Viral Video: घायल शेरनी पर लकड़बग्घों के झुंड ने किया हमला, फिर हाथी ने जो किया वो देखकर हो जाएंगे हैरान
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो ने लोगों को हैरत में डाल दिया है। इस वीडियो में घायल शेरनी पर लकड़बग्घों के झुंड हमला कर दिया। तभी एक हाथी आकर लकड़बग्घों से शेरनी को बचा लेता है।
विस्तार
Viral Video: जंगल में हाथी और शेर को दोस्त नहीं माना जाता है। दोनों के बीच अस्तित्व की लड़ाई है। लेकिन फिर हाथी को एक बड़े दिल वाला जानवर कहा जा सकता है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को देखकर आप यह कह सकते हैं। वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि एक घायल शेरनी को चार लकड़बग्घे घेर लेते हैं, लेकिन हाथी उनकी हालत खराब कर देता है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
बताया जा रहा है कि दक्षिण अफ्रीका के क्रूगर नेशनल पार्क की यह घटना है। जहां एक घायल शेरनी संभलकर चलते हुए एक स्थान पर बैठ जाती है। इस दौरान लकड़बग्घे उसके आसपास मंडराने लगते हैं। उन्होंने शेरनी को कमजोर देखकर झुंड में हमला करके उसका शिकार करना चाहा, लेकिन लकड़बग्घों की ही जान खतरे में पड़ गई है। जब वो शेरनी पर हमला करने की कोशिश करते हैं, तभी एक हाथी दौड़कर आता है और उन्हें भगा देता है। इससे वह शेरनी पर हमला नहीं कर पाते और शेरनी की जान बच जाती है।
कहां का है दुर्लभ वीडियो?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @Axaxia88 नाम के अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया गया है और लिखा है, Wow! क्रूगर नेशनल पार्क का यह बेहद दुर्लभ और दिल को छू लेने वाले क्षण का वीडियो है।
Wow, this super rare and touching moment at Kruger National Park always gives me goosebumps! 🐘🦁
A giant elephant charged in, using its trumpeting roars and sheer power to drive away a pack of hyenas that were circling and stalking the severely injured lion, saving its life… pic.twitter.com/AyS8eFXrnL— Beauty of music and nature 🌺🌺 (@Axaxia88) January 16, 2026
Sea Snake: : दुनिया का सबसे बड़ा समुद्री सांप, लंबाई जानकर उड़ जाएंगे होश, शार्क का करता था शिकार
एक विशाल हाथी अपनी गर्जना और शक्ति का इस्तेमाल कर लकड़बग्घों के झुंड को भगा देता है और घायल शेरनी की रक्षा करता है। यह जंगल में दिखने वाली अप्रत्याशित दोस्ती का वीडियो है। शेरनी और हाथी आमतौर पर एक-दूसरे के प्रति दोस्ती का भाव नहीं रखते हैं, लेकिन इस क्षण हाथी हीरो बन गया है। अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
Viral Video: दोस्तों का ऐसा देसी डांस कि हंसी रोक पाना हुआ मुश्किल, देखें वायरल वीडियो
लोगों की प्रतिक्रियाएं
वीडियो को देखकर कई यूजर्स ने हाथी की तारीफ की है। एक शख्स ने कहा- हाथी आसानी से शेरनी पर हमला कर सकता था, क्योंकि वे स्वाभाविक शत्रु हैं, लेकिन उसने लकड़बग्घों पर हमला किया। प्रकृति आपको उस समय चौंका देती है जब इसकी बिल्कुल भी उम्मीद नहीं रहती है।