सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   This Motu Lal from Bihar has consumed liquor worth Rs 72 lakh so far he sold land worth Rs 45 lakh

Viral Video: बिहार में शराबबंदी, फिर भी इस 'मोटूलाल' का दावा, पी डाली 72 लाख की शराब और बेच दी 45 लाख की जमीन

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Fri, 19 Sep 2025 01:54 PM IST
विज्ञापन
सार

Viral Video: इस शख्स का नाम सार्वजनिक नहीं किया गया है। सोशल मीडिया पर वायरल इंटरव्यू में रिपोर्टर जितेश ने उसे ‘मोटूलाल’ कहकर बुलाया है। मोटूलाल ने बातचीत के दौरान खुद कबूल किया कि शराब की वजह से उसने अपने जीवन की सबसे बड़ी गलती कर दी।

This Motu Lal from Bihar has consumed liquor worth Rs 72 lakh so far he sold land worth Rs 45 lakh
शराब की लत की वजह से बेच दी जमीन - फोटो : इंस्टाग्राम@reporterjitesh
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सोशल मीडिया पर कई बार ऐसे वीडियोज भी वायरल हो जाते हैं, जो हमें यह सोचने पर मजबूर कर देते हैं कि किसी चीज की लत कितनी खतरनाक भी हो सकती है। शराब की लत भी इन्हीं में से एक है। यह लत कितनी खतरनाक हो सकती है, इसका अंदाजा बिहार के एक शख्स की कहानी से साफ लगाया जा सकता है। हालांकि, आपको यह जानकर हैरानी होगी कि बिहार में साल 2016 से शराब बंद है, लेकिन फिर हालिया वायरल वीडियो में बिहार का एक शख्स इस बात का दावा कर रहा है कि उसने अब तक 72 लाख की शराब पी डाली है। हालांकि, बता दें कि वायरल वीडियो में नर आ रहा और दावा कर रहा शख्स किस क्षेत्र या जिले की बात की कर रहा है, यह भी स्पष्ट नहीं है। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी शख्स के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

loader


शराब की लत की वजह से बेच दी जमीन
इस शख्स का नाम सार्वजनिक नहीं किया गया है। सोशल मीडिया पर वायरल इंटरव्यू में रिपोर्टर जितेश ने उसे ‘मोटूलाल’ कहकर बुलाया है। मोटूलाल ने बातचीत के दौरान खुद कबूल किया कि शराब की वजह से उसने अपने जीवन की सबसे बड़ी गलती कर दी। उसने बताया कि शराब की आदत पूरी करने के लिए उसने अपनी 45 लाख रुपये की जमीन बेच दी। यही नहीं, उसने अपनी पत्नी के गहने तक बेच डाले ताकि शराब पीने के लिए पैसे जुटा सके।
विज्ञापन
विज्ञापन

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Jitesh Kumar Singh (@reporterjitesh)




मां भी बेटे से थी नाराज
इस इंटरव्यू में मोटूलाल के साथ उनकी मां भी मौजूद थीं। मां का चेहरा अपने बेटे की हालत देखकर बेहद दुखी नजर आया। मां को देखकर साफ समझा जा सकता था कि परिवार किस दर्द से गुजर रहा है। जब मोटूलाल से पूछा गया कि क्या उसे अपने फैसलों पर पछतावा है तो उसने साफ कहा कि हां, उसे पछतावा है। हालांकि, अगर आज वो शराब नहीं पीता तो जरूर आज वह करोड़पति होता।

मोटूलाल की आदत पर लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शंस
अब तक इस वीडियो को 49 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इस पर लगातार लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कई लोगों ने मोटूलाल की मां के लिए सहानुभूति जताई क्योंकि उन्होंने इतने दुख के बावजूद अपने बेटे का साथ नहीं छोड़ा। वहीं, कुछ लोगों ने मोटूलाल की जमकर आलोचना की कि उसने अपनी जिंदगी और परिवार दोनों को शराब की वजह से बर्बाद कर दिया। वीडियो पर आए कमेंट्स भी काफी चर्चा में हैं। एक यूजर ने लिखा, “कितने घर दारू की वजह से बर्बाद हो चुके हैं।” एक और यूजर ने लिखा, “मां फिर भी अपने बेटे को अपनाया है। यही ममता होती है।” वहीं, कुछ लोग मजाक में भी कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “बिहार की जीडीपी में आपका बड़ा योगदान है, धन्यवाद।” किसी और ने तंज कसते हुए लिखा, “आपको 26 जनवरी के दिन राष्ट्रपति पुरस्कार मिलना चाहिए।” वहीं, एक मजेदार कमेंट में किसी ने लिखा, “भाई को बहुत अफसोस होता है अफसोस ना हो इसलिए भाई फिर से दारू पी लेता है।”

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed