Viral Video: सिर्फ एक कॉल और उड़ गया पूरा फोन, डिलीवरी के बहाने ऐसा खतरनाक स्कैम, जानकर रह जाएंगे हैरान
Viral Video: दूसरे नंबर पर कॉल करते ही उसने कॉल फॉरवर्डिंग की बात कहकर कुछ स्टेप्स करने को कहा और यहीं से ठगी शुरू हो गई।
विस्तार
मध्य प्रदेश के कई शहरों, खासकर इंदौर और भोपाल में इन दिनों एक नया ऑनलाइन फ्रॉड लोगों के लिए बड़ी परेशानी बनता जा रहा है। यह ठगी इतनी चालाकी से की जा रही है कि समझदार लोग भी इसमें फंस सकते हैं। इस स्कैम की जानकारी एक सोशल मीडिया वीडियो से सामने आई है, जो तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @personality_doctor नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे लाखों लोग देख चुके हैं। वीडियो में एक महिला अपने परिवार के साथ हुई घटना बताते हुए लोगों को सावधान रहने की सलाह देती है। तो आइए विस्तार से जानते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
महिला बताती है कि यह ठगी उसके भाई के साथ हुई। शुरुआत बिल्कुल नॉर्मल तरीके से हुई। उसके भाई के फोन पर एक कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को डिलीवरी से जुड़ा व्यक्ति बताया। उसने कहा कि आपसे संपर्क नहीं हो पा रहा है और इसलिए एक दूसरा मोबाइल नंबर दिया। साथ ही उस नंबर पर कॉल करने को कहा। अक्सर लोग ऐसे कॉल पर भरोसा कर लेते हैं क्योंकि ऑनलाइन शॉपिंग के कारण डिलीवरी कॉल आम हो चुके हैं।
View this post on Instagram
A post shared by Ena Chhabaria | Career Coach | LinkedIn & SSB Mentor (@personality_doctor)
महिला के साथ हुआ स्कैम
जैसे ही महिला के भाई ने दिए गए नंबर पर कॉल किया, सामने वाले व्यक्ति ने एक नई बात कही। उसने बताया कि आपकी कॉल किसी और जगह फॉरवर्ड हो रही है और इसे चेक करना जरूरी है। इसके बाद उसने कॉल फॉरवर्डिंग से जुड़ी कुछ प्रक्रिया करने के लिए कहा। बिना ज्यादा शक किए, भाई ने बताए गए स्टेप्स फॉलो कर लिए। यहीं पर सबसे बड़ी गलती हो गई।
तुरंत हैक हुए अकाउंट्स
कुछ ही मिनटों के अंदर फोन पर मौजूद व्हाट्सएप अकाउंट हैक हो गया। इसके बाद इंस्टाग्राम और फेसबुक अकाउंट्स पर भी स्कैमर्स का कब्जा हो गया। हालात इतने बिगड़ गए कि बैंक अकाउंट की सुरक्षा भी खतरे में नजर आने लगी। परिवार को अंदेशा हुआ कि अगर तुरंत कदम नहीं उठाया गया तो बड़ा नुकसान हो सकता है।
परिवार ने तुरंत लिया एक्शन
समझदारी दिखाते हुए परिवार ने तुरंत एक्शन लिया। वे बिना देर किए नजदीकी बैंक पहुंचे और अपने अकाउंट को होल्ड पर डलवा दिया। इसका मतलब यह था कि बैंक अकाउंट से कोई भी ट्रांजैक्शन नहीं हो सके। इसके बाद उन्होंने साइबर क्राइम थाने में जाकर पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई। समय रहते कदम उठाने की वजह से इस मामले में किसी तरह का आर्थिक नुकसान नहीं हुआ। हालांकि पैसा नहीं गया, लेकिन यह घटना अपने आप में एक बड़ी चेतावनी है। यह दिखाती है कि आज के समय में स्कैमर्स कितने शातिर हो चुके हैं। वे छोटी-छोटी बातों का फायदा उठाकर लोगों की निजी जानकारी तक पहुंच बना लेते हैं। खासकर कॉल फॉरवर्डिंग जैसे फीचर्स का गलत इस्तेमाल करके पूरे फोन पर कंट्रोल पा लिया जाता है।