{"_id":"62eb6c9a7f47160aac6509c9","slug":"funny-video-cat-slaps-the-person-many-times-video-viral-on-social-media","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Viral Video: बिल्ली ने सो रहे शख्स पर की थप्पड़ों की बारिश, वीडियो देखने के बाद नहीं रोक पाएंगे हंसी","category":{"title":"Bizarre News","title_hn":"हटके खबर","slug":"bizarre-news"}}
Viral Video: बिल्ली ने सो रहे शख्स पर की थप्पड़ों की बारिश, वीडियो देखने के बाद नहीं रोक पाएंगे हंसी
फीचर डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: धर्मेंद्र सिंह
Updated Thu, 04 Aug 2022 12:26 PM IST
विज्ञापन
सार
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स बेड पर गहरी नींद में सोया हुआ है। तभी अचानक बिल्ली उस पर थप्पड़ बरसाने लगती है। बिल्ली शख्स के माथे पर लगातार और तेज थप्पड़ मार रही है।

बिल्ली ने की सो रहे शख्स पर थप्पड़ों की बारिश
- फोटो : Twitter @twitkocheng
विस्तार
Viral Video in Hindi: सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन कई ऐसे वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते हैं जिनको देखने के बाद लोग हैरान हो जाते हैं। जानवरों के मजेदार वीडियो से इंटरनेट भरा पड़ा है जिन्हें लोग खूब पसंद करते हैं। अब इस बीच सोशल मीडिया एक बिल्ली का वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे।
विज्ञापन

Trending Videos
इस वीडियो को देखने के बाद आपका दिन बन जाएगा और आप हंस हंसकर लोटपोट हो जाएंगे। इसके साथ ही आपका इस वीडियो को बार-बार देखने का मन करेगा। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर लोग काफी पंसद कर रहे हैं। यह वायरल वीडियो आपके तनाव को भी कम करने में मदद करेगा। इससें एक बिल्ली और एक शख्स नजर आ रहा है। वीडियो में बिल्ली अपने मालिक को जगाने के लिए जो हरकत हुई दिख रही है उसे देखने के बाद आप अपनी हंसी को नहीं रोक पाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस वीडियो में दिख रहा है कि एक शरारती बिल्ली है जो अपने मालिक को उठाने के लिए ऐसा काम कर रही है जिसे देखने के बाद आप अपनी हंसी को नहीं रोक पाएंगे। इस वीडियो को देखने के बाद आप हंस हंसकर लोटपोट हो जाएंगे।
— kocheng (@twitkocheng) August 2, 2022
बिल्ली ने जड़े थप्पड़ पर थप्पड़
आइए बताते हैं कि आखिर बिल्ली अपने मालिक के साथ क्या करती है? वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स बेड पर गहरी नींद में सोया हुआ है। तभी अचानक बिल्ली उस पर थप्पड़ बरसाने लगती है। वीडियो में देख सकते हैं कि बिल्ली शख्स के माथे पर लगातार और तेज थप्पड़ मार रही है।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
@twikocheng नाम के अकाउंट से ट्विटर पर इस वीडिय को शेयर किया गया है। खबर लिखने तक इस वीडियो को करीब 16 लाख लोग देख चुके थे जबिक 73 हजार से अधिक लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है। इस वीडियो को 12 हजार से ज्यादा लोगों ने रिट्वीट किया है।