लाइक्स और व्यूज के चक्कर में मौत से खेल गया युवक, चलती ट्रेन पर जानलेवा स्टंट का वीडियो हुआ वायरल
Viral Video: वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ट्रेन तेज रफ्तार से चल रही है। युवक ने एक हाथ से ट्रेन का हैंडल पकड़ रखा है, जबकि उसके पैर प्लेटफॉर्म की ओर फैले हुए हैं। यह नजारा इतना डरावना और खतरनाक है कि देखने वाले के रोंगटे खड़े हो जाएंगे।
विस्तार
आज के समय में सोशल मीडिया हर किसी के हाथ में है। चाहे बच्चे हों या बुजुर्ग, सभी दिन में कुछ समय सोशल मीडिया पर जरूर बिताते हैं। लोग लाइक्स और व्यूज के लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाते है। यहां तक कि खुद को पॉपुलर करने के लिए ये लोग अपनी जान तक पर खेल जाते हैं। इंस्टाग्राम, फेसबुक, यूट्यूब और एक्स जैसे प्लेटफॉर्म्स पर हर दिन कई तरह के वीडियो शेयर किए जाते हैं। इनमें कुछ वीडियो तो काफी मजेदार होते हैं, वहीं कुछ वीडियो हैरान कर देने वाले भी होते हैं।
कई बार ऐसे वीडियो भी वायरल हो जाते हैं जो बेहद खतरनाक होते हैं और लोगों की जान के लिए भी खतरा बन सकते हैं। इन दिनों एक ऐसा ही खतरनाक स्टंट वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक युवक तेज रफ्तार से चल रही ट्रेन में खतरनाक स्टंट करता नजर आ रहा है। युवक ने एक हाथ से ट्रेन का हैंडल पकड़ रखा है, जबकि उसके पैर प्लेटफॉर्म की ओर फैले हुए हैं। यह नजारा इतना डरावना और खतरनाक है कि देखने वाले के रोंगटे खड़े हो जाएंगे।
Viral Video: वेडिंग शूट के बीच धड़ाम से पूल में गिरा फोटोग्राफर, प्रोफेशनलिज्म ऐसा फिर भी नहीं रुका कैमरा
Viral Video: खूंखार अजगर को पकड़ने उतरा शख्स, फिर अगले ही पल हुआ कुछ ऐसा कि देखने वालों की सांसें थम गईं
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ट्रेन तेज रफ्तार से प्लेटफॉर्म पर चल रही है। एक युवक दरवाजे से बाहर लटककर अजीब और खतरनाक अंदाज में स्टंट करता नजर आ रहा है। युवक ने एक हाथ से ट्रेन का हैंडल पकड़ रखा है, जबकि उसके पैर प्लेटफॉर्म की ओर फैले हुए हैं। बता दें कि अगर युवक का संतुलन जरा सा भी बिगड़ता तो बड़ा हादसा हो सकता था। उसके पीछे दो अन्य युवक भी खड़े दिखाई देते हैं, जो उसे रोकने के बजाय इस हरकत को बढ़ावा देते नजर आते हैं। इस पूरे स्टंट का मकसद सिर्फ एक रील या वीडियो बनाना बताया जा रहा है।
He needs belt treatment
pic.twitter.com/Yq6wbNRBpN— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) January 28, 2026
ट्रेन में खतरनाक स्टंट करते इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो के वायरल होते ही इसे लाखों लोग देख चुके हैं। साथ ही इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा- ये बेवकूफी भरा कदम है। दूसरे यूजर ने लिखा- इस पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। तो वहीं कई यूजर्स का कहना है कि, ऐसे वीडियो को प्रमोट करने के बजाय इन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से हटा देना चाहिए, ताकि दूसरों को गलत संदेश न जाए।