Baba Vanga Predictions 2026: दुनिया की प्रसिद्ध भविष्यवक्ता बाबा वेंगा ने साल 2026 को लेकर डरावनी भविष्यवाणियां की थीं। उन्होंने साल 2026 को युद्ध और विनाश का साल बताया था। इस समय दुनिया में अशांति फैली हुई है। अमेरिका का वेनेजुएला पर हमला और राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को पत्नी समेत गिरफ्तार करना, रूस-यूक्रेन युद्ध और और पश्चिम एशिया में बदलते हालात से संकेत मिल रहा है कि वैश्विक राजनीति किसी भी समय बड़ा मोड़ ले सकती है। ऐसे में बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों की चर्चा होने लगी है। उनकी कई भविष्यवाणियां सच साबित होती नजर आ रही हैं।
{"_id":"69636362a7317937be03bd70","slug":"baba-venga-predictions-2026-third-world-war-america-venezuela-war-donald-trump-iran-russia-2026-01-11","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Baba Vanga: 2026 में होगा तीसरा विश्व युद्ध और तबाह हो जाएगा यूरोप, क्या सच हो रही बाबा वेंगा की ये भविष्यवाणी","category":{"title":"Bizarre News","title_hn":"हटके खबर","slug":"bizarre-news"}}
Baba Vanga: 2026 में होगा तीसरा विश्व युद्ध और तबाह हो जाएगा यूरोप, क्या सच हो रही बाबा वेंगा की ये भविष्यवाणी
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: धर्मेंद्र सिंह
Updated Sun, 11 Jan 2026 02:16 PM IST
सार
Baba Vanga Predictions 2026: दुनिया में बढ़ते तनाव को देखकर बाबा वेंगा की भविष्यवाणी लोगों को डराने लगी है। उन्होंने अपनी भविष्यवाणी में दावा किया था कि 2026 में तीसरे विश्व युद्ध की शुरुआत होगी।
विज्ञापन
2026 में होगा तीसरा विश्व युद्ध और तबाह हो जाएगा यूरोप, क्या सच हो रही बाबा वेंगा की ये भविष्यवाणी
- फोटो : Adobe Stock
Trending Videos
2026 में होगा तीसरा विश्व युद्ध और तबाह हो जाएगा यूरोप, क्या सच हो रही बाबा वेंगा की ये भविष्यवाणी
- फोटो : Freepik
कौन-कौन से देश होंगे तबाह?
- युद्ध से विश्व का पश्चिमी हिस्सा सबसे ज्यादा प्रभावित होगा। उनके मुताबिक, इस युद्ध के कारण पूरी वैश्विक शक्ति उलट फेर हो सकती है और बड़े पैमाने पर विनाश, जान हानि का नुकसान होगा।
- विशेष तौर पर रूस-अमेरिका तनाव, अमेरिका का वेनेजुएला पर हमला, अमेरिका को ईरान को धमकी, चीन-ताइवान विवाद और यूरोप-एशिया के बदलते रिश्तों को देखते हुए लोगों के मन में भय है।
विज्ञापन
विज्ञापन
2026 में होगा तीसरा विश्व युद्ध और तबाह हो जाएगा यूरोप, क्या सच हो रही बाबा वेंगा की ये भविष्यवाणी
- फोटो : Freepik
कब होगी युद्ध की शुरुआत?
- भविष्यवाणी को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह युद्ध मार्च-अप्रैल 2026 में चीन और ताइवान के बीच तनाव से शुरू हो सकता है।
- इस युद्ध में रूस और अमेरिका जैसे शक्तिशाली देश सीधे आमने-सामने आ सकते हैं।
Somnath Temple: कब और किसने बनवाया था सोमनाथ मंदिर? जिसे महमूद गजनवी ने एक दो नहीं, बल्कि 17 बार लूटा
2026 में होगा तीसरा विश्व युद्ध और तबाह हो जाएगा यूरोप, क्या सच हो रही बाबा वेंगा की ये भविष्यवाणी
- फोटो : Freepik
क्यों डर रही है दुनिया?
- इस युद्ध का सबसे बड़ा नुकसान यूरोप को होगा, जो तबाही के बाद बंजर भूमि में बदल सकता है, जबकि रूस एक बड़ी वैश्विक शक्ति के रूप में उभर सकता है
- दुनिया पहले से ही कई संघर्षों और राजनीतिक टकरावों से घिरी हुई है, तो बाबा वेंगा की इन भविष्यवाणियों को मौजूदा हालात से जोड़कर देखा जा रहा है।
Hanging Coffins: क्या है पहाड़ों पर लटकते ताबूतों में रखे शवों का रहस्य? वैज्ञानिकों ने सदियों बाद किया खुलासा
विज्ञापन
2026 में होगा तीसरा विश्व युद्ध और तबाह हो जाएगा यूरोप, क्या सच हो रही बाबा वेंगा की ये भविष्यवाणी
- फोटो : Freepik
बाबा वेंगा की कौन सी भविष्यवाणियां हुई हैं सच?
- बाबा वेंगा ने सोवियत संघ के विघटन, अमेरिका में आतंकी संगठन अलकायदा के 9/11 हमले समेत कई भविष्यवाणियां की थीं, जो बिल्कुल सच साबित हुई हैं