सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   What is the truth about that nilhist penguin walking to the mountains science explained behind the meme

क्या है झुंड से अलग होकर पहाड़ों की ओर चलते पेंगुइन का सच? वैज्ञानिकों ने समझाया इस मीम के पीछे का विज्ञान

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: सोनिया चौहान Updated Sat, 24 Jan 2026 03:19 PM IST
विज्ञापन
सार

Viral Video: सोशन मीडिया पर बार-बार दिख रहे पेंगुइन का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एक पेंगुइन अपने साथी पेंगुइन के साथ खाना ढूंढने निकलता है। लेकिन वो अचानक रुक कर न तो बाकी पेंगुइनों के साथ समुद्र की ओर जाता है और न ही अपने घर की ओर वापस लौटता है। इसके बजाय वह बिल्कुल उल्टी दिशा में, पहाड़ों की ओर दौड़ने लगता है। 

What is the truth about that nilhist penguin walking to the mountains science explained behind the meme
पहाड़ों की ओर जाते हुए अकेले पेंगुइन का वीडियो - फोटो : Freepik, @flagster.in
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Penguin Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन एक से बढ़कर एक वीडियो देखने को मिलते हैं, जिन्हें देखकर कई बार हैरानी होती है, तो कई बार कुछ वीडियो हमें सोचने पर मजबूर कर देते हैं। अपने झुंड से दूर पहाड़ों की ओर जाते हुए एक अकेले पेंगुइन के छोटे से वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। इंटरनेट पर इसे 'निरहिस्ट पेंगुइन' भी कहा जा रहा है। तो चलिए जानते हैं क्या है मामला और अंटार्कटिक पेंगुइन समुद्र से इतनी दूर यहां क्या कर रहा है?

Trending Videos


वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक पेंगुइन अपने साथी पेंगुइन के साथ समुद्र की ओर जा रहा होता हैं, लेकिन तभी बीच में वो अचानक रुक जाता है। वह न तो बाकी पेंगुइनों के साथ समुद्र की ओर जाता है और न ही अपने घर की ओर वापस लौटता है। इसके बजाय वह बिल्कुल उल्टी दिशा में, पहाड़ों की ओर दौड़ने लगता है। जो कम से कम 70–80 किलोमीटर दूर हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन
 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Flagster (@flagster.in)


पहाड़ों की ओर दौड़ते पेंगुइन के इस वीडियो को देखकर आखिर में एक ही सवाल दिमाग में आता है- आखिर पेंगुइन ने ऐसा क्यों किया। वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @flagster.in नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। लाखों लोगों ने पेंगुइन के इस वीडियो को मीम के रूप में साझा भी किया है और इस पर हास्य से लेकर प्रतीकात्मक जीवन सबक तक के तरह-तरह के कमेंट्स भी कर रहे हैं। ऐसे में कई लोगों का कहना है कि, यह पेंगुइन भीड़ के पीछे चलने की बजाय अपनी अलग राह चुन रहा है। तो वहीं कई लोगों ने लिखा कि, यह वीडियो इंसानों को सिखाता है कि जिंदगी में वही करना चाहिए, जिससे दिल खुश हो। वहीं कुछ यूजर्स ने तो यह भी कहा- 'इस पेंगुइन ने अपने अंदर का इंसान खोज लिया'।

 

बता दे कि यह वीडियो वर्नर हर्ज़ोग की 2007 की डॉक्यूमेंट्री 'एनकाउंटर्स एट द एंड ऑफ द वर्ल्ड' से लिया गया है। इसमें एक एडेलि पेंगुइन की कहानी को दिखाया गया था, जो रहस्यमय तरीके से अपने सामान्य तटीय मार्ग से भटककर लगभग 70 किलोमीटर दूर स्थित बर्फीले पहाड़ों की एक श्रृंखला की ओर चला जाता है। जबकि अधिकांश पेंगुइन समुद्र और अपने घरों के पास ही रहते हैं। यह व्यवहार इस प्रजाति के लिए असामान्य है।

 

वैज्ञानिकों के अनुसार, एडेली पेंगुइन आमतौर पर समुद्र के पास अपने प्रजनन स्थलों और भोजन स्रोतों के आसपास ही रहते हैं। कभी-कभी ये भटक जाते हैं, लेकिन बंजर पहाड़ों की ओर जानबूझकर अपने तट से दूर यात्रा करना अत्यंत दुर्लभ है और सामान्य जीवन रक्षा व्यवहार का हिस्सा नहीं है। विज्ञान के पास इसके अपने स्पष्टीकरण हैं। जैसे कि, युवा या अनुभवहीन पक्षी परिचित रास्तों से भटक सकते हैं या फिर स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं सामान्य शारीरिक गतिविधियों के पैटर्न को बदल सकती हैं। कभी-कभी कुछ युवा पक्षी नए क्षेत्र का परीक्षण भी करते हैं। 

 

सोशल मीडिया पर एक मीम बन चुका पेंगुइन का यह वीडियो अकेलेपन, विद्रोह का प्रतीक बन रहा है। लेकिन वैज्ञानिकों के लिए, यह केवल व्यक्तिगत व्यवहारिक भिन्नता का एक उदाहरण है। अधिकांश वैज्ञानिक इस वीडियो को वैज्ञानिक दृष्टि से रोचक मानते हैं, लेकिन चिंताजनक नहीं। उनके अनुसार यह किसी नए व्यवहार पैटर्न या विकासवादी परिवर्तन का संकेत नहीं देता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed