सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   As soon as hostel toilet seat was lifted a poisonous cobra was sitting with its hood spread Video goes Viral

Viral Video: हॉस्टल के टॉयलेट की जैसे ही उठाई सीट, फन फैलाकर बैठा था जहरीला कोबरा, फिर आगे जो हुआ...

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Tue, 16 Sep 2025 11:39 AM IST
विज्ञापन
सार

Viral Video: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही डरावना वीडियो वायरल हुआ है, जिसने लोगों को हैरान कर दिया। यह मामला राजस्थान के कोटा का है। यहां जेके लोन हॉस्पिटल के रेजिडेंट डॉक्टरों के हॉस्टल में अचानक एक जहरीला कोबरा सांप निकल आया।

As soon as hostel toilet seat was lifted a poisonous cobra was sitting with its hood spread Video goes Viral
कमोड में निकला सांप - फोटो : एक्स@Khushi75758998
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बरसात का मौसम भले ही खत्म हो गया हो, लेकिन सांपों का आतंक अभी भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। खासकर गांव और कस्बों में लोग अक्सर इस समस्या से जूझते रहते हैं। पहले तक यह खबरें आती थीं कि जंगलों से भटककर सांप लोगों के घरों में घुस जाते हैं। लेकिन अब तो हालात ऐसे हो गए हैं कि सांप नालियों और गटर से होते हुए सीधे घरों के बाथरूम और टॉयलेट तक पहुंचने लगे हैं। यह सोचकर ही किसी की भी हालत खराब हो सकती है कि अचानक टॉयलेट से कोई जहरीला सांप बाहर निकल आए। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

loader
Trending Videos


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही डरावना वीडियो वायरल हुआ है, जिसने लोगों को हैरान कर दिया। यह मामला राजस्थान के कोटा का है। यहां जेके लोन हॉस्पिटल के रेजिडेंट डॉक्टरों के हॉस्टल में अचानक एक जहरीला कोबरा सांप निकल आया। हैरानी की बात यह रही कि यह सांप सीधे टॉयलेट के पाइप से होते हुए कमोड में पहुंच गया। जैसे ही डॉक्टरों ने उसे देखा, पूरे हॉस्टल में हड़कंप मच गया।
विज्ञापन
विज्ञापन




कमोड के अंदर पहुंचा सांप
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कमोड के अंदर से एक बड़ा-सा कोबरा धीरे-धीरे बाहर निकल रहा है। वहां मौजूद लोगों ने पहले तो उसे भगाने के लिए जेट स्प्रे से पानी मारा, लेकिन कोबरा पर इसका कोई असर नहीं हुआ। वह बाथरूम के कोने में जाकर दुबक गया। यह दृश्य इतना डरावना था कि जिसे देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो सकते हैं।

वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसे एक्स पर @Khushi75758998 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया। इसके बाद यह वीडियो अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फैल गया। लोग इसे देखकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। किसी ने मजाक किया कि "सांप भी अब एमबीबीएस करने आ गया है, जेके लोन हॉस्टल में एडमिशन ले लिया है।" वहीं कुछ लोगों ने इसे बेहद डरावना करार दिया और कहा कि "जिस चीज का हमेशा डर था, अब वो हकीकत में देख लिया।"

स्नेक कैचर ने पकड़ा सांप
रिपोर्ट्स की मानें तो जैसे ही हॉस्टल में यह घटना हुई तुरंत स्नेक कैचर को बुलाया गया। उन्होंने काफी सावधानी से उस कोबरा को पकड़ा और बाद में उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया। इस वजह से राहत की सांस ली गई कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। दरअसल, मानसून के बाद सांप अपने बिलों से बाहर निकलते हैं और सूखे स्थानों की तलाश करते हैं। ऐसे में अक्सर वे घरों, खेतों, या नालियों के रास्ते इंसानी बस्तियों तक पहुंच जाते हैं। कई बार वे टॉयलेट या बाथरूम जैसे जगहों पर भी आ जाते हैं, जिससे लोगों के लिए बड़ी समस्या खड़ी हो जाती है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed