Viral Video: खूंखार अजगर को पकड़ने उतरा शख्स, फिर अगले ही पल हुआ कुछ ऐसा कि देखने वालों की सांसें थम गईं
Viral Video: वीडियो की शुरुआत एक शख्स से होती है, जिसने अजगर के सामने ऐसी हिम्मत दिखाई कि लोग दंग रह गए। शख्स काफी हिम्मत दिखाते हुए बार-बार अजगर के करीब जाने की कोशिश करता है, तो वहीं अजगर भी हर बार अपना बचाव करते हुए हमला करने की पूरी कोशिश करता नजर आता है।
विस्तार
सोशल मीडिया पर हर दिन तमाम तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं। कुछ इतने मजेदार कि हंसी रुकती नहीं और कुछ ऐसे खतरनाक कि देखने वालों की धड़कनें बढ़ जाएं। हाल ही में ऐसा ही एक डर से भर देने वाला वीडियो लोगों का ध्यान खींच रहा है। जिसमें एक शख्स खूंखार अजगर को पकड़ने की कोशिश करता हुआ दिखाई देता है। अजगर इतना बड़ा और खतरनाक लग रहा है कि एक पल के लिए कोई भी सोच ले कि, इससे खिलवाड़ तो भूलकर भी नहीं करना चाहिए। शख्स ने अजगर के सामने ऐसी हिम्मत दिखाई कि लोग दंग रह गए।
Viral Video: बिना माइक और मंच के, आधी रात को बनारस के घाट पर गूंजा दिल छू लेने वाला दर्द भरा नगमा
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स कैसे अजगर की पूंछ पकड़ कर उसे खींच कर झाड़ियों से बाहर निकालने की कोशिश कर रहा है। फिर जैसे ही उसने अजगर को बाहर निकाला, उसने उसपर अटैक कर दिया। हालांकि वो पहले से ही सतर्क था, इसलिए अजगर के हमला करते ही वो पीछे हट गया। इसके बाद भी अजगर ने उसपर कई बार अटैक करने की कोशिश की, लेकिन वो हर बार उसके हमले से बच निकला। आखिर में उसने अपने अनुभव का फायदा उठाया और अजगर का मुंह दबाकर उसको पकड़ ही लिया, ताकि वो उसपर हमला न कर सके। देखने वालों को साफ दिखाई देता है कि यह कोई आसान काम नहीं है। अजगर बार-बार मुंह खोलकर उस पर हमला करने की कोशिश करता है और आदमी हर बार उससे बाल-बाल बच जाता है।
— Peché Africa 🇿🇦 (@pmcafrica) January 28, 2026
होश उड़ा देने वाले अजगर के इस वीडियो को एक्स पर @pmcafrica नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। एक मिनट 9 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 1.9 मिलियन यानी 19 लाख बार देखा जा चुका है, जबकि 6 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं। ऐसे में एक शख्स ने लिखा- रियल लाइफ टारजन। दूसरे शख्स ने कहा- मुझे सांप बहुत पसंद हैं, वो बहुत सुंदर होते हैं। तो वहीं एक अन्य शख्स ने लिखा- कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें सांपों से डर लगता है। तो वहीं कई यूजर्स ने इसे पागलपन वाली हरकत बताया।
Viral Video: हैरान कर देगा कंटेंट क्रिएटर का पहाड़ों में मैगी बेचने का एक्सपेरिमेंट, इतनी कमाई देख लोग हैरान