{"_id":"681c398e0c28844a5f0bd2f7","slug":"friends-did-such-a-humiliating-thing-that-you-will-not-be-able-to-control-your-laughter-video-goes-viral-2025-05-08","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Viral Video: दोस्तों ने किया ऐसा जलील की देखकर आप भी नहीं कंट्रोल कर पाएंगे हंसी, लोग बोले- टेक्नोलॉजिया","category":{"title":"Bizarre News","title_hn":"हटके खबर","slug":"bizarre-news"}}
Viral Video: दोस्तों ने किया ऐसा जलील की देखकर आप भी नहीं कंट्रोल कर पाएंगे हंसी, लोग बोले- टेक्नोलॉजिया
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Thu, 08 May 2025 10:27 AM IST
विज्ञापन
सार
Funny Viral Video: वायरल कंटेंट लोगों की खास ध्यान आकर्षित करता है और कुछ ही समय में वह सभी के बीच चर्चा का विषय बन जाता है। इसी तरह का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है और इसे देखकर लोग खूब हंस रहे हैं।

दोस्त ने किया जलील
- फोटो : एक्स@ThorPrasad_

Trending Videos
विस्तार
आजकल सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ न कुछ नया देखने को मिलता है। हर व्यक्ति अपनी पोस्ट के जरिए अपनी जिंदगी के पल या फिर किसी मजेदार घटना को शेयर करता है। इस तरह से सोशल मीडिया एक प्लेटफॉर्म बन चुका है जहां लोग अपनी सोच, विचार और मनोरंजन से जुड़े कंटेंट शेयर करते हैं। कभी कोई वीडियो वायरल हो जाता है तो कभी कोई फोटो। वायरल कंटेंट लोगों की खास ध्यान आकर्षित करता है और कुछ ही समय में वह सभी के बीच चर्चा का विषय बन जाता है। इसी तरह का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है और इसे देखकर लोग खूब हंस रहे हैं। आइए जानते हैं कि वीडियो में क्या दिखाया गया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस वायरल वीडियो में तीन दोस्त एक साथ खड़े नजर आते हैं और अपने मोबाइल फोन में कुछ देख रहे होते हैं। वे आपस में बातें भी कर रहे होते हैं, जब एक व्यक्ति उनके पास आता है, जो हाथ में कांच की कोल्ड ड्रिंक की बोतल लिए हुए होता है। वह उनसे पूछता है कि क्या उनके पास बोतल खोलने के लिए ओपनर है। इसके बाद उन दोस्तों में से एक व्यक्ति बोतल को लेकर बीच में खड़े दोस्त के दांतों से उसका ढक्कन खोल देता है। यह देख बाकी दो दोस्त चौंक जाते हैं और हैरान होकर उसे देखते हैं। उस दोस्त के दांतों से बोतल खोलने का तरीका इतना अजीब और मजेदार होता है कि वीडियो को देखकर लोग इसे शेयर करने में कतराते नहीं हैं।
लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर फनी वीडियो के रूप में देखा जा रहा है और लोग इसे काफी एन्जॉय कर रहे हैं। सोशल मीडिया के यूज़र्स वीडियो को खूब शेयर कर रहे हैं और इसे हंसी मजाक के साथ अपने दोस्तों को दिखा रहे हैं। यह वीडियो खास तौर पर ट्विटर पर वायरल हुआ है। ट्विटर के एक्स प्लेटफॉर्म पर @ThorPrasad_ नामक एक यूज़र ने इस वीडियो को पोस्ट किया है। वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, "टेक्नोलॉजिया अगेन" और साथ ही हंसी वाली इमोजी भी डाली है, जिससे यह और भी मजेदार लग रहा है।
वीडियो में यह है खास
यह वीडियो इसलिए वायरल हो रहा है क्योंकि इसमें दिखाया गया तरीका बिलकुल अलग और अनोखा है। लोगों के लिए यह एक नई सोच और मजेदार तरीका साबित हुआ है, जो किसी को भी हंसी में डाल सकता है। आजकल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इस तरह के फनी और अजीब वीडियो खूब शेयर हो रहे हैं और यह वीडियो उनमें से एक है जो जल्द ही और ज्यादा लोगों तक पहुंच जाएगा।
विज्ञापन
Trending Videos
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस वायरल वीडियो में तीन दोस्त एक साथ खड़े नजर आते हैं और अपने मोबाइल फोन में कुछ देख रहे होते हैं। वे आपस में बातें भी कर रहे होते हैं, जब एक व्यक्ति उनके पास आता है, जो हाथ में कांच की कोल्ड ड्रिंक की बोतल लिए हुए होता है। वह उनसे पूछता है कि क्या उनके पास बोतल खोलने के लिए ओपनर है। इसके बाद उन दोस्तों में से एक व्यक्ति बोतल को लेकर बीच में खड़े दोस्त के दांतों से उसका ढक्कन खोल देता है। यह देख बाकी दो दोस्त चौंक जाते हैं और हैरान होकर उसे देखते हैं। उस दोस्त के दांतों से बोतल खोलने का तरीका इतना अजीब और मजेदार होता है कि वीडियो को देखकर लोग इसे शेयर करने में कतराते नहीं हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
Technologiyaaa again 🤣🤣🤣 pic.twitter.com/J5s6aQTLMD
— थॉर (ओडिन पुत्र ) (@ThorPrasad_) May 7, 2025
लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर फनी वीडियो के रूप में देखा जा रहा है और लोग इसे काफी एन्जॉय कर रहे हैं। सोशल मीडिया के यूज़र्स वीडियो को खूब शेयर कर रहे हैं और इसे हंसी मजाक के साथ अपने दोस्तों को दिखा रहे हैं। यह वीडियो खास तौर पर ट्विटर पर वायरल हुआ है। ट्विटर के एक्स प्लेटफॉर्म पर @ThorPrasad_ नामक एक यूज़र ने इस वीडियो को पोस्ट किया है। वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, "टेक्नोलॉजिया अगेन" और साथ ही हंसी वाली इमोजी भी डाली है, जिससे यह और भी मजेदार लग रहा है।
वीडियो में यह है खास
यह वीडियो इसलिए वायरल हो रहा है क्योंकि इसमें दिखाया गया तरीका बिलकुल अलग और अनोखा है। लोगों के लिए यह एक नई सोच और मजेदार तरीका साबित हुआ है, जो किसी को भी हंसी में डाल सकता है। आजकल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इस तरह के फनी और अजीब वीडियो खूब शेयर हो रहे हैं और यह वीडियो उनमें से एक है जो जल्द ही और ज्यादा लोगों तक पहुंच जाएगा।