सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   delivery boy helps woman who order rat poison in midnight video goes viral

Video: महिला ने रात में मंगाई चूहे मारने की दवा, डिलीवरी बॉय को लगा खतरा और फिर जो हुआ जानकर करेंगे तारीफ

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: धर्मेंद्र सिंह Updated Sun, 11 Jan 2026 03:01 PM IST
विज्ञापन
सार

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक दिल छूने वाला वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें रात को एक महिला ने चूहे मारने की दवा मंगाई। इसके बाद डिलीवरी ब्वॉय ने कुछ ऐसा किया, जिसकी लोग तारीफ कर रहे हैं। 
 

delivery boy helps woman who order rat poison in midnight video goes viral
महिला ने रात में मंगाई चूहे मारने की दवा, डिलीवरी बॉय को लगा खतरा और फिर जो हुआ जानकर करेंगे तारीफ - फोटो : Instagram/dilli_rider_
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Viral Video: सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो वायरल होते हैं, जो लोगों के दिल को छू लेते हैं। इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो एक डिलीवरी बॉय का है, जिसकी एक समझदारी ने किसी जान बचा ली। यह पूरा मामला तमिलनाडु का है। यहां पर किसी ने रात में चूहे मारने की दवा के तीन पैकेट का ऑर्डर किए थे। लेकिन उसकी सूझबूझ ने एक परेशान महिला की जान बचा ली।

Trending Videos


ऑर्डर लेकर पहुंचे डिलीवरी बॉय को क्या दिखा?

जानकारी मुताबिक, डिलीवरी बॉय ने दिए गए पते पर ऑर्डर लेकर पहुंचा, लेकिन वहां पर उसे कुछ गड़बड़ लगा। दरवाजा खोलते समय ऑर्डर देने वाली महिला बेहद परेशान और रोती हुई दिखी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वायरल वीडियो में डिलीवरी बॉय को तमिल में यह कहते हुए सुना जा सकता है, कुल तीन चूहे मारने की दवा। मुझे नहीं पता कि उसने ये ऑर्डर करते समय क्या सोचा था। लेकिन उसे इतना रोते हुए देखकर मैं समझ गया कि कि उसे कोई समस्या थी जिसकी वजह से उसने ये ऑर्डर किया। लेकिन जब मैं ग्राहक के पास पहुंचा, तो मैं ये ऑर्डर ऐसे ही नहीं दे पाया। वह रोती ही जा रही थी।
विज्ञापन
विज्ञापन


डिलीवरी बॉय ने फिर क्या किया?

डिलीवरी बॉय ने रोती महिला की भावनात्मक स्थिति को समझकर ऑर्डर रद्द करने और मदद करने का फैसला किया। अपने मन की आवाज सुनकर, उसने ग्राहक को सांत्वना देने की कोशिश की और उसे याद दिलाया कि जीवन अनमोल है और मुश्किल समय भी बीत जाते हैं। 
 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by ✨...RDS...✨ (@dilli_rider_)




Baba Vanga: 2026 में होगा तीसरा विश्व युद्ध और तबाह हो जाएगा यूरोप, क्या सच हो रही बाबा वेंगा की ये भविष्यवाणी

क्या बताया महिला ने?

लेकिन महिला ने किसी भी तरह के बुरे इरादे से मना किया। फिर उसने उससे खुद को नुकसान न पहुंचाने का आग्रह किया। बिना सोचे-समझे, वह चूहे मारने की दवा अपने साथ वापस लेकर चला गया। उसकी समझदारी से एक जान बच गई और सोशल मीडिया पर लोग इसकी खूब सराहना कर रहे हैं। 

Somnath Temple: कब और किसने बनवाया था सोमनाथ मंदिर? जिसे महमूद गजनवी ने एक दो नहीं, बल्कि 17 बार लूटा

डिलीवरी बॉय ने और क्या कहा?

उसने बताया कि मैं महिला के पास गया और उससे कहा कि तुम्हें चाहे जो भी परेशानी हो, आत्महत्या मत करना और पूछा कि क्या तुमने आत्महत्या करने के इरादे से यह ऑर्डर दिया था? उसने जवाब दिया, नहीं भाई, ऐसा नहीं है। डिलीवरी बॉय ने कहा कि रात में चूहे मारने की दवा का ऑर्डर देना समझदारी भरा नहीं लगा था। फिर उसने मना किया और ऑर्डर रद्द कर दिया।

Zara Hatke: क्यों मैरी एन बीवन को मिला था दुनिया की सबसे बदसूरत महिला का खिताब? कहानी जानकर भावुक हो जाएंगे आप

डिलीवरी बॉय की हो रही तारीफ 

सोशल मीडिया पर लोग डिलीवरी बॉय की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक शख्स ने लिखा है कि आप जैसे लोगों के अस्तित्व के कारण ही दुनिया जीने लायक है। एक अन्य शख्स ने लिखा- आपकी सूझबूझ ने उसकी जान बचाई।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed