{"_id":"681c62a2397cb2663f0df8b9","slug":"robot-attacks-people-working-in-a-factory-panic-spreads-everywhere-video-goes-viral-on-internet-2025-05-08","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Viral Video: फैक्ट्री में काम कर रहे लोगों पर रोबोट ने किया हमला, हर तरफ फैला दहशत का माहौल, देखें वीडियो","category":{"title":"Bizarre News","title_hn":"हटके खबर","slug":"bizarre-news"}}
Viral Video: फैक्ट्री में काम कर रहे लोगों पर रोबोट ने किया हमला, हर तरफ फैला दहशत का माहौल, देखें वीडियो
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Thu, 08 May 2025 03:46 PM IST
विज्ञापन
सार
China Robot Viral Video: अब हाल ही में, चीन की एक फैक्ट्री में ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक रोबोट ने वहां काम कर रहे लोगों पर हमला कर दिया। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

रोबोट ने काम करने वालों को मारा
- फोटो : एक्स@kimmonismus

Trending Videos
विस्तार
रोबोट्स को आमतौर पर इंसानों की मदद करने और उनका काम आसान बनाने के लिए बनाया जाता है। लेकिन जब यही मशीनें खतरा बन जाएं तो डर और चिंता बढ़ना लाजमी है। अब हाल ही में, चीन की एक फैक्ट्री में ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक रोबोट ने वहां काम कर रहे लोगों पर हमला कर दिया। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो को देखकर हर कोई हैरान रह गया है और काम कर रहे लोगों की सुरक्षा को लेकर सवालिया निशान दागा है। आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की यह घटना एक ह्यूमनॉइड रोबोट से जुड़ी है, यानी ऐसा रोबोट जो इंसान जैसा दिखता है। यह रोबोट फैक्ट्री में एक क्रेन से लटका हुआ था और उस पर टेस्ट किया जा रहा था। अचानक वह रोबोट बेकाबू हो गया और उसने अपने हाथ-पैर तेजी से हवा में मारने शुरू कर दिए। वह खुद को क्रेन से छुड़ाने की कोशिश कर रहा था। आसपास मौजूद लोग उसकी हरकतों से डर गए और पीछे हटने लगे।
कमरे में मच जाती है अफरा-तफरी
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक आदमी जल्दी से नीचे झुककर खुद को बचा लेता है, जबकि दूसरा व्यक्ति रोबोट को अपनी तरफ आते देखकर पीछे हट जाता है। उस कमरे में पूरी तरह से अफरा-तफरी मच जाती है। एक कंप्यूटर स्क्रीन नीचे गिर जाती है और टेबल पर रखी चीजें इधर-उधर बिखर जाती हैं। रोबोट लगातार हाथ-पैर चलाता रहता है और रुकने का नाम नहीं लेता।
यूजर्स ने दिए मजेदार रिएक्शंस
आखिर में एक कर्मचारी पीछे से क्रेन पकड़कर रोबोट को काबू में लाने की कोशिश करता है। यह पूरी घटना फैक्ट्री के CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई और इसका वीडियो 'X' (पहले ट्विटर) पर @iratespecialyst नाम के एक यूजर ने शेयर किया। वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने इसे लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं दीं। किसी ने कहा, “ये तो टर्मिनेटर मूवी जैसा लग रहा है।” वहीं किसी ने पूछा, “क्या अब रोबोट इंसानों से ज्यादा खतरनाक हो गए हैं?”
लोगों की बढ़ी चिंता
इस घटना ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई को लेकर लोगों की पहले से मौजूद चिंताओं को और बढ़ा दिया है। कुछ समय पहले एक अमेरिकी रिपोर्ट में कहा गया था कि चीन ऐसे सुपर-सोल्जर्स पर काम कर रहा है जो इंसान और मशीन दोनों का मेल होंगे और जिनसे लड़ना आसान नहीं होगा।
विज्ञापन
Trending Videos
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की यह घटना एक ह्यूमनॉइड रोबोट से जुड़ी है, यानी ऐसा रोबोट जो इंसान जैसा दिखता है। यह रोबोट फैक्ट्री में एक क्रेन से लटका हुआ था और उस पर टेस्ट किया जा रहा था। अचानक वह रोबोट बेकाबू हो गया और उसने अपने हाथ-पैर तेजी से हवा में मारने शुरू कर दिए। वह खुद को क्रेन से छुड़ाने की कोशिश कर रहा था। आसपास मौजूद लोग उसकी हरकतों से डर गए और पीछे हटने लगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
Brace yourself for the future where the robots go rogue pic.twitter.com/vPekiGeQoR
— Chubby♨️ (@kimmonismus) May 1, 2025
कमरे में मच जाती है अफरा-तफरी
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक आदमी जल्दी से नीचे झुककर खुद को बचा लेता है, जबकि दूसरा व्यक्ति रोबोट को अपनी तरफ आते देखकर पीछे हट जाता है। उस कमरे में पूरी तरह से अफरा-तफरी मच जाती है। एक कंप्यूटर स्क्रीन नीचे गिर जाती है और टेबल पर रखी चीजें इधर-उधर बिखर जाती हैं। रोबोट लगातार हाथ-पैर चलाता रहता है और रुकने का नाम नहीं लेता।
यूजर्स ने दिए मजेदार रिएक्शंस
आखिर में एक कर्मचारी पीछे से क्रेन पकड़कर रोबोट को काबू में लाने की कोशिश करता है। यह पूरी घटना फैक्ट्री के CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई और इसका वीडियो 'X' (पहले ट्विटर) पर @iratespecialyst नाम के एक यूजर ने शेयर किया। वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने इसे लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं दीं। किसी ने कहा, “ये तो टर्मिनेटर मूवी जैसा लग रहा है।” वहीं किसी ने पूछा, “क्या अब रोबोट इंसानों से ज्यादा खतरनाक हो गए हैं?”
लोगों की बढ़ी चिंता
इस घटना ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई को लेकर लोगों की पहले से मौजूद चिंताओं को और बढ़ा दिया है। कुछ समय पहले एक अमेरिकी रिपोर्ट में कहा गया था कि चीन ऐसे सुपर-सोल्जर्स पर काम कर रहा है जो इंसान और मशीन दोनों का मेल होंगे और जिनसे लड़ना आसान नहीं होगा।