सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   Marriage on the horizon yet a young man quits his 25 lakh rupee job to become a delivery boy Know here

Viral Post: शादी सिर पर, फिर भी 25 लाख की जॉब छोड़कर डिलीवरी बॉय बना युवक! घर में मचा हंगामा, जानें

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Fri, 05 Dec 2025 05:01 PM IST
सार

Viral Post: असल कहानी तो तब शुरू हुई जब उसके दोस्त ने अचानक अपनी 25 लाख सालाना वाली आरामदायक नौकरी को अलविदा कहा और सीधे डिलीवरी बॉय की यूनिफॉर्म पहन ली। यह फैसला सुनते ही घरवालों के होश उड़ गए मानो पूरे घर में हड़कंप मच गया हो।

विज्ञापन
Marriage on the horizon yet a young man quits his 25 lakh rupee job to become a delivery boy Know here
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : freepik.com
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

किसी भी स्थिर और बढ़िया चल रही नौकरी को छोड़कर पूरी तरह नए रास्ते पर निकलना आसान काम नहीं होता। घरवालों से लेकर दोस्त-रिश्तेदार तक, ज्यादातर लोग ऐसे फैसले पर सवाल उठाते हैं। ऊपर-ऊपर से परिवार के लोग सहानुभूति जरूर दिखा देते हैं, लेकिन असली लड़ाई तो इंसान को खुद ही लड़नी पड़ती है। कुछ ऐसा ही मामला हाल ही में सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है, जहां एक शख्स ने अपने दोस्त की अजीब लेकिन डियरिंग जर्नी के बारे में पोस्ट लिखी, जो X से लेकर रेडिट तक वायरल हो गई। तो आइए विस्तार से जानते हैं।

Trending Videos


सोशल मीडिया पर वायरल हुई यह घटना
दरअसल इस शख्स के दोस्त ने 25 लाख रुपये की सालाना सैलरी वाली नौकरी एक झटके में छोड़ दी और सीधा डिलीवरी बॉय की नौकरी पकड़ ली। यह सुनते ही उसके घर में जैसे भूचाल आ गया। माता–पिता की आंखों से आंसू रुक नहीं रहे थे और दोस्तों को तो लगता था कि लड़के ने समझदारी खो दी है। कहीं से भी यह फैसला “नॉर्मल” नहीं लगता था, खासकर तब जब उसकी अगले साल शादी होनी थी और उसने हाल ही में अपनी नई कार भी खरीदी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन




शख्स ने छोड़ी 25 लाख रुपये की नौकरी
X पर @original_ngv नाम के शख्स ने लिखा कि उसे भी पहले अपने दोस्त की बात मजाक लग रही थी। लेकिन जब बैठकर असली वजह सुनी तो वह खुद हैरान रह गया। उसका दोस्त यूनिवर्सिटी के पास रहता है, जहां हर समय स्टूडेंट्स और ऑफिस वर्कर्स की भीड़ लगी रहती है। वह क्लाउड किचन शुरू करने की तैयारी कर रहा है और उसके पास लगभग 6 महीने का फंड भी है। लेकिन धंधा शुरू करने से पहले वह खुद जानना चाहता था कि उसके इलाके में लोग कौन–कौन से खाने सबसे ज्यादा पसंद करते हैं।

लोग मारते थे ताना
यही वजह है कि उसने डिलीवरी बॉय की नौकरी पकड़ ली, ताकि वो हर एरिया, हर रूट और ग्राहकों की पसंद-नापसंद को खुद समझ सके। कुछ दिनों की डिलीवरी के बाद उसने लगभग 12 ऐसे आइटम चुने हैं जिन्हें वह किफायती कीमत में अच्छी क्वांटिटी के साथ बेच सकता है। उसका मॉडल बताता है कि उसे 3-4 महीनों में मुनाफा मिलना शुरू हो सकता है। मगर घरवाले अभी भी इस बड़े फैसले से खुश नहीं हैं। दोस्तों ने भी मजाक उड़ाया कि अच्छी भली नौकरी छोड़कर डिलीवरी बॉय बनने की क्या जरूरत थी। खुद X यूजर लिखता है कि उसका दोस्त जब कहानियां सुनाता है कि कैसे अब बिल्डिंग के गार्ड भी उसे देखकर ताने मारते हैं तो सुनकर अजीब लगता है। लेकिन वो लड़का अब भी अपने प्लान पर डटा हुआ है और उसे इसमें पूरा विश्वास है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed