सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   Girl faints during bungee jump Viral video causes uproar goes Viral on Internet see netizens reaction

Viral Video: बंजी जंप के बीच लड़की हुई बेहोश! वायरल वीडियो ने मचाया हंगामा, क्या सच में आया था हार्ट अटैक?

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Thu, 20 Nov 2025 04:17 PM IST
सार

Viral Video: वीडियो में नजर आता है कि एक लड़की बंजी जंपिंग करने की तैयारी कर रही होती है। चेहरे पर घबराहट साफ झलक रही होती है, लेकिन वो फिर भी खुद को हिम्मत दिलाती है और प्लेटफॉर्म पर खड़ी हो जाती है।

विज्ञापन
Girl faints during bungee jump Viral video causes uproar goes Viral on Internet see netizens reaction
बंजी जंपिंग के दौरान लड़की को आता है हार्ट अटैक - फोटो : एक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो घूम रहा है जिसने लोगों की रूह कंपा दी है। वीडियो उज्बेकिस्तान के ताशकंद का बताया जा रहा है और दावा किया गया कि बंजी जंपिंग के दौरान एक लड़की की हवा में ही मौत हो गई। कई यूर्स तो यह तक कह रहे थे कि छलांग लगाते ही लड़की को दिल का दौरा पड़ा और उसकी आखिरी चीख कैमरे में कैद हो गई। इस पूरे दावे को देखकर इंटरनेट पर हलचल मच गई। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते है।

Trending Videos


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो में नजर आता है कि एक लड़की बंजी जंपिंग करने की तैयारी कर रही होती है। चेहरे पर घबराहट साफ झलक रही होती है, लेकिन वो फिर भी खुद को हिम्मत दिलाती है और प्लेटफॉर्म पर खड़ी हो जाती है। उसके दोस्त और स्टाफ उसे समझाते हैं कि सब सुरक्षित है, वह बस एंजॉय करे। लड़की जैसे-तैसे साहस जुटाती है और काउंटडाउन शुरू होते ही छलांग लगा देती है।
विज्ञापन
विज्ञापन


बंजी जंपिंग के दौरान लड़की को आता है हार्ट अटैक
जैसे ही वह नीचे गिरना शुरू करती है, लड़की एक तेज चीख मारती है, लेकिन कुछ ही सेकेंड बाद उसकी आवाज गायब हो जाती है। वीडियो में उसका शरीर बिल्कुल ढीला पड़ जाता है और वह रस्सी से झूलती हुई नजर आती है। यह देखकर वहां मौजूद लोग डर जाते हैं। कुछ उसे आवा देते हैं, कुछ नीचे भागते हैं कि कहीं कोई और हादसा न हो गया हो।

क्या बोले लोग?
लोगों का कहना था कि छलांग के दौरान लड़की डर के मारे बेहोश हो गई और उसी सदमे में उसकी मौत हो गई। सोशल मीडिया पर वीडियो आग की तरह फैलने लगा और हजारों लोग इसे हार्ट-अटैक वाली घटना बताकर साझा करने लगे। कई उपयोगकर्ताओं ने तो इसे “सबसे डरावनी बंजी जंपिंग क्लिप” भी कहा।

लड़की बच गई जिंदा
लेकिन सच कुछ और ही निकला। इस वायरल दावे की पूरी कहानी सामने आने के बाद लोग चौंक गए कि लड़की की मौत नहीं हुई थी। वह जिंदा है और बिल्कुल ठीक है। वीडियो में दिखाई दे रही लड़की यूक्रेन की व्लॉगर येसेनिया है, जो एक्सट्रीम एडवेंचर्स को लेकर काफी लोकप्रिय हैं। यही नहीं, उन्होंने पूरा वीडियो खुद अपने यूट्यूब चैनल @esenia__ua पर पोस्ट किया था। लड़की के होश में आने के बाद दोस्तों और स्टाफ ने राहत की सांस ली। वहीं वीडियो देखने वालों को भी समझ आया कि इंटरनेट पर कोई भी बात आंख बंद करके मान लेना कितना खतरनाक हो सकता है। एक छोटा-सा क्लिप कैसे गलत दावे के साथ फैलता है, यह इस वायरल वीडियो ने साफ दिखा दिया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed