सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   Beggars made chief guests at sister wedding brother unique thinking surprised everyone in Viral News

Viral Video: बहन की शादी में भिखारियों को बनाया चीफ गेस्ट, भाई की अनोखी सोच ने सबको चौंका दिया

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Tue, 23 Dec 2025 03:32 PM IST
सार

Viral Video: गाजीपुर के सिद्धार्थ राय ने बहन की शादी को इंसानियत की मिसाल बनाते हुए किसी नेता या सेलेब्रिटी को नहीं, बल्कि मानवीय मूल्यों को प्राथमिकता दी।

विज्ञापन
Beggars made chief guests at sister wedding brother unique thinking surprised everyone in Viral News
मेहमानों को पूरे सम्मान के साथ वेन्यू तक लाया गया - फोटो : एक्स@SachinGuptaUP
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आज के समय में शादियां अक्सर दिखावे, बड़े खर्च और खास मेहमानों की लंबी सूची तक सिमटकर रह गई हैं। करोड़ों रुपये खर्च करना, वीआईपी मेहमान बुलाना और सोशल मीडिया पर भव्य तस्वीरें शेयर करना जैसे शादी का जरूरी हिस्सा बन गया है। लेकिन उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से सामने आए एक वीडियो ने इस सोच को पूरी तरह बदल दिया है। इस वीडियो में एक भाई ने अपनी बहन की शादी को ऐसा रूप दिया, जिसने लाखों लोगों का दिल छू लिया। तो आइए विस्तार से जानते हैं।

Trending Videos


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
गाजीपुर के रहने वाले सिद्धार्थ राय ने अपनी बहन की शादी को सिर्फ एक पारिवारिक कार्यक्रम नहीं रहने दिया। उन्होंने इसे इंसानियत की मिसाल बना दिया। सिद्धार्थ ने इस शादी में किसी बड़े नेता, अफसर या सेलेब्रिटी को मुख्य अतिथि नहीं बनाया। उन्होंने शहर के बेघर लोगों और भिखारियों को शादी का ‘चीफ गेस्ट’ बनाकर बुलाया। यह फैसला अपने आप में बेहद खास और सोच बदलने वाला था।
विज्ञापन
विज्ञापन




मेहमानों को पूरे सम्मान के साथ वेन्यू तक लाया गया
वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि इन खास मेहमानों को पूरे सम्मान के साथ शादी के वेन्यू तक लाया गया। उन्हें किसी तरह से अलग नहीं रखा गया, बल्कि खास गाड़ियों में बैठाकर आमंत्रित किया गया। शादी में जो खाना रिश्तेदारों और खास मेहमानों के लिए तैयार किया गया था, वही खाना इन बेघर लोगों और भिखारियों को भी परोसा गया। खाने में किसी तरह का फर्क नहीं किया गया।

देखने वालों की आंखें हुईं नम
सिर्फ खाना खिलाना ही नहीं, सिद्धार्थ और उनका परिवार इन मेहमानों के साथ खुशियां भी बांटता नजर आया। संगीत और डांस के कार्यक्रम में सभी ने मिलकर हिस्सा लिया। माहौल ऐसा था, जहां कोई अमीर या गरीब नहीं था। हर कोई सिर्फ इंसान था और खुशी का हिस्सा था। शादी का यह दृश्य देखने वालों की आंखें नम कर रहा है।

वीडियो पर लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया
इस वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। हजारों लोग सिद्धार्थ की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि इसे ही असली इंसानियत कहते हैं। वहीं, दूसरे यूजर ने कहा कि भाई ने साबित कर दिया कि खुशियां बांटने से सच में बढ़ती हैं। गाजीपुर की यह शादी आज पूरे देश के लिए एक मिसाल बन गई है। इसने यह दिखा दिया कि शादी का असली मतलब दिखावा नहीं, बल्कि दिल से दिल को जोड़ना है। थोड़ी सी संवेदनशीलता और सच्ची सोच किसी भी समारोह को यादगार बना सकती है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed