सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   A green vine snake grips a man wrist its teeth sinking deep inside yet the man appears unconcerned

Viral Video: ग्रीन वाइन स्नेक ने कलाई को मुंह में जकड़ा, दांत अंदर तक धंसे रहे, फिर भी बेफिक्र दिखा शख्स

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Tue, 23 Dec 2025 09:05 AM IST
सार

Viral Video: वीडियो में पतला हरे रंग का ग्रीन वाइन स्नेक दिखाई देता है। सांप उस शख्स की कलाई को मुंह में पकड़े हुए है और उसके दांत कलाई के अंदर तक धंसे नजर आते हैं।

विज्ञापन
A green vine snake grips a man wrist its teeth sinking deep inside yet the man appears unconcerned
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सांप का नाम सुनते ही आम इंसान डर जाता है और उससे दूरी बनाना चाहता है, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जिनके लिए सांप पकड़ना रोजमर्रा का काम होता है यही वजह है कि इंटरनेट पर वायरल हो रहा एक वीडियो लोगों को हैरान भी कर रहा है और डरा भी रहा है। इस वीडियो में एक स्नेक कैचर जानबूझकर खुद को सांप से कटवाता नजर आता है। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

Trending Videos


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो में दिख रहा सांप ग्रीन वाइन स्नेक है. यह सांप देखने में पतला और हरे रंग का होता है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सांप उस शख्स की कलाई को अपने मुंह में पकड़े हुए है। सांप के दांत उसकी कलाई के अंदर तक धंसे हुए हैं। इसके बावजूद स्नेक कैचर के चेहरे पर डर नहीं, बल्कि हल्की मुस्कान नजर आती है।
विज्ञापन
विज्ञापन


View this post on Instagram

A post shared by Snake Rescue India (@snakerescueindia)




शख्स की कलाई को काट लेता है सांप
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि जब सांप उसकी कलाई को काटे हुए होता है, तब भी वह शख्स पूरी तरह शांत रहता है। वह वीडियो बना रहे व्यक्ति से आराम से बात करता है और सांप के बारे में जानकारी देता है। वह बताता है कि इसे “च्युइंग बाइट” कहा जाता है, उसका कहना है कि यह सांप तब तक नहीं छोड़ता, जब तक उसका मुंह जमीन को नहीं छू जाता।

नहीं घबराता है स्नैक कैचर
वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि सांप अपने नुकीले दांतों को बार-बार शख्स की त्वचा में धंसा रहा है। इसके बावजूद स्नेक कैचर न तो घबराता है और न ही दर्द दिखाता है। करीब 52 सेकंड तक यह खतरनाक नजारा चलता रहता है। जैसे ही सांप को जमीन की सतह मिलती है, वह धीरे-धीरे अपनी पकड़ ढीली कर देता है और शख्स को छोड़ देता है। इसके बाद वीडियो का दूसरा हिस्सा सामने आता है. इसमें स्नेक कैचर सांप को एक थैले में सुरक्षित तरीके से डालता है। इसके बाद वह कैमरे पर अपनी कलाई दिखाता है, जहां सांप ने काटा था। वहां साफ दांतों के निशान दिखाई देते हैं। वह बताता है कि यह सांप जहरीला नहीं होता और इसके काटने से जान का खतरा नहीं रहता।

वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
शख्स का कहना है कि ग्रीन वाइन स्नेक के काटने से ज्यादा से ज्यादा दर्द या हल्की सूजन हो सकती है। हालांकि, यह बात सुनकर भी लोग वीडियो देखकर सहम गए हैं। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने इसे बेहद खतरनाक बताया है। कुछ लोगों ने कहा कि यह काम सिर्फ एक्सपर्ट को ही करना चाहिए। कमेंट सेक्शन में लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि अब किसी में दम है तो ऐसा कंटेंट बनाकर दिखाए। वहीं दूसरे यूजर ने मजाक में कहा कि इसके बाद भाई का कभी पता नहीं चला। कुल मिलाकर यह वीडियो लोगों को डर, हैरानी और बहस तीनों का मौका दे रहा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed