सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   Have you ever seen a beggar begging online He goes live and asks for money by putting a QR code on the screen

Viral Video: ऑनलाइन भीख मांगता है ये भिखारी, लाइव आकर स्क्रीन पर QR कोड लगाकर मांगता है पैसे

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Fri, 19 Sep 2025 12:53 PM IST
विज्ञापन
सार

Viral Video: गौतम सूर्य का यूट्यूब चैनल काफी मशहूर है। उसके चैनल पर 5 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं और अब तक उसने तीन हजार से भी ज्यादा वीडियो अपलोड कर दिए हैं। उसके वीडियो को देखकर आप हैरान रह जाएंगे क्योंकि इन्हें मिलाकर अब तक 26 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

Have you ever seen a beggar begging online He goes live and asks for money by putting a QR code on the screen
ऑनलाइन भिखारी हुआ मशहूर - फोटो : इंस्टाग्राम
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सोचिए आपने सड़क किनारे, मंदिरों के बाहर या रेलवे स्टेशन पर कई बार भिखारियों को भीख मांगते हुए देखा होगा। लेकिन अगर कोई आपसे कहे कि आजकल ऑनलाइन भीख मांगने वाले भी मौजूद हैं तो शायद आपको यह अजीब लगे। मगर यह बिल्कुल सच है। एक ऐसा भिखारी है जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर लाइव आकर भीख मांगता है। उसका नाम है गौतम सूर्य। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी ऑनलाइन भिखारी के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

loader


कौन है ऑनलाइन भिखारी?
गौतम सूर्य का यूट्यूब चैनल काफी मशहूर है। उसके चैनल पर 5 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं और अब तक उसने तीन हजार से भी ज्यादा वीडियो अपलोड कर दिए हैं। उसके वीडियो को देखकर आप हैरान रह जाएंगे क्योंकि इन्हें मिलाकर अब तक 26 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है। यानी लोग उसे देखने के लिए लगातार जुड़ते रहते हैं। गौतम सूर्य हर दिन करीब 3 से 4 घंटे तक लाइव स्ट्रीम करता है। इस दौरान वह अपनी स्क्रीन पर दो से तीन क्यूआर कोड दिखाता है और लोगों से पैसे भेजने की अपील करता है। खास बात यह है कि उसके चैनल के बायो में लिखा हुआ है, “एक दिन मैं अपना घर जरूर बनाऊंगा फिर कोई नहीं कहेगा कि निकल जा यहां से।” यह लाइन साफ बताती है कि उसका सपना सिर्फ इतना है कि उसका खुद का एक घर हो, जहां उसे बेइज्जती झेलनी न पड़े।
विज्ञापन
विज्ञापन


लाइव स्ट्रीम कर के मांगता है भीख
जब भी वह लाइव आता है तो 10 हजार से ज्यादा लोग एक साथ उसे देखने जुड़ जाते हैं। लोग क्यूआर कोड स्कैन करके उसे पैसे भेजते हैं। ज्यादातर लोग 1 रुपये भेजते हैं। कुछ लोग 10 या 100 रुपये तक भी दे देते हैं। दिलचस्प बात यह है कि जैसे ही कोई पैसे भेजता है, गौतम सूर्य तुरंत उसका नाम लेकर उसे थैंक्यू कहता है और यह भी बताता है कि पैसा किस नंबर या किस नाम से आया है। यही तरीका उसे बाकी भिखारियों से अलग बनाता है क्योंकि वह लोगों को सीधे जवाब देता है और उनका नाम लेकर आभार जताता है।

अपनी संघर्ष भरी जिंदगी के बारे में भी की है बात
गौतम सूर्य ने अपने वीडियो में अपनी संघर्ष भरी जिंदगी के बारे में भी कई बार बताया है। उसका कहना है कि कुछ साल पहले उसकी जिंदगी बहुत मुश्किल दौर से गुजर रही थी। उसके पास न कोई नौकरी थी और न कोई सहारा। वह घर पर बेरोजगार बैठा रहता था। उसने बताया कि उसके पिताजी रात को 12:30 बजे तक साइकिल चलाकर काम करके घर लौटते थे। जब उनकी नजर अपने बेटे से मिलती थी तो दोनों के बीच एक अजीब सी चुप्पी होती थी। गौतम को उस समय बेहद शर्मिंदगी महसूस होती थी कि वह जवान होकर भी घर पर बैठा है और उसके पिता बूढ़े होने के बावजूद साइकिल चलाकर मेहनत कर रहे हैं। गौतम के मुताबिक इस दर्द और शर्म ने उसे ऐसा रास्ता चुनने पर मजबूर किया। वह कहता है कि इस उम्र में अपने पापा को साइकिल चलाते देखना मेरे लिए बहुत कठिन था। यही वजह है कि मैं भीख मांगता हूं। कम से कम इससे घर में कुछ पैसा आता है और मैं भी अपने तरीके से मदद कर पाता हूं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed