सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   People used a JCB machine to prepare lentils at the Bhandara seeing the hygiene Video goes Viral

Viral Video: भंडारे में दाल बनाने के लिए लोगों ने JCB मशीन का किया यूज, हाइजीन देख लोग बोले- ग्रीस वाला खाना

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Wed, 17 Sep 2025 05:08 PM IST
विज्ञापन
सार

Viral Video: दरअसल वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बड़ी-सी हांडी में दाल मखनी पक रही है। उसी समय वहां एक जेसीबी मशीन आती है और अपने बड़े-बड़े दांतों की मदद से दाल को ऐसे चलाती है जैसे कोई इंसान बड़ी कड़छी से चला रहा हो।

People used a JCB machine to prepare lentils at the Bhandara seeing the hygiene Video goes Viral
दाल बनाने के लिए लोगों ने यूज की JCB मशीन - फोटो : इंस्टाग्राम @mr_neeraj_8457_
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है, जिस पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है। हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ है जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। इस वीडियो में जेसीबी मशीन का इस्तेमाल मिट्टी खोदने के बजाय खाना बनाने के लिए किया गया है। लोग इस नजारे को देखकर हैरान भी हैं और मजाक भी बना रहे हैं। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

loader


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
दरअसल वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बड़ी-सी हांडी में दाल मखनी पक रही है। उसी समय वहां एक जेसीबी मशीन आती है और अपने बड़े-बड़े दांतों की मदद से दाल को ऐसे चलाती है जैसे कोई इंसान बड़ी कड़छी से चला रहा हो। इसे देखकर आसपास खड़े लोग हैरान हो जाते हैं। आमतौर पर जेसीबी मशीनें निर्माण कार्यों, यानी मिट्टी खोदने या मलबा हटाने के काम में आती हैं। लेकिन इस वीडियो में इसे खाना बनाने के लिए इस्तेमाल किया गया, जो लोगों के लिए नया और मजेदार नजारा था।
विज्ञापन
विज्ञापन

View this post on Instagram

A post shared by Nirajad Nirajad (@mr_neeraj_8457_)




जेसीबी मशीन से बन रही थी दाल
वीडियो में साफ दिख रहा है कि हांडी के पास काफी लोग खड़े हैं और जेसीबी दाल को बार-बार हिला रही है। लेकिन इसके साथ ही कई लोगों ने साफ-सफाई को लेकर सवाल भी उठाए। आखिर एक ऐसी मशीन जो तेल और ग्रीस से चलती है। अगर उससे खाना बनाया जाएगा तो सेहत पर क्या असर होगा? यही वजह है कि वीडियो पर अलग-अलग तरह के कमेंट्स आ रहे हैं।

वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @mr_neeraj_8457_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इसे अब तक 4 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है और लाखों लोगों ने इसे लाइक भी किया है। वीडियो के नीचे मजेदार कमेंट्स की भरमार है। किसी ने लिखा, "अब तो हम अपने देश के लोगों का बचाव नहीं कर सकते।" वहीं, एक और यूजर ने मजाक में कहा, "तेल और ग्रीस वाला खाना मजेदार होगा।" एक शख्स ने तंज कसते हुए लिखा, "जब ग्रीस मिलती है तो स्वाद और बढ़ जाता है।" वहीं कई लोगों ने इसे लोगों की सेहत से खिलवाड़ बताया।

पहले भी अजीब कामों में इस्तेमाल हो चुका है जेसीबी
वैसे, यह पहली बार नहीं है जब जेसीबी मशीन का अनोखा इस्तेमाल देखने को मिला हो। इससे पहले भी कई बार ऐसी घटनाएं सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं। इस साल फरवरी में एक दूल्हे का वीडियो खूब चर्चा में आया था, जिसमें वह अपनी शादी में घोड़ी या कार से नहीं, बल्कि जेसीबी मशीन पर चढ़कर पहुंचा था। यही नहीं, उस बारात में करीब एक दर्जन जेसीबी मशीनें शामिल थीं। डीजे बज रहा था, लोग नाच रहे थे और मोबाइल से वीडियो बनाते हुए इस अनोखी बारात को देख रहे थे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed