सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   Cloudburst causes flood in Dehradun man climbs electric pole to save his life Video goes Viral on Internet

Viral Video: बादल फटने की वजह से देहरादून में आया सैलाब, जान बचाने के लिए बिजली के खंभे पर चढ़ गया शख्स

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Tue, 16 Sep 2025 01:46 PM IST
विज्ञापन
सार

Viral Video: सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं जिनमें पहाड़ों पर मची तबाही साफ दिखाई देती है। इनमें से ताजा वीडियो उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से सामने आया है। यह वीडियो सहस्त्रधारा इलाके का है, जहां बादल फटने की घटना हुई।

Cloudburst causes flood in Dehradun man climbs electric pole to save his life Video goes Viral on Internet
बिजली के खंभे पर चढ़ा शख्स - फोटो : एक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

उत्तराखंड और खासकर पहाड़ी राज्यों का हाल इस समय बेहद खराब है। पिछले कई हफ्तों से लगातार हो रही तेज बारिश और बादल फटने की घटनाओं ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। लगभग हर दिन कहीं न कहीं से बाढ़, लैंडस्लाइड और तबाही की खबरें आ रही हैं। हालात ऐसे हो गए हैं कि जो भी वहां की तस्वीरें और वीडियो देखता है, उसके मन में प्रभावित लोगों के लिए चिंता और दुआएं ही निकलती हैं। तो आज की इस खबर में हम आपको एक ऐसे ही खौफनाक वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

loader
Trending Videos


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं जिनमें पहाड़ों पर मची तबाही साफ दिखाई देती है। इनमें से ताजा वीडियो उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से सामने आया है। यह वीडियो प्रेमनगर ठाकुरपुर का है, जहां बादल फटने की घटना हुई। इस घटना के बाद वहां का नजारा इतना खतरनाक हो गया कि लोग डर गए। पानी का बहाव इतना तेज था कि एक शख्स खुद को बचाने के लिए बिजली के खंभे पर चढ़ गया।
विज्ञापन
विज्ञापन


सैलाब आने पर बिजली के खंबे पर चढ़ गया शख्स
वीडियो में साफ दिख रहा है कि किसी जगह पर अचानक पानी का तेज सैलाब आ गया। शायद बादल फटने या तेज बारिश की वजह से यह स्थिति बनी। इस बीच वहां मौजूद एक आदमी पानी के बीच फंस गया। उसे समझ नहीं आया कि किस तरफ जाए और कैसे बचे। ऐसे में उसने पास ही खड़े एक खंभे को पकड़कर उस पर चढ़ना ही बेहतर समझा। पानी का बहाव इतना ज्यादा था कि खंभे का निचला हिस्सा भी डूब चुका था। लेकिन शख्स ने हिम्मत दिखाते हुए उसी पर चढ़कर खुद को बचाने की कोशिश की। यह सीन देख किसी का भी दिल दहल सकता है।

देहरादून की बारिश में हालत हुई खराब
देहरादून ही नहीं बल्कि उत्तराखंड के कई हिस्सों में हालात बिगड़े हुए हैं। पिछले 24 घंटों में लगातार हुई भारी बारिश से कई जगहों पर सड़कें टूट गईं मकान और दुकानें क्षतिग्रस्त हो गए। सबसे बड़ी दिक्कत यातायात को लेकर हुई। देहरादून-हरिद्वार नेशनल हाईवे पर एक पुल का हिस्सा टूटकर बह गया। यह हादसा फन वैली और उत्तराखंड डेंटल कॉलेज के पास हुआ। पुल टूटने के बाद हाईवे पर आवाजाही पूरी तरह बाधित हो गई और लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

हालत हो गया है गंभीर
इतना ही नहीं देहरादून का प्रसिद्ध धार्मिक स्थल टपकेश्वर महादेव मंदिर भी इस बारिश से बुरी तरह प्रभावित हुआ। मंदिर पूरी तरह से पानी में डूब गया है। इससे श्रद्धालुओं को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। कुल मिलाकर उत्तराखंड में इस वक्त हालात बेहद गंभीर बने हुए हैं। पहाड़ी इलाकों में लगातार बारिश और बादल फटने की घटनाओं ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। सड़कें टूटी हुई हैं कई घर-दुकानें तबाह हो चुकी हैं और लोग डर के साये में जी रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो सिर्फ वहां की मुश्किलों की एक झलक भर हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed