{"_id":"686546386363ee7ddd0eb87e","slug":"indore-gold-decorated-luxury-home-even-wash-basin-and-furniture-are-gold-seen-inside-2025-07-02","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Viral: वीडियो वायरल होने के बाद इंदौर के 'गोल्डन होम' का सच आया सामने, मकान मालिक ने बताई पूरी कहानी","category":{"title":"Bizarre News","title_hn":"हटके खबर","slug":"bizarre-news"}}
Viral: वीडियो वायरल होने के बाद इंदौर के 'गोल्डन होम' का सच आया सामने, मकान मालिक ने बताई पूरी कहानी
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: धर्मेंद्र सिंह
Updated Wed, 02 Jul 2025 09:57 PM IST
विज्ञापन
सार
Viral: मकान मालिक ने प्रियम सारस्वत को लीगल नोटिस भेजा है। वीडिया वायरल होने के बाद मकान मालिक ने कहा है कि घर कई साल पुराना है और इसमें सोने का इस्तेमाल नहीं किया गया है।

24 कैरेट सोने से सजा है इंदौर का ये पूरा घर, फर्नीचर से लेकर वॉश बेसिन तक सोने का है
- फोटो : X@hvgoenka

विस्तार
.Sone Ke Ghar ka Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक घर छाया हुआ है। वायरल वीडियो में घर को देखकर लोगों को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा है। दरअसल, इस घर में हर तरफ सोना ही सोना नजर आ रहा है। फर्नीचर से लेकर बिजली के सॉकेट तक सोने के लग रहे हैं। एक कंटेंट क्रिएटर ने घर वीडियो बनाया है।
विज्ञापन
Trending Videos
कंटेंट क्रिएटर का नाम प्रियम सारस्वत है, जिन्हें असामान्य और असाधारण घरों को दिखाने के लिए जाना जाता है। इस गोल्डन होम की भव्यता को देखकर आपकी आंखें खुली की खुली रह जाएंगी। वीडियो में सारस्वत कहते हैं कि घर में मुझे बहुत सारा सोना दिखाई दे रहा है। हालांकि, अब यह वायरल वीडियो विवादों में घिर गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मकान मालिक ने प्रियम सारस्वत को लीगल नोटिस भेजा है। वीडिया वायरल होने के बाद मकान मालिक ने कहा है कि घर कई साल पुराना है और इसमें सोने का इस्तेमाल नहीं किया गया है। मकान मालिक का आरोप है कि वीडियो में बढ़ा-चढ़ाकर बातें बताई गई हैं।
Viral Video: जहरीले कोबरा के साथ रंगबाजी दिखा रहा था लड़का, सांप ने अचानक से मुंह पर ही फेंक दिया जहर
मकान मालिक की आपत्ति के बाद क्रिएटर ने वीडियो को सोशल मीडिया से हटा दिया है। वीडियो में कहा गया था कि कमरों में कुछ चीजें 24 कैरेट सोने की है, जबकि सच्चाई यह है कि इन पर गोल्ड पाॅलिश का इस्तेमाल किया गया है। घर की दीवारों पर भी सोने जैसे दिखने वाले रंग का इस्तेमाल किया गया है।
Viral Video: जिंदा बकरी को निगल गया बड़ा अजगर, जब जान पर बन आई बात, तो उगलने की नौबत आ गई
क्रिएटर प्रियम सारस्वत ने घर के भीतर का वीडियो शूट किया तो कहा कि कुछ मूर्तियां व शो पीस 24 कैरेट गोल्ड के हैं। वीडियो वायरल होने के बाद मकान मालिक अनूप अग्रवाल ने कंटेट क्रिएटर सारस्वत को कानूनी भेजा है।
World UFO Day 2025: जब यूएफओ की इन घटनाओं ने दुनिया को किया हैरान, जानिए आखिर क्या है रहस्य
नोटिस में कहा गया है कि वीडियो में बढ़ा-चढ़ा कर बातें बताई गई हैं। जहां गोल्ड की वस्तु बताई गई। वहां पर सिर्फ गोल्ड पाॅलिश का इस्तेमाल किया गया है। नोटिस मिलने के बाद प्रियम ने दूसरा वीडियो बनाया। इसमें कहा गया कि शोपीस में गोल्ड नहीं बल्कि गोल्ड पाॅलिश का उपयोग किया गया है।