Viral Video: स्कूल के पहले दिन पापा ने बेटी को बैंड-बाजे के साथ पहुंचाया, लोग बोले- हम तो मार खाकर जाते थे
Viral Video: इसी बीच सोशल मीडिया पर एक अलग ही नजारा देखने को मिल रहा है, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक पिता अपनी बेटी को उसके स्कूल के पहले दिन अनोखे अंदाज में छोड़ने जाता दिख रहा है।


विस्तार
हर बच्चे की जिंदगी में स्कूल का पहला दिन बहुत खास होता है क्योंकि इसी दिन से उसके जीवन में नए अनुभव और सीख की शुरुआत होती है। इसी दिन से उसके उज्जवल भविष्य की नींव पड़ती है क्योंकि शिक्षा से ही इंसान आगे बढ़ सकता है। लेकिन घर के सुरक्षित और सुकून भरे माहौल से निकलकर ऐसे स्थान पर जाना, जहां कुछ घंटों तक मां का चेहरा भी नहीं दिखेगा, छोटे बच्चों के लिए बिल्कुल आसान नहीं होता। इसलिए अकसर देखा जाता है कि स्कूल के शुरुआती दिनों में बच्चे जाने से मना करते हैं, रोते हैं और माता-पिता को उन्हें मनाकर स्कूल छोड़ना पड़ता है। तो आज की इस खबर में हम आपको एक ऐसे वीडियो के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने सबका ध्यान खींचा है क्योंकि माता-पिता ने बच्चे के स्कूल का पहला दिन बहुत ही खास बनाया है। तो आइए जानते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इसी बीच सोशल मीडिया पर एक अलग ही नजारा देखने को मिल रहा है, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक पिता अपनी बेटी को उसके स्कूल के पहले दिन अनोखे अंदाज में छोड़ने जाता दिख रहा है। वीडियो में साफ नजर आता है कि पिता ने अपनी बच्ची को उसकी फेवरेट साइकिल पर बिठाया और उसके साथ बैंड-बाजा लेकर स्कूल तक पहुंचे। स्कूल के गेट पर पहुंचते ही बैंड-बाजे की धुन बजने लगी और माहौल बेहद खास हो गया। इस दौरान स्कूल के दरवाजे पर कुछ टीचर्स भी खड़ी दिखाई दीं, जो बच्ची को रिसीव करने के लिए इंतजार कर रही थीं।
View this post on Instagram
इंटरनेट पर लोग तेजी से कर रहे हैं शेयर
हालांकि वीडियो में यह जानकारी नहीं दी गई है कि यह किस जगह की घटना है। मगर वीडियो पर दिख रहे टेक्स्ट में बताया गया है कि बच्ची के स्कूल के पहले दिन उसके पिता ने बैंड-बाजे के साथ उसे स्कूल छोड़कर इस पल को यादगार बना दिया। यह वीडियो इंस्टाग्राम पर 'ghantaa' नामक अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा गया- "भाई ने नया ट्रेंड शुरू कर दिया।" खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 14 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और लोगों ने इस पर ढेरों कमेंट भी किए हैं।
वीडियो पर यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट
एक यूजर ने कमेंट किया,"ऐसे पिता को सलाम।" वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, "हर लड़की को ऐसा ही पिता मिलना चाहिए।" कई यूजर्स ने मजेदार अंदाज में भी प्रतिक्रिया दी। एक ने लिखा, "क्या बाप बनेगा रे तू।" दूसरे यूजर ने मजाक में लिखा "हमें तो मार-मारकर स्कूल भेजा जाता था।" तीसरे ने लिखा, "मेरे टाइम पर तो पापा खुद बजाते थे।" वहीं एक और यूजर ने पूछा, "भाई, ये कौन सा नया रिवाज शुरू कर दिया?"