{"_id":"68c8eb9884b3800d440145a7","slug":"when-he-got-full-while-eating-food-at-a-wedding-he-kept-a-chicken-leg-piece-in-his-purse-video-goes-viral-2025-09-16","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Viral Video: शादी में खाना खाते वक्त भर गया पेट तो चिकन लेग पीस पर्स में रखा, ये कारनामा देख लोग हुए हैरान","category":{"title":"Bizarre News","title_hn":"हटके खबर","slug":"bizarre-news"}}
Viral Video: शादी में खाना खाते वक्त भर गया पेट तो चिकन लेग पीस पर्स में रखा, ये कारनामा देख लोग हुए हैरान
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Tue, 16 Sep 2025 10:30 AM IST
विज्ञापन
सार
Viral Video: वीडियो को देखकर ऐसा लगता है कि महिला खाना पूरा नहीं खा पाई थी और उसे बर्बाद करना भी नहीं चाहती थी। इसलिए उसने चालाकी से चिकन का टुकड़ा घर ले जाने का तरीका निकाल लिया।

पर्स में चिकन लेग पीस रखती दिखी महिला
- फोटो : एक्स@MDaejazAlam1
विज्ञापन
विस्तार
शादी-ब्याह के मौके पर अक्सर कई मजेदार और अनोखे किस्से सामने आ जाते हैं। सोशल मीडिया पर इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हंसी रोक नहीं पा रहे। यह वीडियो एक महिला गेस्ट का है, जो शादी में खाना खाते समय अचानक कुछ ऐसा कर बैठती है कि देखने वाले दंग रह जाते हैं। दरअसल, महिला ने अपनी प्लेट से चिकन का एक टुकड़ा उठाया और उसे टिशू पेपर में लपेटकर अपने पर्स में रख लिया। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

Trending Videos
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो को देखकर ऐसा लगता है कि महिला खाना पूरा नहीं खा पाई थी और उसे बर्बाद करना भी नहीं चाहती थी। इसलिए उसने चालाकी से चिकन का टुकड़ा घर ले जाने का तरीका निकाल लिया। यह छोटा सा मजेदार क्लिप एजाज कौसर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है। देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया और अब तक इसे 82 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
अब पता चला पापा के परियां अपने साथ हमेशा पर्स लेकर क्यों चलती है,विडियो देखें मज़ा आ जाएगा। pic.twitter.com/SX7AYyBipP
— aejaz kousar (@MDaejazAlam1) September 15, 2025
चिकन लेग पीस पर्स में रखती दिखी महिला
वीडियो में साफ दिखाई देता है कि महिला अपने सामने मेज पर रखी प्लेट से चिकन लेग पीस उठाती है। इसके बाद वह चारों ओर देखती है और बड़े आराम से उस टुकड़े को टिशू में लपेट लेती है। इतना ही नहीं, वह उसे अपने पर्स में बड़ी सफाई से रख भी लेती है, ताकि किसी को पता न चल सके। लेकिन कैमरे में ये पूरा मजेदार दृश्य कैद हो गया और अब यही वीडियो इंटरनेट पर लोगों का मनोरंजन कर रहा है।
वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, सोशल मीडिया यूजर्स ने महिला के इस कारनामे पर ढेर सारे मजेदार कमेंट्स करना शुरू कर दिया। कुछ लोग उसकी चालाकी देखकर हंसी से लोटपोट हो गए, तो कुछ लोगों ने इसे देसी अंदाज कहा। एक यूजर ने लिखा, "अब समझ आया, ज्यादातर पर्स का इस्तेमाल आखिर कहां होता है।" वहीं, दूसरे ने मजाक उड़ाते हुए कहा, "पापा की परियों का पर्स तो किसी खजाने से कम नहीं होता। उसमें टॉफी से लेकर जादू तक सब कुछ छुपा होता है।" कुछ लोग इस वीडियो को देखकर इसे ‘नो वेस्टेज पॉलिसी’ का नाम देने लगे। उनका कहना था कि महिला ने कम से कम खाना बर्बाद तो नहीं किया, चाहे उसने तरीका थोड़ा अजीब ही क्यों न अपनाया हो। वहीं कई लोग इसे बेहद रिलेटेबल बताते हुए हंसी नहीं रोक पाए क्योंकि भारतीय शादियों में अक्सर ऐसे छोटे-छोटे मजेदार पल देखने को मिल जाते हैं।