Viral Video: दिल्ली मेट्रो में महिला ने लड़की को उछलकर मारी लात, गेट के बाहर गिरने का वीडियो हुआ वायरल
Viral Video: दिल्ली मेट्रो में आए दिन लड़ाई-झगड़े से लेकर नोकझोंक के कई वीडियो वायरल होते रहते हैं। मेट्रो अब सिर्फ सफर का जरिया नहीं रही, बल्कि वायरल वीडियो का नया ठिकाना भी बन गई है। अब ऐसा ही एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें भीड़ से भरी दिल्ली मेट्रो में साड़ी पहने एक महिला एक लड़की को मेट्रो कोच से लात मारकर बाहर निकालती नजर आ रही है।
विस्तार
दिल्ली मेट्रो का नाम आते ही अक्सर लोगों के दिमाग में हंगामा और विवाद की तस्वीर उभर आती है। कभी कोई सीट के लिए लड़ते हुए एक-दूसरे का बाल नोचता दिख जाता है, तो कभी कोई मेट्रो के अंदर बेहूदा डांस करता। ऐसे में एक बार फिर ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें मेट्रो के अंदर दो युवतियों के बीच जो देखने को मिल रहा है। उसे देखकर कई लोग हैरान रह गए हैं। आइए विस्तार से जानते हैं।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दिल्ली मेट्रो के एक कोच में साड़ी पहने एक महिला कैमरे की ओर मुस्कुराते हुए पोज देती है। इसके बाद वह सिर घुमाकर एक लड़की की ओर इशारा करती है, जो जंपसूट पहने मेट्रो के दरवाजे के पास खड़ी होती है। फिर अचानक महिला कोच की रेलिंग से लटकी स्ट्रैप पकड़ती है और झूले की तरह अपने पैर आगे बढ़ाकर मेट्रो के दरवाजे के पास खड़ी लड़की को धक्का देते हुए लात मार देती है। उसी पल मेट्रो के दरवाजे खुल जाते हैं और लड़की लड़खड़ाते हुए बाहर गिर जाती है।
हालांकि कुछ सेकंड बाद जंपसूट वाली वह लड़की फिर वापस कोच में आ जाती है और दोनों एक-दूसरे को हंसते हुए थप्पड़ मारती नजर आती हैं। इससे साफ होता है कि दोनों दोस्त थीं और यह सब मजाक या स्क्रिप्टेड हो सकता है।
???😭😭 pic.twitter.com/Zmqixc8saM— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) January 16, 2026
दिल्ली मेट्रो का ये वीडियो वायरल होते ही लोगों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आने लगीं। कई यूजर्स ने इसे खतरनाक और गैर-जिम्मेदाराना बताया तो वहीं एक यूजर ने लिखा- भले ही यह स्क्रिप्टेड हो, लेकिन इनका सिविक सेंस इनके स्तर को दिखाता है। तो वहीं एक अन्य यूजर ने सीधा सवाल पूछा- क्या दिल्ली मेट्रो इन पर फाइन लगाएगा?
Video: शादी में दूल्हे की एंट्री ने लूट ली महफिल, 'रहमान डकैत' स्टाइल में बरातियों संग किया जबरदस्त डांस
यह पहली बार नहीं है जब दिल्ली मेट्रो में इस तरह का झगड़ा सामने आया हो। इससे पहले भी कई बार मेट्रो में मारपीट और विवाद के वीडियो वायरल हो चुके हैं। कभी सीट को लेकर झगड़ा होता है, तो कभी किसी बात पर बहस इतनी बढ़ जाती है कि हाथापाई तक पहुंच जाती है। लगातार वायरल हो रहे डांस रील्स, झगड़ों और स्टंट वीडियो के बाद दिल्ली मेट्रो प्रशासन पहले ही सख्त चेतावनी जारी कर चुका है। इसके बावजूद दिल्ली मेट्रो में वायरल वीडियो रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं।