सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   Viral Video The waiter was serving food while wearing roller skates then he fell

Viral Video: स्केट शूज पहनकर खाना सर्व कर रहा था वेटर, फिर अचानक हुआ कुछ ऐसा, वीडियो देखकर उड़ जाएंगे होश

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: धर्मेंद्र सिंह Updated Sun, 11 Jan 2026 05:08 PM IST
विज्ञापन
सार

Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में रेस्टोरेंट के भीतर एक वेटर स्केट शूज पहनकर लोगों को खाना परोस रहा है। लेकिन इसी दौरान उसका पांव फिसलता है और खाना लेकर गिर जाता है। 
 

Viral Video The waiter was serving food while wearing roller skates then he fell
Terrace Restaurant - फोटो : freepik
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक वीडियो वायरल होते हैं। इस बीच एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है। इसने लोगों को हैरान कर दिया है। यह वीडियो किसी रेस्टोरेंट का है, जहां एक वेटर स्केट्स पहनकर लोगों को खाना परोस रहा है। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Trending Videos


क्यों वायरल हो रहा है वीडियो?

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि वेटर काले रंग का कपड़ा पहना हुआ है और काफी स्टाइल मार रहा है। स्टाइल के चक्कर में लोगों को स्केट्स पहनकर लोगों को खाना परोस रहा है। इसी दौरान कुछ ऐसा होता है, जिसने लोगों को हैरान कर दिया है और बुरा भी लग रहा है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


आखिर क्या होता है? 

वीडियो में आप देख सकते हैं कि वेटर ने हाथ एक बड़ा प्लेट रखा हुआ है, जिस पर पांच बड़ी कटोरियों में खाने कोई सामान रखा हुआ। वेटर स्केट्स पहनकर स्केटिंग करते हुए लोगों के टेबल पर खाना देने जा रहा है। 




Somnath Temple: हवा में तैरता था शिवलिंग और 8 करोड़ साल पुराना है मंदिर, क्या है सोमनाथ मंदिर का रहस्य?

कुछ दूर तक वह आराम से स्टाइल में चलता है, लेकिन अचानक उस पैर फिसल जाता है और असंतुलित होकर गिर जाता है। इससे उसकी खाने की कोटरियां भी नीचे गिरकर फूट जाती है। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर इस वीडियो को शेयर किया जा रहा है। एक्स पर nkram99 नाम के अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया गया है और कैप्शन लिखा है- स्केटिंग शूज पहनना जरूरी था आप ऐसे भी खाना दे सकते थे। अब हो गया न सब गड़बड़।

Baba Vanga: 2026 में होगा तीसरा विश्व युद्ध और तबाह हो जाएगा यूरोप, क्या सच हो रही बाबा वेंगा की ये भविष्यवाणी

लोगों की प्रतिक्रियाएं

एक शख्स ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है कि अब नौकरी ही ऐसी है भाई कि तों क्या कीजिए। एक अन्य ने लिखा है- शुक्र है सिर्फ खाना गिरा
किसी के ऊपर नहीं गिरा वरना कयामत होती। पुष्टि नहीं हो पाई है कि यह वीडियो कब और कहां का है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed