Viral Video: भारत घूमने आए ऑस्ट्रेलियाई व्लॉगर ने मंदिर में जाकर किया कुछ ऐसा, लोग बोले- इसका आधार कार्ड बनवाओ
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें भारत घूमने आया एक ऑस्ट्रेलियाई व्लॉगर जब मंदिर में जाकर भगवान के नारे लगाता है, तो वहां मौजूद लोग भी उसके रंग में रंग जाते हैं।
विस्तार
Viral Video: सोशल मीडिया पर एलोरा गुफाओं के कैलाश मंदिर से भारत घूमने आए एक ऑस्ट्रेलियाई व्लॉगर का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें व्लॉगर मंदिर में जाकर भगवान के नारे लगाता है, तो वहां मौजूद लोग भी उसके रंग में रंग जाते हैं। महाराष्ट्र के एलोरा गुफाओं में स्थित कैलाश मंदिर औरंगाबाद से लगभग 30 किलोमीटर दूर है। आपको बता दें कि एलोरा की गुफाएं यूनेस्को की विश्व धरोहर में शामिल हैं। विशाल चट्टान को काटकर बनाया गया यह कैलाश मंदिर पूरे विश्व का सबसे बड़ा अखंड मंदिर है। इस मंदिर को अद्भुत शिल्पकला, विशाल संरचना और बिना जोड़-तोड़ के निर्माण वाली टेक्निक के साथ बनाया गया है। जो न सिर्फ भारत बल्कि पूरे विश्व के लिए एक बेहतरीन टूरिज्म स्पॉट भी है।
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि ऑस्ट्रेलियाई व्लॉगर डंकन मैकनॉघ महाराष्ट्र में एलोरा केव्स के कैलाश मंदिर में जाकर अपना वीडियो में कहता है कि, मैं भारत में हूं और अभी आप ये देखना। फिर मंदिर को ओर मुंह करके वह चिल्लाकर 2 बार ‘भारत माता की जय’ और 1 बार ‘जय श्री राम’ कहता है। उसे देखकर नीचे मौजूद लोग पहले तो चौंक जाते हैं, लेकिन फिर उसे फॉलो करते हुए नारा लगाना शुरू कर देते हैं। ऑस्ट्रेलियाई शख्स का इंडियन कल्चर के प्रति यह सम्मान लोगों को भा जाता है।
भारत में आकर यहां के कल्चर को सम्मान दे रहे ऑस्ट्रेलियाई व्लॉगर को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। वीडियो को व्लॉगर ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट @duncan.mcnaught पर पोस्ट किया है। जिसे अब तक 10 लाख से भी ज्यादा लोगों ने देखा और लाइक भी किया है, तो वहीं भारत में आकर यहां के कल्चर को सम्मान दे रहे ऑस्ट्रेलियाई व्लॉगर को लोग काफी पसंद कर उसकी जमकर तारीफ भी कर रहे हैं। ऐसे में एक शख्स ने कहा- भाई आधार कार्ड डिजर्व करते हैं। दूसरे शख्स ने कहा- मेरे प्यारे भाई, हम भारतीयों का दिल बहुत बड़ा हैं। जय हिंद!, जय श्री राम!
