सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   A boy shocking act in the metro caused a stir Video goes Viral on Internet see netizens reaction

Viral Video: मेट्रो में लड़के की दहला देने वाली हरकत से मचा हड़कंप, गुस्से में लोग बोले- इसे जेल भेजो

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Fri, 05 Dec 2025 09:44 AM IST
सार

Viral Video: यह कोई फिल्मी ड्रामा नहीं, बल्कि तुर्की के कंटेंट क्रिएटर एमरे नाल्काकर का किया हुआ कथित प्रैंक बताया जा रहा है। क्लिप में देखा जा सकता है कि वह अचानक चलती मेट्रो में एक अजनबी पैसेंजर के पास पहुंचता है, उसकी कलाई में हथकड़ी चटकाता है और उसे रेलिंग से बांधकर चाबी हाथ में लिए आराम से कोच से बाहर निकल जाता है।

विज्ञापन
A boy shocking act in the metro caused a stir Video goes Viral on Internet see netizens reaction
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : freepik.com
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सोशल मीडिया इस समय एक ऐसे वीडियो को लेकर खौल रहा है, जिसने लोगों को गुस्से से भर दिया है। यह वीडियो किसी फिल्म का सीन नहीं, बल्कि तुर्की के कंटेंट क्रिएटर एमरे नाल्काकर का बनाया हुआ प्रैंक माना जा रहा है। वीडियो में वह चलती मेट्रो में एक अनजान यात्री के हाथ में हथकड़ी लगा देता है और उसे रेलिंग से लॉक करके खुद चाबी लेकर चलते-फिरते मेट्रो के कोच से बाहर निकल जाता है। यह सब कुछ कुछ ही सेकंड में हो जाता है और बेचारा गिरफ्तार यात्री वहीं फंसा रह जाता है। यही हरकत नेटीजंस को बिल्कुल पसंद नहीं आई है। पूरा मामला लोगों की नजर में अब एक खतरनाक मजाक से कहीं ज्यादा, सीधा-सीधा अपराध लग रहा है। तो आइए विस्तार से जानते हैं।

Trending Videos


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
एमरे नाल्काकर ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट @emrenalcakarr पर अक्टूबर में पोस्ट किया था। शुरुआत में यह एक नॉर्मल प्रैंक वीडियो जैसा लगा होगा, लेकिन देखते-देखते यह इतना वायरल हो गया कि करीब दो करोड़ लोग इसे देख चुके हैं। जितनी तेजी से यह फैला, उतनी ही तेजी से लोगों का गुस्सा भी उबाल खाता दिखा। कई लोग इस बात पर भड़क उठे कि कोई भी कंटेंट क्रिएटर ट्रेंड और व्यूज के लिए किसी आम इंसान की सुरक्षा से कैसे खिलवाड़ कर सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन


View this post on Instagram

A post shared by Emre Nalçakar (@emrenalcakarr)




लड़के ने मेट्रो में किया प्रैंक तो भड़के यूजर्स
वीडियो में साफ दिखता है कि एमरे मेट्रो में किसी पर भी ध्यान न जाता हो, ऐसे माहौल में अचानक उस व्यक्ति के पास जाकर हथकड़ी चटका देता है। पैसेंजर को कुछ समझ आए, उससे पहले ही वह रेलिंग से जकड़ चुका होता है। और फिर बिना किसी तनाव के एमरे चाबी लेकर आराम से वहां से निकल जाता है। यात्री बेचारा वहीं फंसा रह जाता है और बाकी यात्री भी समझ नहीं पाते कि यह मजाक है या कोई खतरनाक हरकत।

लोगों ने वीडियो पर दिए ऐसे रिएक्शंस
इस वीडियो को एक्स पर @Caesarinny नाम के हैंडल से सीजर फोर्ब्स नाम के यूजर ने शेयर किया और कंटेंट क्रिएटर को खूब लताड़ा। इसके बाद तो कमेंट्स की बाढ़ आ गई। कोई इसे गैर जिम्मेदाराना प्रैंक बता रहा है, तो कोई इसे गंभीर अपराध कह रहा है। कई लोग यह भी कह रहे हैं कि अगर यह मजाक है, तो फिर अपराध और मजाक में फर्क ही क्या बचा। कई यूजर्स ने साफ शब्दों में लिखा कि एमरे को इस हरकत के लिए गिरफ्तार किया जाना चाहिए। एक यूजर ने कहा, “उम्मीद है इस पर तुरंत केस होगा।” दूसरे ने कहा, “लाइक्स और व्यूज के लिए कुछ भी करना अब ट्रेंड बन चुका है।” किसी ने लिखा कि इस तरह की शरारतें खतरनाक मैसेज देती हैं और इससे दूसरे लोग भी गलत तरीके से प्रेरित हो सकते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed