Viral Video: मरीज की लात पड़ते ही डॉक्टर बौखलाया, फिर लेटे पेशेंट को बेरहमी से पीटा, वायरल वीडियो ने छेड़ी बहस
Viral Video: सोशल मीडिया पर डॉक्टर और मरीज के बीच भयानक लड़ाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें मरीज को डॉक्टर बुरी तरह पीट रहा है। इसके बाद अब अस्पताल प्रशासन ने जांच के लिए कमेटी गठित कर दी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
विस्तार
Viral Video: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में स्थित इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (IGMC) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें डॉक्टर और मरीज के बीच भयानक लड़ाई देखने मिल रही है। स्टॉफ से घिरा डॉक्टर अकेले बेड पर लेटे मरीज को बुरी तरह पीट रहा है। वीडियो की शुरुआत में मरीज बचाव में डॉक्टर को लात मार देता है।
इसके बाद डॉक्टर अपना आपा खो बैठता है और मरीज पर पूरी तरह टूट पड़ता है। ऐसा लग रहा है डॉक्टर किसी फिल्म का हीरो और मरीज गुंडा हो। इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। वीडियो बनाने वाला मारपीट कर रहे डॉक्टर को रिकॉर्ड करते हुए बोल रहा है कि ये देखो ये मरीज है और डॉक्टर इनके साथ बदतमीजी कर रहे हैं।
इस बीच शख्स को भी वीडियो बनाने से रोका जाता है और आगे क्या होता है यह दिखाई देता है। लेकिन वायरल वीडियो की शुरुआत में डॉक्टर मरीज के हाथ में मौजूद रॉड छीन रहा होता है और इसी चक्कर में वह उसे पहले एक तमांचा मारता है।
इसके बाद मरीज भी डॉक्टर पर लात से हमला करता है और फिर डॉक्टर किसी तरह बचते-बचाते मरीज के मुंह के पास पहुंच जाता है और मरीज को कई थप्पड़ जड़ देता है। वायरल वीडियो को एक्स पर @I_love_himachal नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। कैप्शन लिखा है, हिमाचल के सबसे बड़े अस्पताल में चौंकाने वाली घटना!
SHOCKING INCIDENT AT HIMACHAL'S BIGGEST HOSPITAL! 😱
— The Modern Himachal (@I_love_himachal) December 22, 2025
Reports claim Arjun Panwar, a teacher from Kupvi (Shimla) working at the famous Aspire Institute Shimla, went to IGMC this morning for an endoscopy.
He was told to rest on a bed post-procedure... but another doctor said NO!… pic.twitter.com/syWMlQega7
Viral Video: बहन की शादी में भिखारियों को बनाया चीफ गेस्ट, भाई की अनोखी सोच ने सबको चौंका दिया
वीडियो वायरल होने और परिजनों के हंगामे के बाद अस्पताल प्रशासन ने जांच के लिए कमेटी गठित कर दी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी है। उधर, सरकार ने अस्पताल प्रशासन की रिपोर्ट के बाद आरोपी चिकित्सक को सस्पेंड कर दिया है।
जांच के लिए हाई पावर कमेटी भी बनाई
आरोपी को मेडिकल एजुकेशन के मुख्यालय में रिपोर्ट करने को कहा है। साथ ही सीएम के आदेशों पर जांच के लिए हाई पावर कमेटी भी बनाई गई है। सोमवार को दोपहर 12:00 बजे शिमला जिले के कुपवी के मशोत गांव के अर्जुन का आईजीएमसी में ब्रोंकोस्कोपी टेस्ट किया गया। डॉक्टर ने बेड पर आराम करने के लिए कहा। मरीज के मुताबिक उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। इसी दौरान सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर डॉ. राघव नरोला वहां पहुंचा और टेस्ट से संबंधित पूछताछ की।
Video: जंगल से निकल मंदिर की सीढ़ियों पर पहुंच गया शेर, डरकर भागने लगे श्रद्धालु, वीडियो देखकर कांप जाएगी रूह
मरीज ने लगाए ये आरोप
अर्जुन का आरोप है कि चिकित्सक ने उनके साथ तू तड़ाक में बात की। जब विरोध किया, तो वह उन पर टूट पड़ा और मुंह पर घूंसे मारने शुरू कर दिए। मरीज के भाई रमेश कुमार और अन्य परिजनों ने अस्पताल परिसर में हंगामा किया और आरोपी की बर्खास्तगी व सामने लाकर माफी मंगवाने की मांग की। साथ ही मारपीट के समय एक अन्य डॉक्टर पर मरीज की टांगें पकड़ने का भी आरोप लगाया। माहौल बिगड़ता देखकर अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक किसी तरह से परिजनों को आईजीएमसी प्राचार्य के रूम में लेकर गए। यहां प्रशासन के साथ बंद कमरे में पूरे मामले को लेकर बातचीत हुई। उधर, एसएसपी संजीव गांधी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
डॉक्टर ने कहा
मरीज ने पहले की बदतमीजी उधर, आरोपी डॉक्टर ने कहा कि मरीज ने पहले उसके साथ बदतमीजी की, फिर मैं आपा खो बैठा। इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहूंगा।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
एक शख्स ने लिखा है, लोगों के आक्रोश की उम्मीद करने से पहले पूरा वीडियो शेयर करें। एक अन्य ने लिखा है सर्किट डॉक्टर बन जाए तो यही होता है। कई लोगों का कहना है कि अधूरे वीडियो का प्रसार हानिकारक है! एक और ने लिखा है कि मुझे लगता है कि उन्होंने अखाड़े से एमबीबीएस किया है।