Viral Video: बहन की शादी में भिखारियों को बनाया चीफ गेस्ट, भाई की अनोखी सोच ने सबको चौंका दिया
Viral Video: गाजीपुर के सिद्धार्थ राय ने बहन की शादी को इंसानियत की मिसाल बनाते हुए किसी नेता या सेलेब्रिटी को नहीं, बल्कि मानवीय मूल्यों को प्राथमिकता दी।
विस्तार
आज के समय में शादियां अक्सर दिखावे, बड़े खर्च और खास मेहमानों की लंबी सूची तक सिमटकर रह गई हैं। करोड़ों रुपये खर्च करना, वीआईपी मेहमान बुलाना और सोशल मीडिया पर भव्य तस्वीरें शेयर करना जैसे शादी का जरूरी हिस्सा बन गया है। लेकिन उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से सामने आए एक वीडियो ने इस सोच को पूरी तरह बदल दिया है। इस वीडियो में एक भाई ने अपनी बहन की शादी को ऐसा रूप दिया, जिसने लाखों लोगों का दिल छू लिया। तो आइए विस्तार से जानते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
गाजीपुर के रहने वाले सिद्धार्थ राय ने अपनी बहन की शादी को सिर्फ एक पारिवारिक कार्यक्रम नहीं रहने दिया। उन्होंने इसे इंसानियत की मिसाल बना दिया। सिद्धार्थ ने इस शादी में किसी बड़े नेता, अफसर या सेलेब्रिटी को मुख्य अतिथि नहीं बनाया। उन्होंने शहर के बेघर लोगों और भिखारियों को शादी का ‘चीफ गेस्ट’ बनाकर बुलाया। यह फैसला अपने आप में बेहद खास और सोच बदलने वाला था।
यूपी – जिला गाजीपुर के सिद्धार्थ राय ने अपनी बहन की शादी में स्पेशल मेहमान बुलाए। वो थे भीख मांगकर गुजारा करने वाले। गाड़ियों से इन्हें शादी में लाया गया, लजीज व्यंजन परोसे गए, फिर विदाई भी दी गई। pic.twitter.com/MJkvxtNqZL
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) December 22, 2025
मेहमानों को पूरे सम्मान के साथ वेन्यू तक लाया गया
वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि इन खास मेहमानों को पूरे सम्मान के साथ शादी के वेन्यू तक लाया गया। उन्हें किसी तरह से अलग नहीं रखा गया, बल्कि खास गाड़ियों में बैठाकर आमंत्रित किया गया। शादी में जो खाना रिश्तेदारों और खास मेहमानों के लिए तैयार किया गया था, वही खाना इन बेघर लोगों और भिखारियों को भी परोसा गया। खाने में किसी तरह का फर्क नहीं किया गया।
देखने वालों की आंखें हुईं नम
सिर्फ खाना खिलाना ही नहीं, सिद्धार्थ और उनका परिवार इन मेहमानों के साथ खुशियां भी बांटता नजर आया। संगीत और डांस के कार्यक्रम में सभी ने मिलकर हिस्सा लिया। माहौल ऐसा था, जहां कोई अमीर या गरीब नहीं था। हर कोई सिर्फ इंसान था और खुशी का हिस्सा था। शादी का यह दृश्य देखने वालों की आंखें नम कर रहा है।
वीडियो पर लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया
इस वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। हजारों लोग सिद्धार्थ की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि इसे ही असली इंसानियत कहते हैं। वहीं, दूसरे यूजर ने कहा कि भाई ने साबित कर दिया कि खुशियां बांटने से सच में बढ़ती हैं। गाजीपुर की यह शादी आज पूरे देश के लिए एक मिसाल बन गई है। इसने यह दिखा दिया कि शादी का असली मतलब दिखावा नहीं, बल्कि दिल से दिल को जोड़ना है। थोड़ी सी संवेदनशीलता और सच्ची सोच किसी भी समारोह को यादगार बना सकती है।