{"_id":"69760647ec533a003e0932df","slug":"cab-driver-seat-belt-request-triggers-heated-argument-with-passenger-video-2026-01-25","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Viral Video: कैब ड्राइवर ने महिला से कहा- सीट बेल्ट बांध लीजिए, फिर जो हुआ वीडियो देखकर नहीं होगा यकीन","category":{"title":"Bizarre News","title_hn":"हटके खबर","slug":"bizarre-news"}}
Viral Video: कैब ड्राइवर ने महिला से कहा- सीट बेल्ट बांध लीजिए, फिर जो हुआ वीडियो देखकर नहीं होगा यकीन
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: धर्मेंद्र सिंह
Updated Sun, 25 Jan 2026 05:32 PM IST
विज्ञापन
सार
Viral Video: सोशल मीडिया पर कैब ड्राइवर और एक महिला यात्री के बीच बहस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। कैब ड्राइवर ने महिला यात्री को सीट बेल्ट बांधने के लिए कहा, जिसके बाद मामला बढ़ गया।
कैब ड्राइवर ने महिला से कहा- सीट बेल्ट बांध लीजिए, फिर जो हुआ वीडियो देखकर नहीं होगा यकीन
- फोटो : Freepik
विज्ञापन
विस्तार
Viral Video: ज्यादातर लोग दफ्तर से लेकर बाजार तक जाने के लिए कैब बुक करते हैं। कभी-कभी किसी न किसी वजह से लोगों की कैब ड्राइवर से बहस हो जाती है। अब इस बीच एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक महिला और कैब ड्राइवर के बीच बहस हो रही है। अगर कोई आगे सीट पर बैठता है, तो कैब ड्राइवर सीट बेल्ट लगाने के लिए कहता है।
Trending Videos
दरअसल, महिला यात्री को कैब ड्राइवर सीट बेल्ट लगाने के लिए कहता है। लेकिन उसे इतना बुरा लग जाता है कि उन्होंने लंबी बहस के बाद राइड ही छोड़ दी। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों का ध्यान खींच रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वीडियो शुरू होते ही दो महिलाएं कैब में आकर बैठती हैं। एक आगे और एक पीछे की सीट पर बैठ जाती हैं। इसके बाद ओटीपी मिलने के बाद कैब ड्राइवर आगे बैठी महिला से सीटबेल्ट बांधने के लिए कहता है। बस यहीं पर मामला बिगड़ जाता है।
The Cab Driver Politely Asked The Lady to put on the Seat Belt and she had a Meltdown at him speaking in Fluent English pic.twitter.com/dbHOm6781O
— Rosy (@rose_k01) January 21, 2026
Athos Salome: ईरान, वेनेजुएला और ट्रंप की जिद, क्या सच हो रही हैं जीवित नास्त्रेदमस की भविष्यवाणियां?
महिला यात्री गुस्सा हो जाती हैं। वो कहती हैं कि हां बांध लेंगे चलो। ड्राइवर कहता है कि चालान कट जाएगा। इस पर महिला कहती हैं कि हां, कर रहे हैं, दिखाओ मत कि तुम्हें अंग्रेजी आती है। इस पर आगे बैठी महिला पीछे वाली महिला से कहती है कि इसकी रिपोर्ट करो।
Athos Salome: ईरान, वेनेजुएला और ट्रंप की जिद, क्या सच हो रही हैं जीवित नास्त्रेदमस की भविष्यवाणियां?
वीडियो को देखने के बाद ज्यादातर लोग यात्रियों की गलती बता रही हैं। एक शख्स ने लिखा- इंग्लिश वाली बात पर बोला है कि लोग बढ़िया नौकरी करते हैं और पार्ट टाइम कैब चलाते हैं। उनका अंग्रेजी बोलना तो अच्छा लगता है। एक अन्य ने लिखा है कि अच्छा हुआ कोहनी छुई नहीं वरना और परेशानी होती।