सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   Viral video Australian vlogger goes to kailasa temple in maharashtra and chants slogans in praise of God

Viral Video: भारत घूमने आए ऑस्ट्रेलियाई व्लॉगर ने मंदिर में जाकर किया कुछ ऐसा, लोग बोले- इसका आधार कार्ड बनवाओ

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: सोनिया चौहान Updated Sat, 31 Jan 2026 12:47 PM IST
विज्ञापन
सार

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें भारत घूमने आया एक ऑस्ट्रेलियाई व्लॉगर जब मंदिर में जाकर  भगवान के नारे लगाता है, तो वहां मौजूद लोग भी उसके रंग में रंग जाते हैं। 

Viral video Australian vlogger goes to kailasa temple in maharashtra and chants slogans in praise of God
भारत घूमने आए ऑस्ट्रेलियाई व्लॉगर ने मंदिर में जाकर लगाए भगवान के नारे - फोटो : @duncan.mcnaught
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Viral Video: सोशल मीडिया पर एलोरा गुफाओं के कैलाश मंदिर से भारत घूमने आए एक ऑस्ट्रेलियाई व्लॉगर का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें व्लॉगर मंदिर में जाकर भगवान के नारे लगाता है, तो वहां मौजूद लोग भी उसके रंग में रंग जाते हैं। महाराष्ट्र के एलोरा गुफाओं में स्थित कैलाश मंदिर औरंगाबाद से लगभग 30 किलोमीटर दूर है। आपको बता दें कि एलोरा की गुफाएं यूनेस्को की विश्व धरोहर में शामिल हैं। विशाल चट्टान को काटकर बनाया गया यह कैलाश मंदिर पूरे विश्व का सबसे बड़ा अखंड मंदिर है। इस मंदिर को अद्भुत शिल्पकला, विशाल संरचना और बिना जोड़-तोड़ के निर्माण वाली टेक्निक के साथ बनाया गया है। जो न सिर्फ भारत बल्कि पूरे विश्व के लिए एक बेहतरीन टूरिज्म स्पॉट भी है। 

Trending Videos

 


वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि ऑस्ट्रेलियाई व्लॉगर डंकन मैकनॉघ महाराष्ट्र में एलोरा केव्स के कैलाश मंदिर में जाकर अपना वीडियो में कहता है कि,  मैं भारत में हूं और अभी आप ये देखना। फिर मंदिर को ओर मुंह करके वह चिल्लाकर 2 बार ‘भारत माता की जय’ और 1 बार ‘जय श्री राम’ कहता है। उसे देखकर नीचे मौजूद लोग पहले तो चौंक जाते हैं, लेकिन फिर उसे फॉलो करते हुए नारा लगाना शुरू कर देते हैं। ऑस्ट्रेलियाई शख्स का इंडियन कल्चर के प्रति यह सम्मान लोगों को भा जाता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Duncan McNaught (@duncan.mcnaught)


भारत में आकर यहां के कल्चर को सम्मान दे रहे ऑस्ट्रेलियाई व्लॉगर को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। वीडियो को व्लॉगर ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट @duncan.mcnaught पर पोस्ट किया है। जिसे अब तक 10 लाख से भी ज्यादा लोगों ने देखा और लाइक भी किया है, तो वहीं भारत में आकर यहां के कल्चर को सम्मान दे रहे ऑस्ट्रेलियाई व्लॉगर को लोग काफी पसंद कर उसकी जमकर तारीफ भी कर रहे हैं। ऐसे में एक शख्स ने कहा- भाई आधार कार्ड डिजर्व करते हैं। दूसरे शख्स ने कहा- मेरे प्यारे भाई, हम भारतीयों का दिल बहुत बड़ा हैं। जय हिंद!, जय श्री राम!

Viral Video: स्कूटी पर सोई बिटिया को संभालते हुए पिता ने किया कुछ ऐसा, दिल छू लेने वाला वीडियो हुआ वायरल

डंकन ने अपनी वीडियो के अंदर ‘भारत के आधार कार्ड के लिए तैयार गोरा’ भी लिखा है। बता दें कि, विदेशी व्लॉगर इंडिया में अपना एक फैन बेस बनाने आते हैं ताकि यहां से जाने के बाद भी उन्हें लोगों का प्यार मिलता रहें। डकैन का भारत के सबसे खास नारों में से 2 नारों को लगाना, उनका इंडिया के प्रति सम्मान के साथ-साथ इंटरनेट पर मौजूद इंडियन ऑडियंस को अपनी ओर आकर्षित करना भी है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed