सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   People enjoying a feast in tent then suddenly it started raining then they found a solution watch Viral video

Viral Video: टेंट में लोग मजे से खा रहे थे दावत, तभी अचनाक हो गई बारिश, फिर निकाला ऐसा जुगाड़... देखें वीडियो

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Thu, 08 May 2025 10:02 AM IST
विज्ञापन
सार

People Enjoys Food: हाल ही में, सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जो भारतीयों की इसी सोच को दिखाता है। वीडियो देखने के बाद लोग मजे में कह रहे हैं, “ऐसी टेक्नोलॉजी भारत से बाहर नहीं जानी चाहिए।” आइए जानते हैं कि वीडियो में क्या दिखाया गया है।

People enjoying a feast in tent then suddenly it started raining then they found a solution watch Viral video
बारिश में भी लोगों ने जारी रखा खाना - फोटो : इंस्टाग्राम @chand_rawat_ajmer
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

सोशल मीडिया पर आए दिन कई तरह के जुगाड़ देखने को मिलते हैं। ऐसे में भारत को अगर देसी जुगाड़ों का देश कहा जाए तो यह बात बिल्कुल सही होगी। यहां लोग हर मुश्किल का हल अपनी अनोखी सोच और देसी तरीकों से निकाल ही लेते हैं। चाहे तकनीक की बात हो या रोजमर्रा की जिंदगी की, भारत के लोग अपने देसी अंदाज से सबको हैरान कर देते हैं। हाल ही में, सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जो भारतीयों की इसी सोच को दिखाता है। वीडियो देखने के बाद लोग मजे में कह रहे हैं, “ऐसी टेक्नोलॉजी भारत से बाहर नहीं जानी चाहिए।” आइए जानते हैं कि वीडियो में क्या दिखाया गया है।

Trending Videos


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल यह मजेदार वीडियो राजस्थान के अजमेर शहर से आया है। एक शादी या फंक्शन चल रहा था और तभी अचानक बारिश होने लगी। अब आमतौर पर जब ऐसा होता है तो लोग खाना छोड़कर किसी सूखी जगह की तलाश करते हैं। लेकिन इस वीडियो में मेहमानों ने बिल्कुल अलग तरीका अपनाया। सबने फूड टेबल के नीचे बैठकर खाना जारी रखा। बारिश हो रही थी, लेकिन खाने का स्वाद कम नहीं हुआ। लोगों ने अपने रंग में भंग नहीं डाला और शादी के खाने का लुत्फ उठाते रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन


View this post on Instagram

A post shared by Chand Rawat Ajmer 🦅 (@chand_rawat_ajmer)




बारिश के बाद भी शादी में लोगों ने खाया खाना
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में बच्चे, महिलाएं, बुजुर्ग और युवा सभी नजर आ रहे हैं। कुछ लोग टेबल के नीचे बैठकर खाना खा रहे हैं तो कुछ महिलाएं खुले में बारिश में भीगते हुए भी खाने का आनंद ले रही हैं। सबसे दिलचस्प बात यह थी कि खाना परोसा भी जा रहा था, मानो कुछ हुआ ही नहीं हो। सभी लोग बहुत आराम से अपने-अपने खाने में लगे हुए थे।

सोशल मीडिया पर मिली मजेदार प्रतिक्रिया
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। अब तक इसे 2 लाख 83 हजार 985 से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। कमेंट बॉक्स में भी लोगों ने मजेदार बातें लिखी हैं। किसी ने कहा, “यह टेक्नोलॉजी देश से बाहर नहीं जानी चाहिए।” किसी ने लिखा, “भारत में ऐसा ही होता है।” एक यूजर ने कहा, “बारिश हो या तूफान, खाना नहीं रुकना चाहिए।” वहीं एक और ने हंसते हुए लिखा, “खाने से कोई समझौता नहीं होता।” एक और यूजर ने लिखा कि इस वीडियो ने यह साबित कर दिया कि भारतीयों के लिए खाना सबसे पहले आता है। चाहे कैसी भी स्थिति हो, देसी जुगाड़ से रास्ता निकल ही आता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed