सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   Viral Video Mock drill was going on in the city and juice vendor did not switch off the light uncle attacked

Viral Video: शहर में हो रही थी मॉक ड्रिल और जूस वाले ने नहीं बंद की लाईट, लाठी लेकर दुकानदार पर टूट पड़े चचा

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Fri, 09 May 2025 11:49 AM IST
विज्ञापन
सार

Operation Sindoor Mock Drill: इसी बीच सोशल मीडिया पर एक छोटा-सा वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें एक बुजुर्ग व्यक्ति, जिन्हें मजाक में लोग ताऊ कह रहे हैं।  एक दुकान में जल रही लाइट को लेकर गुस्से में दिखाई दे रहे हैं। वह लाठी लेकर दुकान की ओर बढ़ते हैं और वहां मौजूद व्यक्ति पर हमला कर देते हैं।

Viral Video Mock drill was going on in the city and juice vendor did not switch off the light uncle attacked
बुजर्ग व्यक्ति ने बरसाईं लाठियां - फोटो : इंस्टाग्राम@ gharkekalesh
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

पाकिस्तान के हमलों की तैयारी के तहत हाल ही में एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया, जिसमें कुछ समय के लिए इलाके में ब्लैकआउट किया गया। इसका उद्देश्य था कि लोग इस संकट की स्थिति में कैसे प्रतिक्रिया देंगे, इसका अभ्यास कर सकें। हालांकि, बिजली विभाग केवल उसी आपूर्ति को बाधित कर सकता है, जो उसके दायरे में आती है। जिनके पास निजी बैटरी बैकअप या इन्वर्टर होता है, वे अपनी लाइट चालू रख सकते हैं और इस पर विभाग का कोई हस्तक्षेप नहीं होता। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक छोटा-सा वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें एक बुजुर्ग व्यक्ति, जिन्हें मजाक में लोग ताऊ कह रहे हैं।  एक दुकान में जल रही लाइट को लेकर गुस्से में दिखाई दे रहे हैं। वह लाठी लेकर दुकान की ओर बढ़ते हैं और वहां मौजूद व्यक्ति पर हमला कर देते हैं। आइए जानते हैं कि वीडियो में और क्या दिखाया गया है।
Trending Videos


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो की अभी तक पुष्टि नहीं हो सकी है कि यह घटना कहां और कब की है। साथ ही यह भी स्पष्ट नहीं है कि ताऊ ने हमला लाइट जलने की वजह से ही किया या इसके पीछे कुछ और कारण था। लेकिन क्लिप में जो कुछ दिखता है, उससे यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि मॉक ड्रिल के ब्लैकआउट नियमों का पालन न करने पर यह प्रतिक्रिया हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन




बुजुर्ग व्यक्ति ने बरसाई लाठी
वीडियो में न्यू दिल्ली जूस कॉर्नर नामक एक दुकान नजर आती है, जिसकी लाइटें चमक रही होती हैं। तभी एक बुजुर्ग व्यक्ति हाथ में लाठी लिए दुकान की ओर आते हैं और वहां खड़े शख्स की ओर तेजी से वार करते हैं। दुकानदार समय रहते लाइट बंद कर देता है, जिससे वह खुद को बचा पाता है। वीडियो की कुल लगभग 19 सेकंड की है।

लोग दे रहे हैं मजेदार प्रतिक्रिया
इस वायरल क्लिप ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया है और कमेंट सेक्शन में लोग जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ यूजर्स ताऊ की कड़ी प्रतिक्रिया को जिम्मेदारी निभाना बता रहे हैं, वहीं कई लोग मजे लेते हुए इसे एक कॉमेडी घटना मान रहे हैं। वीडियो को अब तक 2.5 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है और इसे 5,500 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। एक यूजर ने लिखा, “पुराने लोगों को अच्छे से पता होता है कि संकट के समय कैसे व्यवहार करना है।” दूसरे ने कहा, “ताऊ हालात को समझकर पूरी जिम्मेदारी निभा रहे हैं।” एक और यूजर ने चुटकी लेते हुए कहा, “ताऊ अकेले आधे पाकिस्तान के लिए काफी हैं।” वहीं एक यूजर ने सलाह दी, “बुजुर्गों की बात को हल्के में नहीं लेना चाहिए।”
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed