सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   When he got full while eating food at a wedding he kept a chicken leg piece in his purse Video goes Viral

Viral Video: शादी में खाना खाते वक्त भर गया पेट तो चिकन लेग पीस पर्स में रखा, ये कारनामा देख लोग हुए हैरान

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Tue, 16 Sep 2025 10:30 AM IST
विज्ञापन
सार

Viral Video: वीडियो को देखकर ऐसा लगता है कि महिला खाना पूरा नहीं खा पाई थी और उसे बर्बाद करना भी नहीं चाहती थी। इसलिए उसने चालाकी से चिकन का टुकड़ा घर ले जाने का तरीका निकाल लिया।

When he got full while eating food at a wedding he kept a chicken leg piece in his purse Video goes Viral
पर्स में चिकन लेग पीस रखती दिखी महिला - फोटो : एक्स@MDaejazAlam1
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

शादी-ब्याह के मौके पर अक्सर कई मजेदार और अनोखे किस्से सामने आ जाते हैं। सोशल मीडिया पर इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हंसी रोक नहीं पा रहे। यह वीडियो एक महिला गेस्ट का है, जो शादी में खाना खाते समय अचानक कुछ ऐसा कर बैठती है कि देखने वाले दंग रह जाते हैं। दरअसल, महिला ने अपनी प्लेट से चिकन का एक टुकड़ा उठाया और उसे टिशू पेपर में लपेटकर अपने पर्स में रख लिया। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

loader
Trending Videos


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो को देखकर ऐसा लगता है कि महिला खाना पूरा नहीं खा पाई थी और उसे बर्बाद करना भी नहीं चाहती थी। इसलिए उसने चालाकी से चिकन का टुकड़ा घर ले जाने का तरीका निकाल लिया। यह छोटा सा मजेदार क्लिप एजाज कौसर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है। देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया और अब तक इसे 82 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन




चिकन लेग पीस पर्स में रखती दिखी महिला
वीडियो में साफ दिखाई देता है कि महिला अपने सामने मेज पर रखी प्लेट से चिकन लेग पीस उठाती है। इसके बाद वह चारों ओर देखती है और बड़े आराम से उस टुकड़े को टिशू में लपेट लेती है। इतना ही नहीं, वह उसे अपने पर्स में बड़ी सफाई से रख भी लेती है, ताकि किसी को पता न चल सके। लेकिन कैमरे में ये पूरा मजेदार दृश्य कैद हो गया और अब यही वीडियो इंटरनेट पर लोगों का मनोरंजन कर रहा है।

वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, सोशल मीडिया यूजर्स ने महिला के इस कारनामे पर ढेर सारे मजेदार कमेंट्स करना शुरू कर दिया। कुछ लोग उसकी चालाकी देखकर हंसी से लोटपोट हो गए, तो कुछ लोगों ने इसे देसी अंदाज कहा। एक यूजर ने लिखा, "अब समझ आया, ज्यादातर पर्स का इस्तेमाल आखिर कहां होता है।" वहीं, दूसरे ने मजाक उड़ाते हुए कहा, "पापा की परियों का पर्स तो किसी खजाने से कम नहीं होता। उसमें टॉफी से लेकर जादू तक सब कुछ छुपा होता है।" कुछ लोग इस वीडियो को देखकर इसे ‘नो वेस्टेज पॉलिसी’ का नाम देने लगे। उनका कहना था कि महिला ने कम से कम खाना बर्बाद तो नहीं किया, चाहे उसने तरीका थोड़ा अजीब ही क्यों न अपनाया हो। वहीं कई लोग इसे बेहद रिलेटेबल बताते हुए हंसी नहीं रोक पाए क्योंकि भारतीय शादियों में अक्सर ऐसे छोटे-छोटे मजेदार पल देखने को मिल जाते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed