शुरू किया। लेकिन देखते ही देखते यह खेल एक बड़े हादसे में बदल गया। लपटों ने सीधे लड़की का चेहरा घेर लिया और उसके बाल तक आग की चपेट में आ गए। वीडियो इतना खतरनाक है कि देखने वाले भी दंग रह गए। आइए जानते हैं।

Trending Videos


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो की शुरुआत काफी नॉर्मल लगती है। एक लड़की काले कपड़ों में नजर आती है, हाथ में जलती हुई स्टिक पकड़े हुए। बैकग्राउंड में ड्रमर और दूसरे लोग म्यूजिक बजा रहे होते हैं, जिससे माहौल जोशीला लगता है। लड़की आत्मविश्वास से फायर स्टिक को हवा में घुमाती है। शुरुआत में सब कुछ शानदार दिखता है और दर्शक भी परफॉर्मेंस का मजा ले रहे होते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन




फायर स्टंट कर रही लड़की के साथ हुआ हादसा
लेकिन अचानक ही खेल पलट जाता है। स्टिक से उठी आग की लपटें सीधी लड़की के चेहरे की ओर बढ़ जाती हैं। पल भर में उसके मुंह पर आग फैल जाती है। यह नजारा इतना डरावना था कि आसपास खड़े लोग भी हक्के-बक्के रह गए। लड़की बुरी तरह घबरा जाती है और तुरंत आग को बुझाने की कोशिश करने लगती है।

महिला ने की बुझाने की कोशिश
इस दौरान वहां मौजूद एक महिला तेजी से आगे बढ़ती है और अपने कपड़े से लड़की के चेहरे पर लगी लपटों को दबाकर बुझाने की कोशिश करती है। काफी देर की मशक्कत के बाद आखिरकार आग बुझ जाती है। हालांकि इस दौरान लड़की के बाल भी झुलस जाते हैं और उसका चेहरा बुरी तरह झुलस जाता है। वीडियो को देखने से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि अगर समय रहते मदद न मिलती, तो लड़की की जान तक जा सकती थी।

वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने के बाद लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कई यूजर्स ने लिखा कि इस तरह के खतरनाक स्टंट कभी भी करने नहीं चाहिए, क्योंकि यह जिंदगी के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं। कुछ ने लिखा कि मनोरंजन के चक्कर में इंसान अक्सर अपनी जान जोखिम में डाल लेता है और यही वजह है कि ऐसे हादसे हो जाते हैं। वहीं, कई लोगों ने उस महिला की तारीफ की, जिसने बिना देर किए लड़की की मदद की और उसकी जान बचाई।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed