{"_id":"68c8e7b7c732acb359053fe7","slug":"the-ropeway-suddenly-broke-the-lives-of-the-passengers-were-saved-video-goes-viral-on-internet-2025-09-16","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Viral Video: कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही, अचानक से टूटा रोपवे, बच गई यात्रियों की जान, वीडियो हुआ वायरल","category":{"title":"Bizarre News","title_hn":"हटके खबर","slug":"bizarre-news"}}
Viral Video: कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही, अचानक से टूटा रोपवे, बच गई यात्रियों की जान, वीडियो हुआ वायरल
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Tue, 16 Sep 2025 09:59 AM IST
विज्ञापन
सार
Viral Video: वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि रोपवे स्टेशन पर कुछ यात्री अपनी सीट पर बैठने की तैयारी कर रहे हैं। एक कर्मचारी भी मौजूद है, जो यात्रियों का टिकट चेक कर रहा है और यह सुनिश्चित कर रहा है कि सब कुछ नियमों के मुताबिक हो।

अचानक से टूटा रोपवे
- फोटो : इंस्टाग्राम
विज्ञापन
विस्तार
सोशल मीडिया पर आए दिन तरह-तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं। कभी कोई मज़ेदार वीडियो लोगों का ध्यान खींच लेता है तो कभी किसी डरावनी या चौंकाने वाली घटना का वीडियो चर्चा का विषय बन जाता है। हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने देखने वालों की धड़कनें बढ़ा दीं। इस वीडियो में एक रोपवे सेंटर नजर आता है, जहां लोग रोपवे की सवारी करने के लिए तैयार बैठे हैं। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

Trending Videos
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि रोपवे स्टेशन पर कुछ यात्री अपनी सीट पर बैठने की तैयारी कर रहे हैं। एक कर्मचारी भी मौजूद है, जो यात्रियों का टिकट चेक कर रहा है और यह सुनिश्चित कर रहा है कि सब कुछ नियमों के मुताबिक हो। माहौल बिलकुल सामान्य लगता है, लेकिन तभी अचानक एक बड़ा हादसा होते-होते बच जाता है। रोपवे की मशीन अचानक टूट जाती है और पूरा दृश्य देखते ही देखते खतरनाक हो जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अचानक से टूट गई रोपवे
इस वीडियो को जिसने भी देखा, उसका दिल दहल गया क्योंकि रोपवे में बैठे लोगों की जान पर खतरा मंडरा रहा था। रोपवे की मशीन टूटने के बाद ऐसा लग रहा था कि कहीं यह बड़ी दुर्घटना में न बदल जाए। लेकिन राहत की बात यह रही कि सभी यात्री समय रहते सुरक्षित बच गए। किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई। यही वजह है कि लोग इस घटना को ‘चमत्कार’ की तरह देख रहे हैं। वीडियो में साफ दिखाई देता है कि जैसे ही मशीन टूटी, वहां मौजूद लोग घबरा गए और शोर मचाने लगे। यात्रियों को तुरंत वहां से सुरक्षित निकाल लिया गया। हालांकि, अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि यह वीडियो किस जगह का है। सोशल मीडिया पर इसे अलग-अलग जगह से जोड़ा जा रहा है, लेकिन कोई आधिकारिक पुष्टि सामने नहीं आई है।
यात्रियों की जान को लेकर बना खतरा
इस तरह के वीडियो अक्सर कई सवाल भी खड़े कर देते हैं। सबसे बड़ा सवाल सुरक्षा को लेकर होता है। लोग सोचने लगते हैं कि अगर रोपवे जैसी व्यवस्था में भी लापरवाही हो जाए तो यात्रियों की जान पर कितना बड़ा खतरा हो सकता है। रोपवे वैसे तो पहाड़ी इलाकों और पर्यटन स्थलों पर लोगों के लिए काफी सुविधाजनक साधन माना जाता है, लेकिन यह तभी सुरक्षित होता है जब उसकी मशीनें और उपकरण समय-समय पर जांचे जाएं।
वीडियो पर लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रियाएं
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद कई लोग नाराजगी भी जता रहे हैं। उनका कहना है कि यात्रियों की सुरक्षा को हल्के में लेना बहुत बड़ी गलती है। वहीं, कुछ लोग भगवान का शुक्रिया अदा कर रहे हैं कि समय रहते सभी लोग सुरक्षित निकल आए। इस घटना ने यह साबित कर दिया कि छोटी सी तकनीकी खराबी भी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है।