Amazing Fact: चीन की इस बिल्डिंग में ही बसा है पूरा शहर, चौड़ी सड़कों से लेकर ऑफिस, स्कूल, दुकान सबकुछ है यहां
चीन के हांगझोउ स्थित कियानजियांग सेंचुरी सिटी में एक बहुत बड़ी इमारत है। यह बड़ी बिल्डिंग अपने आप में ही एक इनडोर सिटी है। यहां लोगों की जरूरत की हर चीजें बिल्डिंग के अंदर ही मौजूद है।

विस्तार
दुनियाभर में कई गगनचुंबी इमारते हैं, जिन्हें काफी आलीशान ढंग से बनाया गया है। ये इमारतें अपनी अद्भुत वास्तुकला और आधुनिक जीवनशैली की प्रतीक हैं। सोचिए आप किसी ऐसी बिल्डिंग में रह रहे हैं, जहां आप घर से बाहर निकलते ही उसी बिल्डिंग में स्कूल जा सकें, वहीं पर खाना खाने के लिए रेस्टोरेंट बना हों, शॉपिंग करने के लिए दुकानें और काम करने के लिए ऑफिस भी हो ये सब किसी कल्पना से कम नहीं है। हालांकि, चीन ने इस कल्पना को पहले ही मूर्त रूप दे दिया है। चीन के हांगझोउ स्थित कियानजियांग सेंचुरी सिटी में एक बहुत बड़ी इमारत है। यह बड़ी बिल्डिंग अपने आप में ही एक इनडोर सिटी है। यहां लोगों की जरूरत की हर चीजें बिल्डिंग के अंदर ही मौजूद हैं। इस बिल्डिंग के अंदर बच्चों के लिए स्कूल है। काम करने वाले लोगों के लिए ऑफिस है।

अगर आप खाना पीना चाहते हैं तो बिल्डिंग के अंदर ही कई सारे रेस्टोरेंट भी बनाए गए हैं। वहीं कपड़े खरीदने के लिए दर्जनों फैशन स्टोर बिल्डिंग के अंदर ही मौजूद हैं। इसके अलावा बिल्डिंग में ही आपको जिम, पार्क और मनोरंजन के लिए कई दूसरी चीजें भी मिलेंगी। इस बिल्डिंग को 30 हजार लोगों की क्षमता को ध्यान में रखकर बनाया गया है।
Viral Video: कूड़ेदान की गाड़ी पर डोगेश के साथ प्रैंक कर रहा था लड़का, फिर डोगेश ने किया कुछ ऐसा...
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वर्तमान समय में इस बिल्डिंग में करीब 20 हजार से ज्यादा लोग रहते हैं। इस बिल्डिंग का नाम रेजेंट इंटरनेशनल है। इस बिल्डिंग की खास बात यह है कि इसमें गलियों और सड़कों को काफी चोड़ा बनाया गया है। इस कारण कार, बाइक, स्कूटर जैसे दूसरे वाहन आसानी से अंदर आ सकते हैं।
Karman Line: इस जगह पर खत्म हो जाती है पृथ्वी, स्पेस हो जाता है शुरू, जानिए क्या है कार्मन रेखा
बिल्डिंग के अंदर सबकुछ एक ही जगह होने से समय और ऊर्जा की काफी बचत होती है। एक तरफ जहां कई देश स्मार्ट सिटी बनाने की योजना तैयार कर रहे हैं। वहीं चीन स्मार्ट सिटी इंफ्रास्ट्रक्चर के मामले में बाकि देशों के मुकाबले काफी आगे जा चुका है।
Viral Video: केयर टेकर की गोद में बार-बार बैठने की कोशिश कर रहा था हाथी, गजराज की मस्ती का वीडियो हुआ वायरल
चीन में बनाई गई यह बिल्डिंग वर्टिकल डेवलपमेंट का एक शानदार उदाहरण है। यह बिल्डिंग इस बारे में बताती है कि कम जगह में भी ऐसे इंफ्रास्ट्रक्चर को बनाया जा सकता है, जो ज्यादा से ज्यादा लोगों को एक जगह पर रहने लायक जगह दे और वहीं पर उन्हें हर तरह की सुविधाएं भी मिले।