{"_id":"68ca67fe1c23e001860f1b96","slug":"500-1000-rupee-notes-suddenly-started-falling-from-a-moving-train-crowds-arrived-with-torches-in-a-viral-news-2025-09-17","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Viral News: अचानक से चलती ट्रेन से गिरने लगे 500-1000 रुपये के नोट, टॉर्च लेकर पहुंची भीड़, रातभर उठाए पैसे","category":{"title":"Bizarre News","title_hn":"हटके खबर","slug":"bizarre-news"}}
Viral News: अचानक से चलती ट्रेन से गिरने लगे 500-1000 रुपये के नोट, टॉर्च लेकर पहुंची भीड़, रातभर उठाए पैसे
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Wed, 17 Sep 2025 03:00 PM IST
विज्ञापन
सार
Viral News: आसपास रहने वाले लोगों का कहना है कि ट्रेन में बैठा एक यात्री अचानक खिड़की से नोटों से भरा बड़ा थैला हवा में उड़ाने लगा। जब नोट गिरे तो पहले किसी को समझ नहीं आया कि आखिर यह हो क्या रहा है।

प्रतिकात्मक तस्वीर
- फोटो : freepik.com
विज्ञापन
विस्तार
उत्तर प्रदेश के बरेली में मंगलवार देर रात एक ऐसी घटना हुई जिसने वहां मौजूद लोगों को हैरान कर दिया। लखनऊ से बरेली की ओर जा रही एक ट्रेन से अचानक पांच सौ और सौ रुपये के नोट गिरने लगे। यह नजारा देखकर लोगों की आंखें फटी की फटी रह गईं। अचानक पैसों की बारिश जैसी स्थिति बन गई और देखते ही देखते रेलवे ट्रैक पर भीड़ जमा हो गई। रात का समय था, चारों ओर अंधेरा था। लोग मोबाइल फोन की टॉर्च और घरों से लाए गए टॉर्च की रोशनी में नोट तलाशने लगे। माहौल बिल्कुल किसी फिल्मी सीन जैसा लग रहा था। जो जहां था, वहीं से रेलवे ट्रैक की तरफ भागा और नोट बटोरने लगा। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी घटना के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

Trending Videos
ट्रेन से अचानक से गिरे 500-1000 रुपये के नोट
आसपास रहने वाले लोगों का कहना है कि ट्रेन में बैठा एक यात्री अचानक खिड़की से नोटों से भरा बड़ा थैला हवा में उड़ाने लगा। जब नोट गिरे तो पहले किसी को समझ नहीं आया कि आखिर यह हो क्या रहा है। लेकिन जब करीब जाकर देखा तो साफ हो गया कि नोट सौ और पांच सौ रुपये के थे। इसके बाद तो हर कोई उन्हें उठाने में लग गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
रेलवे ट्रैक पर नोट बटोरने आए लोग
घटना के समय मौजूद लोगों का कहना है कि नोट असली लग रहे थे। हालांकि, अब तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि ये नोट सच में असली थे या नकली। इस बीच पूरी घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि रेलवे ट्रैक पर लोग बड़ी संख्या में नोट बटोर रहे हैं।
लोगों के मन में उठे ये सवाल
इस घटना ने लोगों के मन में कई सवाल भी खड़े कर दिए हैं। सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर वह शख्स कौन था जिसने ट्रेन से नोट फेंके? उसके पास इतनी बड़ी रकम आई कहां से? क्या उसने जानबूझकर यह पैसे उड़ाए या फिर इसके पीछे कोई और राज छिपा है? फिलहाल इन सवालों का जवाब किसी के पास नहीं है। लोगों का कहना है कि उन्होंने पहली बार ऐसा दृश्य देखा, जब पैसों के लिए भीड़ रेलवे ट्रैक पर उमड़ पड़ी। अंधेरे में लोग दौड़ते-भागते नोट बटोर रहे थे। भीड़ इतनी ज्यादा थी कि कभी भी कोई हादसा हो सकता था, लेकिन गनीमत रही कि कोई बड़ी अनहोनी नहीं हुई।