सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   Snake retaliates It bites a woman cheek does not let go even after she pulls it off Video goes Viral

Viral: सांप ने किया पलटवार! महिला के गाल में डाले दांत, खींचने पर भी छोड़ा नहीं, वीडियो में मिलेगी चेतावनी

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Fri, 05 Dec 2025 11:43 AM IST
सार

Viral Video: वीडियो किसी गांव की कच्ची राहों वाले इलाके का लगता है, जहां अचानक दिखे विशाल सांप ने लोगों में भगदड़-सी मचा दी। भीड़ के ज्यादातर लोग डर के मारे कुछ कदम पीछे खिसकते नजर आते हैं।

विज्ञापन
Snake retaliates It bites a woman cheek does not let go even after she pulls it off Video goes Viral
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

यह वीडियो साफ बता देता है कि सांप पकड़ना किसी भी तरह बच्चों का खेल नहीं है। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही इस क्लिप में एक महिला अपनी जान जोखिम में डालकर एक बड़े और बेहद ताकतवर सांप को पकड़ने की कोशिश करती दिख रही है। शुरुआत में सब कुछ ठीक लगता है, लेकिन कुछ ही सेकंड बाद ऐसा खौफनाक मोड़ आता है जिसे देखकर अच्छे-खासे स्नेक स्नैचर भी दंग रह गए। तो आइए विस्तार से जानते हैं।

Trending Videos


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो किसी देहाती इलाके का है। आसपास खड़े लोग सांप को देखकर घबरा रहे थे और दूर हटते जा रहे थे। इसी बीच साड़ी पहनी एक महिला हिम्मत करके आगे आती है। वह बिना किसी डर के सांप की पूंछ पकड़ लेती है और झाड़ियों से बाहर खींच लाती है। उस पल ऐसा लगता है कि जैसे उसने हालात पर काबू पा लिया हो। आस-पास मौजूद लोग भी राहत की सांस लेते दिखते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


View this post on Instagram

A post shared by Sherkhan Shaikh (@sherkhan.shaikh.188)




सांप ने महिला पर किया हमला
लेकिन असली खतरा यहीं से शुरू होता है। महिला जैसे ही अपनी पकड़ थोड़ी ढीली करती है, सांप अचानक पलटता है और बिजली की तेजी से उसके चेहरे पर झपट पड़ता है। वह सीधे महिला के गाल पर अपने दांत गड़ा देता है। वीडियो का सबसे डरावना हिस्सा यही है, जब सांप उसके चेहरे से चिपक जाता है और वह पूरी कोशिश करती है कि किसी तरह उसे हटाया जाए। लेकिन सांप पकड़ छोड़ने को तैयार ही नहीं होता। उस पल की घबराहट स्क्रीन के आर-पार महसूस होती है।

दृश्य देख दहल गया लोगों का दिल
असल में जब किसी सांप को सिर्फ पूंछ से पकड़ा जाता है, तो उसका पूरा ऊपरी हिस्सा पूरी तरह मुक्त रहता है। इससे वह आसानी से पलटकर हमला कर सकता है। यही यहां हुआ। महिला ने सांप को अपने शरीर से दूरी पर नहीं पकड़ा था। सांप जब डरता है तो वह अपने बचाव में सबसे नजदीक दिख रही चीज पर अटैक करता है। महिला उसके ठीक सामने थी तो उसने उसी पर वार किया।

लोगों ने वीडियो पर दिए ऐसे रिएक्शंस
वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। एक तरफ लोग महिला की हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं। कई यूजर्स ने लिखा कि इतनी बहादुरी बहुत कम लोगों में होती है और यह असली नारी शक्ति है। दूसरी तरफ कुछ लोग इस हरकत को पूरी तरह बेवकूफी बता रहे हैं। किसी ने कमेंट किया कि बिना ट्रेनिंग के ऐसा स्टंट करना साहस नहीं, बल्कि अपनी जान से खिलवाड़ है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed