दादा-पोते की चप्पल और पत्थर से होती मजेदार लड़ाई का अंत देख नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी, वीडियो हुआ वायरल
Funny Video: दादा-पोते का रिश्ता निस्वार्थ प्यार, गहरी दोस्ती और अपार स्नेह से भरा होता है। वायरल वीडियो में एक दादा और पोते के बीच चप्पल और पत्थर से होती मजेदार लड़ाई देखने को मिलती है, जिसे देखकर आपके भी चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी।
विस्तार
Grandfather And Grandson Fun Fight Viral Video: दादा-पोते का रिश्ता दुनिया का सबसे प्यारा रिश्ता होता है। इसी को देख हमारे बुजुर्गों ने कहा है- मूल से अधिक ब्याज प्यारा होता है। यह रिश्ता निस्वार्थ प्यार, गहरी दोस्ती और अपार स्नेह से भरा होता है। अब इस वीडियो में ही देख लीजिए। जिसने लोगों का दिल जीत लिया है। वीडियो में एक दादा और पोते के बीच चप्पल और पत्थर से होती मजेदार लड़ाई देखने को मिल रही है।
Viral Video: शख्स के गुदगुदी करते ही हरकत में आया अजगर, वीडियो देख नहीं होगा अपनी आंखों पर यकीन
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक दादा और पोता आमने-सामने खड़े हैं। किसी बात को लेकर दादा अपने पोते पर गुस्सा हो गए हैं और हाथ में चप्पल लेकर उसे डराने की कोशिश करते नजर आते हैं, लेकिन पोता उनसे डरने के बजाय उनको ही मारने के लिए पप्थर उठा लेता है। हालांकि जब दादा उसे जोर से डांटते हैं और पत्थर फेंकने के लिए कहते हैं तो वो तुरंत ही बात मान जाता है और पत्थर को वहीं पर फेंक देता है।
जिदंगी के पहला दोस्त और आखिरी दोस्त के बीच युद्ध 😂 pic.twitter.com/3bTMtsrkuV— छपरा जिला 🇮🇳 (@ChapraZila) January 22, 2026
दादा और पोते के बीच होती इस मजेदार लड़ाई के वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @ChapraZila नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसके कैप्शन में लिखा है, जिदंगी का पहला दोस्त और आखिरी दोस्त के बीच युद्ध। वीडियो को अब तक एक लाख 25 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि सैकड़ों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है। तो वहीं वीडियो पर लोग जमकर प्रतिक्रिया दे रहे है। एक शख्स ने लिखा- ये एक ऐसा युद्ध है, जिसे मैं चाहकर भी नहीं कर सकता। एक अन्य शख्स ने कहा- जिंदगी का यह युद्ध सबसे प्यारा युद्ध है।