Viral Post: माता-पिता को बेसहारा छोड़ लंदन चली गई बेटी, अब मिठाई बेचकर अपना पेट भरते हैं बुजुर्ग दंपत्ती
Viral Post: दरअसल एक शख्स ने X पर अपनी कहानी साझा की। उन्होंने लिखा कि उनका दिल उस वक्त टूट गया जब उन्होंने ट्रेन में लगभग 80 साल के एक बुजुर्ग को मिठाइयां बेचते देखा। उस बुजुर्ग के हाथ में कुछ पन्नियां थीं, जिनमें घर की बनी मिठाइयां रखी थीं।

विस्तार
चेन्नई की लोकल ट्रेन में रोजाना हजारों लोग सफर करते हैं। वहां का शोर, भीड़ और हलचल हर किसी को अपनी ही दुनिया में बिजी कर देता है। लेकिन कभी-कभी इसी भीड़ में कोई ऐसा नजारा सामने आ जाता है, जो दिल को झकझोर कर रख देता है। ऐसा ही एक वाकया सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी पोस्ट के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पोस्ट
दरअसल एक शख्स ने X पर अपनी कहानी साझा की। उन्होंने लिखा कि उनका दिल उस वक्त टूट गया जब उन्होंने ट्रेन में लगभग 80 साल के एक बुजुर्ग को मिठाइयां बेचते देखा। उस बुजुर्ग के हाथ में कुछ पन्नियां थीं, जिनमें घर की बनी मिठाइयां रखी थीं। इतनी उम्र में जब उन्हें आराम करना चाहिए था, वे भीड़ भरी ट्रेन में लोगों के बीच घूमकर सामान बेच रहे थे।
Polis, Sweets & Tears behind every bite ❤️ 😭 “Today, my heart broke when I saw an 80-year-old got pushed into hardship. Abandoned by his own daughter who now lives in London, he has taken up selling sweets and polis on the busy trains of Chennai, to support himself and his… pic.twitter.com/6wpuOzpwwk
— Dr Mouth Matters (@GanKanchi) September 9, 2025
बुजुर्ग की कहानी सुनकर आंखें हो जाएंगी नम
जब उनसे बातचीत की गई तो उनकी कहानी सुनकर किसी की भी आंखें नम हो सकती थीं। बुजुर्ग ने बताया कि उनकी बेटी, जो अब लंदन में रहती है, उन्हें बेसहारा छोड़ चुकी है। ऐसे में अब उनका और उनकी पत्नी का सहारा केवल वही छोटी सी मिठाई की दुकानदारी है। पत्नी, जिनकी उम्र भी 70 से ऊपर है, घर पर बैठकर बहुत प्यार और मेहनत से मिठाइयां बनाती हैं। फिर यह बुजुर्ग उन्हें सम्मान के साथ लोगों तक पहुंचाने निकल पड़ते हैं।
माता-पिता को छोड़ बेटी गई लंदन
पोस्ट लिखने वाले शख्स ने मिठाई खुद चखी और कहा कि उसका स्वाद सिर्फ मीठा नहीं था, बल्कि उसमें पवित्रता और प्यार घुला हुआ था। उन्होंने लिखा, “अगर कभी आपको ये दादा जी मिलें तो सिर्फ मिठाई मत खरीदिए, बल्कि खरीदिए उनकी हिम्मत, उनका संघर्ष और उनका आत्मसम्मान।” साथ ही उन्होंने अपील की कि अगर लोग मदद करना चाहें, तो उनके दिए गए नंबर पर संपर्क कर ऑर्डर कर सकते हैं, क्योंकि कभी-कभी खाना सिर्फ स्वाद नहीं देता, बल्कि उसमें अनकही कहानियों का बोझ भी छुपा होता है।
पोस्ट पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। खबर लिखे जाने तक इसे 33 हजार से ज्यादा लाइक्स और 13 लाख से अधिक व्यूज़ मिल चुके थे। ढेरों यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी। किसी ने कहा कि बुजुर्ग अपने ही कर्मों का फल भुगत रहे हैं क्योंकि उन्होंने अपनी बेटी को संस्कार नहीं दिए। एक और यूजर ने पूछा कि यह चेन्नई के किस हिस्से में रहते हैं ताकि वह उनसे मिठाई ऑर्डर कर सकें। किसी ने बेटी के खिलाफ केस करने की सलाह दी तो कई लोगों ने यह भी कहा कि यह मुंबई लोकल ट्रेन लग रही है।