{"_id":"68cce01849edb885d60f0039","slug":"the-bride-danced-to-her-hears-content-upon-entering-the-wedding-the-groom-was-left-video-goes-viral-2025-09-19","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Viral Video: शादी में दुल्हन ने एंट्री पर लगाए गजब के ठुमके, डांस देख दूल्हा शर्म से हुआ पानी-पानी","category":{"title":"Bizarre News","title_hn":"हटके खबर","slug":"bizarre-news"}}
Viral Video: शादी में दुल्हन ने एंट्री पर लगाए गजब के ठुमके, डांस देख दूल्हा शर्म से हुआ पानी-पानी
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Fri, 19 Sep 2025 10:28 AM IST
विज्ञापन
सार
Viral Video: दरअसल इस वीडियो में दुल्हन ने वरमाला के दौरान ऐसा डांस कर दिया जिसे देखकर वहां मौजूद हर कोई हैरान रह गया। शादी के इस खास पल में लोग आमतौर पर शांत और थोड़ा भावुक नजर आते हैं।

शादी में लड़की का डांस देख दूल्हा हैरान
- फोटो : एक्स
विज्ञापन
विस्तार
शादी का माहौल वैसे ही बहुत खास होता है। हर कोई इस दिन को यादगार बनाने के लिए खूब तैयारियां करता है। कभी रिश्तेदारों का मस्ती भरा डांस वायरल हो जाता है तो कभी दूल्हा-दुल्हन का कोई ऐसा अंदाज सामने आ जाता है जिसे देखकर सोशल मीडिया पर लोग बातें करने लगते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर आप खुद भी शर्मा जाएंगे और शायद मुस्कुरा भी पड़ें। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

सोशल मीडिया पर वायरलहु आ वीडियो
दरअसल इस वीडियो में दुल्हन ने वरमाला के दौरान ऐसा डांस कर दिया जिसे देखकर वहां मौजूद हर कोई हैरान रह गया। शादी के इस खास पल में लोग आमतौर पर शांत और थोड़ा भावुक नजर आते हैं। लेकिन यहां मामला कुछ और ही था। जैसे ही पंजाबी गाना 'सिरा' बजा, दुल्हन खुद को रोक नहीं पाई और डांस करने लगी। वो भी कोई साधारण डांस नहीं, बल्कि ऐसा जो पूरे शादी समारोह का सबसे यादगार पल बन गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
शादी में दुल्हन का डांस देख लोग हुए हैरान
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दुल्हन ने वरमाला डालने से पहले म्यूजिक की धुन पर अपने कदम थिरकाने शुरू कर दिए। उसके चेहरे पर मुस्कान थी और आत्मविश्वास से भरा अंदाज सभी को हैरान कर रहा था। परिवार और मेहमानों के सामने इस तरह का डांस करना हर किसी के बस की बात नहीं होती, लेकिन इस दुल्हन ने दिखा दिया कि वो अपनी शादी के दिन को कैसे सबसे खास बनाना चाहती है।
दूल्हा शर्म से हुऐ पानी-पानी
अब जरा सोचिए दुल्हन इतनी मस्ती में डांस कर रही हो और दूल्हा सामने खड़ा सब देख रहा हो तो उसकी हालत कैसी होगी। यही हुआ इस वीडियो में। दूल्हा शर्म के मारे पानी-पानी हो गया। उसका चेहरा बता रहा था कि वह इस अचानक हुए सरप्राइज को समझ ही नहीं पा रहा। जहां मेहमान ताली बजा रहे थे और मस्ती में झूम रहे थे। वहीं दूल्हे की हल्की-सी मुस्कान और झिझक पूरे माहौल को और भी मजेदार बना रही थी।
लोगों ने वीडियो पर दिए ऐसे रिएक्शंस
इंटरनेट की दुनिया में ऐसे वीडियोज कब वायरल हो जाते हैं, कोई नहीं जानता। लेकिन इस वीडियो ने लोगों का खूब ध्यान खींचा। यूजर्स ने जमकर इस पर कमेंट्स किए। किसी ने दुल्हन के आत्मविश्वास की तारीफ की तो किसी ने मजाक में लिखा, "दीदी, थोड़ा संभलकर, ये आपकी ही शादी है।" एक और यूजर ने लिखा, "वाह, शादी का असली मजा तो इसी तरह है।"