सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   Viral Video An girl standing on the banks of Rishikesh Ghat won the hearts of internet people with her smile

ऋषिकेश घाट किनारे खड़ी बच्ची की मुस्कान ने पूरे इंटरनेट को बना दिया दीवाना, देखें वीडियो

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: सोनिया चौहान Updated Fri, 30 Jan 2026 03:13 PM IST
विज्ञापन
सार

Viral Video: वीडियो में एक शख्स ऋषिकेश घाट के किनारे हाथ में दीया लेकर बच्ची से उसे जलवाने के लिए तैयार बैठा था। लेकिन बच्ची के हाथ में माचिस की इकलौती तीली भी उससे नहीं जलती। ऐसे में वह अपने बैग में कुछ ढूंढने लगती है। इस दौरान बच्ची की मुस्कान ने वहां मौजूद लोगों के साथ-साथ इंटरनेट पर भी लोगों का दिल जीत लिया है। 

Viral Video An girl standing on the banks of Rishikesh Ghat won the hearts of internet people with her smile
ऋषिकेश घाट किनारे खड़ी बच्ची की मुस्कान ने जीता लोगों का दिल - फोटो : @justttt__jini
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Viral Video: ऋषिकेश उत्तराखंड के हिमालय की तलहटी में गंगा नदी के किनारे बसा एक शांत, आध्यात्मिक और रोमांचक स्थान है। इसे भारत के सबसे सुरक्षित पर्यटन स्थलों में से एक माना जाता है, जहां का वातावरण बहुत सुकून देने वाला है। इसी वजह से यह लोगों के फेवरेट टूरिस्ट डेस्टिनेशन में से भी एक है। ऋषिकेश घूमने गए एक ग्रुप के साथ कुछ ऐसा होता है, शायद जिसकी यादें उनके दिल में हमेशा-हमेशा के लिए बस जाएगी। वीडियो में एक शख्स ऋषिकेश घाट के किनारे हाथ में दीया लेकर बच्ची से उसे जलवाने के लिए तैयार बैठा था। लेकिन बच्ची के हाथ में माचिस की इकलौती तीली भी उससे नहीं जलती। ऐसे में वह अपने बैग में कुछ ढूंढने लगती है। इस दौरान बच्ची की मुस्कान ने वहां मौजूद लोगों के साथ-साथ इंटरनेट पर भी लोगों का दिल जीत लिया है। 

Trending Videos


वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि हाथ में दीया लेकर उसे जलवाने के लिए तैयार बैठा शख्स बच्ची के माचिस जलाने का इंतजार कर रहा होता है। लेकिन बच्ची के हाथ में मौजूद माचिस की इकलौती तीली भी उससे नहीं जलती। ऐसे में वह बच्ची अपने बैग में कुछ ढूंढने लगती है। इस दौरान शख्स  के साथ मौजूद सभी साथी गेस करते हुए बोलने लगते है कि बच्ची के बैग से‘लाइटर’ निकलेगा। इस पर बच्ची मुस्कुराना शुरू कर देती है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

Viral Video: दादी ने 'वेलकम' के गाने पर मचाया धमाल, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस ये सच है या AI का कमाल

बच्ची पहले सबको सुनती है। ‘लाइटर’ या ‘माचिस’, जहां हर कोई माचिस बोलता है। वहीं हाथ में दीया लिए हुआ बंदा लाइटर बोलता है। सबको पता है कि इतनी छोटी-सी बच्ची के पास माचिस ही हो सकती है, लाइटर नहीं। इसके बावजूद बच्ची के साथ खेलने के लिए दोस्तों का यह ग्रुप उसके साथ ये मजाक करता है। जिसमें वो भी मुस्कुराते हुए इसका हिस्सा बन जाती है। 

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by jini (@justttt__jini)


घाट किनारे खड़ी बच्ची के इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @justttt__jini नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे अब तक 20 लाख व्यूज और 89 हजार के ऊपर लाइक्स मिल चुके हैं। तो वहीं वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए एक शख्स ने लिखा- उसकी मुस्कान वाकई लाजवाब थी। दूसरे यूजर ने कहा- वो कितनी क्यूट है और वो जिस तरह ‘समझ गए’ कहती है, वो और भी सुंदर है।

Viral Video: खूंखार अजगर को पकड़ने उतरा शख्स, फिर अगले ही पल हुआ कुछ ऐसा कि देखने वालों की सांसें थम गईं

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed