Viral Video: हॉस्टल के टॉयलेट की जैसे ही उठाई सीट, फन फैलाकर बैठा था जहरीला कोबरा, फिर आगे जो हुआ...
Viral Video: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही डरावना वीडियो वायरल हुआ है, जिसने लोगों को हैरान कर दिया। यह मामला राजस्थान के कोटा का है। यहां जेके लोन हॉस्पिटल के रेजिडेंट डॉक्टरों के हॉस्टल में अचानक एक जहरीला कोबरा सांप निकल आया।

विस्तार
बरसात का मौसम भले ही खत्म हो गया हो, लेकिन सांपों का आतंक अभी भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। खासकर गांव और कस्बों में लोग अक्सर इस समस्या से जूझते रहते हैं। पहले तक यह खबरें आती थीं कि जंगलों से भटककर सांप लोगों के घरों में घुस जाते हैं। लेकिन अब तो हालात ऐसे हो गए हैं कि सांप नालियों और गटर से होते हुए सीधे घरों के बाथरूम और टॉयलेट तक पहुंचने लगे हैं। यह सोचकर ही किसी की भी हालत खराब हो सकती है कि अचानक टॉयलेट से कोई जहरीला सांप बाहर निकल आए। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही डरावना वीडियो वायरल हुआ है, जिसने लोगों को हैरान कर दिया। यह मामला राजस्थान के कोटा का है। यहां जेके लोन हॉस्पिटल के रेजिडेंट डॉक्टरों के हॉस्टल में अचानक एक जहरीला कोबरा सांप निकल आया। हैरानी की बात यह रही कि यह सांप सीधे टॉयलेट के पाइप से होते हुए कमोड में पहुंच गया। जैसे ही डॉक्टरों ने उसे देखा, पूरे हॉस्टल में हड़कंप मच गया।
कोटा : रेजिडेंट डॉक्टर्स होस्टल के बाथरूम में बैठे कोबरा ने मचाई दहशत, स्नेक केचर ने किया रेस्क्यू#video | #rajasthan | #kota pic.twitter.com/jJawzF7fCi
— Khushbu_journo (@Khushi75758998) September 15, 2025
कमोड के अंदर पहुंचा सांप
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कमोड के अंदर से एक बड़ा-सा कोबरा धीरे-धीरे बाहर निकल रहा है। वहां मौजूद लोगों ने पहले तो उसे भगाने के लिए जेट स्प्रे से पानी मारा, लेकिन कोबरा पर इसका कोई असर नहीं हुआ। वह बाथरूम के कोने में जाकर दुबक गया। यह दृश्य इतना डरावना था कि जिसे देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो सकते हैं।
वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसे एक्स पर @Khushi75758998 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया। इसके बाद यह वीडियो अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फैल गया। लोग इसे देखकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। किसी ने मजाक किया कि "सांप भी अब एमबीबीएस करने आ गया है, जेके लोन हॉस्टल में एडमिशन ले लिया है।" वहीं कुछ लोगों ने इसे बेहद डरावना करार दिया और कहा कि "जिस चीज का हमेशा डर था, अब वो हकीकत में देख लिया।"
स्नेक कैचर ने पकड़ा सांप
रिपोर्ट्स की मानें तो जैसे ही हॉस्टल में यह घटना हुई तुरंत स्नेक कैचर को बुलाया गया। उन्होंने काफी सावधानी से उस कोबरा को पकड़ा और बाद में उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया। इस वजह से राहत की सांस ली गई कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। दरअसल, मानसून के बाद सांप अपने बिलों से बाहर निकलते हैं और सूखे स्थानों की तलाश करते हैं। ऐसे में अक्सर वे घरों, खेतों, या नालियों के रास्ते इंसानी बस्तियों तक पहुंच जाते हैं। कई बार वे टॉयलेट या बाथरूम जैसे जगहों पर भी आ जाते हैं, जिससे लोगों के लिए बड़ी समस्या खड़ी हो जाती है।