Viral Video: स्टेशन पर शख्स ने लोको पायलट से पूछा - ट्रेन एवरेज क्या देती है? जवाब सुन हैरान हो गया शख्स
इसी बीच शख्स लोको पायलट को बुलाते हुए कहता है - भैया। इसके बाद लोको पायलट कहता है हां जी, शख्स पूंछता है कि एवरेज कितना देती है ये ट्रेन?

विस्तार
सोशल मीडिया की दुनिया में कई वीडियो खूब सुर्खियां बटोरते हैं। इसी कड़ी में इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शख्स ट्रेन ड्राइवर से बड़ा ही रोचक सवाल पूछ रहा है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर खड़ा है। वहीं ट्रैक एक ट्रेन इंजन खड़ा है, जिसमें लोको पायलट बैठा हुआ है।

इसी बीच शख्स लोको पायलट को बुलाते हुए कहता है - भैया। इसके बाद लोको पायलट कहता है हां जी, शख्स पूंछता है कि एवरेज कितना देती है ये ट्रेन? जवाब में लोको पायलट कहता है कि 1 किलोमीटर में 7 से 8 लीटर तेल लेती है। इस बात को सुनने के बाद शख्स थोड़ा हैरान हो जाता है। वहीं बगल में खड़ा शख्स कैमरे के सामने आकर कहता है -8 की एवरेज है। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
वीडियो के वायरल होने के बाग लोग कमेंट बॉक्स में मजेदार प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा 8KM/litre ❌ 8litre/km ✅💀। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा 0.125 Km का एवरेज है। इसके अलावा एक अन्य यूजर ने लिखा कि भैया ने सबका माइंड ही फ्रीज कर दिया है।
वीडियो के वायरल होने के बाद यूजर्स इस जवाब को लेकर खूब गुणा गणित कर रहे हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा - “जयपुर से दिल्ली 300 किलोमीटर दूर है। ऐसे में इस यात्रा को पूरा करने के लिए 2400 लीटर का डीजल लगेगा यानी 90 रुपये प्रति लीटर की कीमत के हिसाब से 2 लाख 16 हजार रुपये का खर्चा आएगा।”
Dancing Plague: जब दुनिया में फैल गई थी नाचने की बीमारी, हफ्तों तक डांस ही करते रहे लोग और गिरकर मर गए
वहीं किसी ने लिखा कि ट्रेन के एक लोकोमोटिव इंजन को चालू और बंद करने में 25 हजार रुपये का खर्च आता है। वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @thebois03 नाम के एक यूजर ने शेयर किया है।
Alien Life: सौरमंडल में ही मौजूद हो सकती है एलियन लाइफ, इस विशाल ग्रह के चांद पर मिल सकते हैं जीवन के सबूत
अब तक इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं। वीडियो को देखने के बाद इसे 15 लाख से ज्यादा लोगों ने पसंद भी किया है। इसके अलावा इस वीडियो पर खूब सारे कमेंट्स भी किए जा रहे हैं।
Snake: ये हैं अमेजन के जंगल में पाए जाने वाले पांच खतरनाक सांप, काट लें तो पल भर में जा सकती है जान