सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   Palitana Shetrunji Hill Lion Shocking Video Goes Viral

Video: जंगल से निकल मंदिर की सीढ़ियों पर पहुंच गया शेर, डरकर भागने लगे श्रद्धालु, वीडियो देखकर कांप जाएगी रूह

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: धर्मेंद्र सिंह Updated Tue, 23 Dec 2025 02:59 PM IST
सार

Viral Video: जंगल से बाहर निकलकर बब्बर शेर मंदिर की सीढ़ियों पर पहुंच गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सीढ़ियों पर शेर को देखते ही श्रद्धालुओं की सांसें थम सी गईं। यह वीडियो विश्व प्रसिद्ध जैन तीर्थधाम पालिताना का है। 

विज्ञापन
Palitana Shetrunji Hill Lion Shocking Video Goes Viral
जंगल से निकलकर मंदिर की सीढ़ियों पर पहुंच गया शेर - फोटो : X/@Rohan_Choksi
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Viral Video: इंटरनेट पर एक बेहद हैरान और डराने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो देखने के बाद आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। यह मामला गुजरात के विश्व प्रसिद्ध जैन तीर्थधाम पालिताना का है। यहां पर 22 दिसंबर की सुबह शत्रुंजय पर्वत की सीढ़ियों पर श्रद्धालुओं के सामने अचानक बब्बर शेर आ गया। यात्रा के रास्ते शेर को घूमता देख वहां मौजूग श्रद्धालुओं की सांसें रुक गईं। बीते दो महीनों में दूसरी इस पवित्र पर्वत पर शेर नजर आया है। 

Trending Videos


लोगों के सामने आ गया अचानक शेर

बताया जा रहा है कि रविवार सुबह 10 बजे का यह मामला है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए शत्रुंजय पर्वत पर चढ़ाई कर रहे थे और कुछ लोग नीचे की तरफ उतर रहे थे। इसी दौरान अचानक सीढ़ियों पर एक शेर टहलता हुआ आ पहुंचा। सामने शेर को देखकर वहां भगदड़ जैसा माहौल हो गया। वायरल वीडियो में डर का माहौल साफ देख सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


वीडियो में एक युवक को डरकर चिल्लाते हुए सुना जा सकता है कि ए भाई, इस साइड आ रहा है। कुछ महिलाएं एक-दूसरे को शांत रहने और शोर न मचाने की बात कह रही हैं। डर के माहौल में भी कुछ श्रद्धालुओं की आस्था नहीं डगमगाई और वे 'जय आदिनाथ' का जाप करते हुए भगवान को याद करने लगे। 

Viral Video: सिर्फ एक कॉल और उड़ गया पूरा फोन, डिलीवरी के बहाने ऐसा खतरनाक स्कैम, जानकर रह जाएंगे हैरान



Zara Hatke: सांता क्लॉज हमेशा पुरुष क्यों माना जाता है? शायद आपने भी कभी नहीं सोचा होगा, जानिए इसकी वजह

वीडियो वायरल होने के बाद वन विभाग ने भी इसकी पुष्टि की है। फॉरेस्ट अधिकारी एस.डी. बारैया ने मीडिया को जानकारी दी कि यह वीडियो 22 दिसंबर, 2025 की सुबह का ही है। उन्होंने बताया कि शत्रुंजय गिरिराज पर्वत जंगल क्षेत्र का ही इलाका है, इसलिए अक्सर वन्यजीव एक हिस्से से दूसरे हिस्से में जाने के लिए सीढ़ियों का इस्तेमाल करते हैं। अच्छी बात यह है कि इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।

वन विभाग ने कहा कि इलाके में लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है। साथ ही यात्रियों से अपील की जा रही है कि अगर जंगल क्षेत्र में कोई जंगली जानवर नजर आए शोर मचाने या वीडियो बनाने के लिए पास जाने की गलती न करें, बल्कि शांति बनाकर रखें।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed