ऋषिकेश घाट किनारे खड़ी बच्ची की मुस्कान ने पूरे इंटरनेट को बना दिया दीवाना, देखें वीडियो
Viral Video: वीडियो में एक शख्स ऋषिकेश घाट के किनारे हाथ में दीया लेकर बच्ची से उसे जलवाने के लिए तैयार बैठा था। लेकिन बच्ची के हाथ में माचिस की इकलौती तीली भी उससे नहीं जलती। ऐसे में वह अपने बैग में कुछ ढूंढने लगती है। इस दौरान बच्ची की मुस्कान ने वहां मौजूद लोगों के साथ-साथ इंटरनेट पर भी लोगों का दिल जीत लिया है।
विस्तार
Viral Video: ऋषिकेश उत्तराखंड के हिमालय की तलहटी में गंगा नदी के किनारे बसा एक शांत, आध्यात्मिक और रोमांचक स्थान है। इसे भारत के सबसे सुरक्षित पर्यटन स्थलों में से एक माना जाता है, जहां का वातावरण बहुत सुकून देने वाला है। इसी वजह से यह लोगों के फेवरेट टूरिस्ट डेस्टिनेशन में से भी एक है। ऋषिकेश घूमने गए एक ग्रुप के साथ कुछ ऐसा होता है, शायद जिसकी यादें उनके दिल में हमेशा-हमेशा के लिए बस जाएगी। वीडियो में एक शख्स ऋषिकेश घाट के किनारे हाथ में दीया लेकर बच्ची से उसे जलवाने के लिए तैयार बैठा था। लेकिन बच्ची के हाथ में माचिस की इकलौती तीली भी उससे नहीं जलती। ऐसे में वह अपने बैग में कुछ ढूंढने लगती है। इस दौरान बच्ची की मुस्कान ने वहां मौजूद लोगों के साथ-साथ इंटरनेट पर भी लोगों का दिल जीत लिया है।
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि हाथ में दीया लेकर उसे जलवाने के लिए तैयार बैठा शख्स बच्ची के माचिस जलाने का इंतजार कर रहा होता है। लेकिन बच्ची के हाथ में मौजूद माचिस की इकलौती तीली भी उससे नहीं जलती। ऐसे में वह बच्ची अपने बैग में कुछ ढूंढने लगती है। इस दौरान शख्स के साथ मौजूद सभी साथी गेस करते हुए बोलने लगते है कि बच्ची के बैग से‘लाइटर’ निकलेगा। इस पर बच्ची मुस्कुराना शुरू कर देती है।
Viral Video: दादी ने 'वेलकम' के गाने पर मचाया धमाल, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस ये सच है या AI का कमाल
बच्ची पहले सबको सुनती है। ‘लाइटर’ या ‘माचिस’, जहां हर कोई माचिस बोलता है। वहीं हाथ में दीया लिए हुआ बंदा लाइटर बोलता है। सबको पता है कि इतनी छोटी-सी बच्ची के पास माचिस ही हो सकती है, लाइटर नहीं। इसके बावजूद बच्ची के साथ खेलने के लिए दोस्तों का यह ग्रुप उसके साथ ये मजाक करता है। जिसमें वो भी मुस्कुराते हुए इसका हिस्सा बन जाती है।
घाट किनारे खड़ी बच्ची के इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @justttt__jini नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे अब तक 20 लाख व्यूज और 89 हजार के ऊपर लाइक्स मिल चुके हैं। तो वहीं वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए एक शख्स ने लिखा- उसकी मुस्कान वाकई लाजवाब थी। दूसरे यूजर ने कहा- वो कितनी क्यूट है और वो जिस तरह ‘समझ गए’ कहती है, वो और भी सुंदर है।
Viral Video: खूंखार अजगर को पकड़ने उतरा शख्स, फिर अगले ही पल हुआ कुछ ऐसा कि देखने वालों की सांसें थम गईं