सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   Python also get tickled if you dont believe So watch this video

Viral Video: शख्स के गुदगुदी करते ही हरकत में आया अजगर, वीडियो देख नहीं होगा अपनी आंखों पर यकीन

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: सोनिया चौहान Updated Fri, 23 Jan 2026 10:29 AM IST
विज्ञापन
सार

Viral Video: अजगर बिना जहर वाले सांप होते हैं, जो शिकार को जहरीले दांतों से मारने के बजाय कसकर उनका दम घोंट देते हैं और फिर निगल जाते हैं। वीडियो में एक शख्स 8 फीट लंबे अजगर को गुदगुदी करता नजर आता है और फिर जो नजारा देखने को मिलता है, वो और भी चौंका देने वाला होता है। जिसे देख लोगों के होश उड़ गए हैं। 

Python also get tickled if you dont believe So watch this video
अजगर को गुदगुदी करता शख्स - फोटो : @GoosebumpsClip
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Python Viral Video: आमतौर पर लोग सांप तो दूर, उसके नाम से ही घबरा जाते हैं। लेकिन इस वीडियो में जो नजारा दिख रहा है, वह बिल्कुल उल्टा है। इसमें एक शख्स 8 फीट लंबे अजगर को गुदगुदी करता नजर आता है और फिर जो होता है, वो और भी चौंका देने वाला होता है। बता दें कि अजगर बिना जहर वाले सांप होते हैं, जो शिकार को जहरीले दांतों से मारने के बजाय कसकर उनका दम घोंट देते हैं और फिर निगल जाते हैं। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

Trending Videos


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

वायरल वीडियो में एक शख्स 8 फीट लंबे अजगर को गुदगुदी करता नजर आता है। शख्स जैसे ही अजगर के शरीर पर गुदगुदी करता है, वो हिल जाता है। जिस तरह इंसानों को गुदगुदी करने पर वो हिल जाते हैं, ठीक उसी तरह अजगर के साथ भी हुआ। हैरानी की बात तो ये है कि शख्स इतने विशालकाय अजगर को देखकर थोड़ा भी नहीं डरा बल्कि वो उसके साथ खेलता हुआ नजर आया। 

विज्ञापन
विज्ञापन

Viral Video: लड़के को लेकर दो लड़कियों के बीच हुआ जबरदस्त क्लेश, लगातार जड़े थप्पड़ पे थप्पड़

इस बीच अजगर अपना मुंह लेकर उस शख्स के पास पहुंच जाता है, जिसके बाद वो उसका सिर भी सहलाने लगता है। ऐसे बेखौफ अंदाज में किसी अजगर के साथ खेलते आपने शायद ही किसी को देखा होगा। वैसे देखने से तो लग रहा है कि वो अजगर जरूर उसका पालतू होगा। 
 

वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस

होश उड़ा देने वाले अजगर के इस वीडियो को एक्स पर @GoosebumpsClip नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसमें पोस्ट के साथ लिखा गया कि, सोचिए, अपने शरीर का एक हिस्सा देखने के लिए आपको 8 फीट का सफर करना पड़े। वीडियो को अब तक 7 लाख 52 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि 4 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है। वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक शख्स ने लिखा- सांप कभी क्यूट नहीं हो सकते। दूसरे शख्स ने कहा- मुझे सांप बहुत पसंद हैं, वो बहुत सुंदर होते हैं। तो वहीं एक अन्य शख्स ने लिखा- सोचो अगर यह ब्लैक माम्बा जितना तेज होता तो हम तो मर ही जाते। 

इंडियन आर्मी की जुबान पर भी चढ़ा 'कृष का गाना', 26 जनवरी परेड रिहर्सल में कदमताल करते जवानों का वीडियो वायरल

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed