सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   While making reel a man fell from a moving bike while performing stunts video goes viral

Viral Video: रील के चक्कर में चलती बाइक पर स्टंट दिखाना लड़के को पड़ा भारी, देखें वीडियो

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: सोनिया चौहान Updated Sat, 24 Jan 2026 11:28 AM IST
विज्ञापन
सार

Viral Video: वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़का अपने दोस्तों के साथ सड़क पर बाइक चला रहा था। उसके साथ पीछे से कुछ और लड़के भी बाइक पर आ रहे थे। तभी लड़का चलती बाइक पर स्टंट दिखाने की कोशिश करता है, लेकिन अगले ही पल जो होता है, वो सीधे उसे जमीन पर ला देता है।

While making reel a man fell from a moving bike while performing stunts video goes viral
रील बनाने के चक्कर में चलती बाइक से स्टंट करता लड़का - फोटो : @mdtanveer87
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Trending Videos

Bike Stunt Video: आजकल सोशल मीडिया पर रील्स का ऐसा खुमार छाया हुआ है कि हर कोई कैमरा उठाकर अपने को ‘इन्फ्लुएंसर’ समझने लगा है। रील बनाना गलत नहीं, लेकिन दिक्कत तब होती है जब दिखावे और लाइक्स की होड़ में लोग अपनी जान को ही खतरे में डाल देते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़का रील बनाने के चक्कर में ऐसा स्टंट कर देता है, जो उसे अगले ही पल सीधे जमीन पर ला देता है।


स्टंट करने के दौरान कुछ लोग किसी भी हद तक चले जाते हैं, यहां तक कि लोग स्टंट करते वक्त अपनी जान की परवाह भी नहीं करते हैं। सोशल मीडिया पर अक्सर खतरनाक स्टंट के कई वीडियो वायरल होते रहते हैं, जो सोशल मीडिया पर यूजर्स को काफी पसंद भी आते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

दादा-पोते की चप्पल और पत्थर से होती मजेदार लड़ाई का अंत देख नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी, वीडियो हुआ वायरल

Viral Video: शख्स के गुदगुदी करते ही हरकत में आया अजगर, वीडियो देख नहीं होगा अपनी आंखों पर यकीन

वायरल वीडियो में कुछ दोस्त मौज-मस्ती करने के लिए रोड़ पर बाइक लेकर घूमते नजर आते हैं। इनमें सबसे आगे जो बंदा था, वो कुछ अलग करने की कोशिश करता है। पहले तो वो बाइक का हैंडल छोड़ देता है और फिर अपने दोनों पैरों को भी ऊपर उठा लेता है और एकदम सोने वाले अंदाज में बाइक चलाने लगता है, लेकिन उसे क्या पता था कि उसका ये स्टंट उसपर भारी पड़ने वाला है। कुछ ही सेकंड बाद उसका बैलेंस बिगड़ जाता है और बाइक से स्लिप करते हुए धड़ाम से नीचे गिर जाता है। 

 

रील बनाने के चक्कर में चलती बाइक से स्टंट करते लड़के के इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @mdtanveer87 नाम की आईडी से शेयर किया गया है। जिसके कैप्शन में लिखा है, रील्स बन गई भाई, अब जाकर चप्पल और दवा खरीद लेना। वीडियो को अब तक कई लोगों देख चुके हैं। तो वहीं लोग इस पर लगातार कमेंट कर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- ऐसे स्टंट मारेगा तो यही होगा इसके साथ। दूसरे यूजर ने लिखा- आज के समय में कुछ लोग फेमस होने के लिए अपनी जान को जोखिम में डाल रहे हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed