{"_id":"68663cbf1b576748eb0ca3c4","slug":"intern-s-quirky-idea-lets-entire-office-log-off-at-3-pm-on-monday-internet-says-corporate-majdoor-dream-true-2025-07-03","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Viral News: इंटर्न ने किया कुछ ऐसा, तीन बजे ही पूरा ऑफिस हो गया खाली, लोग बोले- कॉर्पोरेट मजदूर का सपना हुआ सच","category":{"title":"Bizarre News","title_hn":"हटके खबर","slug":"bizarre-news"}}
Viral News: इंटर्न ने किया कुछ ऐसा, तीन बजे ही पूरा ऑफिस हो गया खाली, लोग बोले- कॉर्पोरेट मजदूर का सपना हुआ सच
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: धर्मेंद्र सिंह
Updated Thu, 03 Jul 2025 07:47 PM IST
विज्ञापन
सार
Viral News: दिल्ली की एक महिला ने हाल ही में लिंक्डइन पर अपने दफ्तर में घटी एक घटना को साझा किया है। उन्होंने इस पोस्ट में बताया है कि कैसे एक इंटर्न ने सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार को पूरे कार्यालय के लिए एक यादगार पल में बदल दिया।

इंटर्न ने किया कुछ ऐसा, तीन बजे ही पूरा ऑफिस हो गया खाली
- फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन
विस्तार
Viral News: सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर हर दिन कई तरह की खबरें पर पढ़ने को मिलती हैं। कई लोगों अपने साथ घर या दफ्तर हुई घटनाओं को सोशल मीडिया पर लोगों के साथ शेयर करते हैं। अब एक ऐसी ही खबर सामने आई है, जिसके बाद लोगों के बीच एक बहस छिड़ गई है।

Trending Videos
दिल्ली की एक महिला ने हाल ही में लिंक्डइन पर अपने दफ्तर में घटी एक घटना को साझा किया है। उन्होंने इस पोस्ट में बताया है कि कैसे एक इंटर्न ने सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार को पूरे कार्यालय के लिए एक यादगार पल में बदल दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
अल्बिया सिद्दीकी नाम की महिला ने बताया है कि महीने की शुरुआत में 'टॉपिकल कैलेंडर' लगाते समय एक इंटर्न ने उसमें 'लीव द ऑफिस अर्ली डे' (ऑफिस से जल्दी निकलना है दिवस) जोड़ दिया। इसके बाद किसी ने कहा कि क्या हमें ऐसा करना चाहिए। महिला के मुताबिक, कई बार सोचने के बाद उसने यह प्रस्ताव कंपनी के फाउंडर के सामने रखा।
Zara Hatke: दुनिया की सबसे अनोखी मछली, गिरगिट की तरह बदलती है रंग, कोबरा से भी ज्यादा है जहरीली
Viral Video: स्कूल के पहले दिन पापा ने बेटी को बैंड-बाजे के साथ पहुंचाया, लोग बोले- हम तो मार खाकर जाते थे
उन्होंने आगे बताया कि एक घंटे बाद एचआर ने जवाब दिया कि सभी लोग तीन बजे दफ्तर से जा सकते हैं। इसके बाद मीटिंग रद्द हो गईं और 3 बजकर एक मिनट तक पूरी डेस्क खाली हो गई। उन्होंने कहा कि इंटर्न के कारण यह दिन साल का सबसे अच्छा सोमवार बन गया।
Viral Video: शख्स ने खूब मजे से खाया मेंढक, मरकर भी जीव ने लिया ऐसा बदला, देखने वालों की फटी रह गई आंखें
लिंक्डइन पर इस पोस्ट को करीब 6 हजार लोगों ने लाइक किया है, तो 100 से ज्यादा लोगों ने प्रतिक्रिया दी है। एक शख्स ने लिखा है, आपको यहां पर इंटर्न को टैग करना चाहिए था। एक अन्य यूजर ने लिखा है कि कॉर्पोरेट मजदूर का सपना सच हुआ।