Viral Video: वेडिंग शूट के बीच धड़ाम से पूल में गिरा फोटोग्राफर, प्रोफेशनलिज्म ऐसा फिर भी नहीं रुका कैमरा
Viral Video: वीडियो में एक शादी का फोटोग्राफर शूट के दौरान गलती से स्विमिंग पूल में गिर जाता है। लेकिन हैरानी की बात यह रही कि वह गिरने के बाद भी बिना रुके शूट करता रहता है।
विस्तार
Viral Video: सोशल मीडिया पर शादी-ब्याह से जुड़े कई वीडियो वायरल होते रहते हैं। जिसमें से कुछ वीडियो इतने मजेदार होते है कि हर कोई इन्हें देखकर हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएं तो वहीं कुछ वीडियो इस खास दिन को और भी यादगार बना देते हैं। ऐसे में वायरल हो रहे एक वीडियोग्राफर के वीडियो ने सबको चौंका दिया है। वीडियो में शादी का एक फोटोग्राफर शूट के दौरान गलती से स्विमिंग पूल में गिर जाता है। लेकिन हैरानी की बात यह रही कि वह गिरने के बाद भी बिना रुके शूट करता रहता है। शादी में अपनी ड्यूटी के लिए इतनी जबरदस्त लगन कम ही लोगों में देखने को मिलती है।
Viral Video: खूंखार अजगर को पकड़ने उतरा शख्स, फिर अगले ही पल हुआ कुछ ऐसा कि देखने वालों की सांसें थम गईं
वायरल वीडियो में एक फोटोग्राफर शादी को दौरान शादीशुदा कपल के सिनेमैटिक शॉट ले रहा होता है। वह धीरे-धीरे पीछे की ओर चलते हुए कैमरे में फ्रेम सेट कर रहा होता है, लेकिन तभी इसी दौरान उसे पीछे मौजूद स्विमिंग पूल का बिल्कुल अंदाजा नहीं रहता और कुछ ही सेकंड में वह सीधे पानी में जा गिरता है। लेकिन असली हैरत की बात तो तब होती है, जब फोटोग्राफर घबराने के बजाय पानी से निकल खुद को संभाल, वहीं से कपल की शूटिंग जारी रखता है। आसपास मौजूद लोग उसे बाहर निकालने आते हैं, लेकिन वह हाथ से इशारा कर उन्हें रोक देता है क्योंकि उसकी नजर सिर्फ परफेक्ट शॉट पर होती है।
फोटोग्राफर के इस मजेदार वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @studioflashfolks नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को अब तक कई लोग देख चुके हैं। तो वहीं लोग इस पर लगातार कमेंट कर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, जब उसने कहा आप लोग शूट जारी रखिए, वहीं से उसकी प्रोफेशनलिज्म समझ आता है। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- उसने खुद की परवाह नहीं की, बस कपल के कीमती पल कैद करने की लगन दिखाई। कुछ यूजर्स ने यह भी कहा कि, शादी जैसे मौके पर जहां हर क्षण दोबारा नहीं मिलता, वहां क्रिएटिव प्रोफेशनल अक्सर कुछ भी कर गुजरते हैं ताकि परफेक्ट रिजल्ट मिल सके।