Spain Train Accident: ऐसा लगा भूकंप आ गया और..., दक्षिणी स्पेन रेल हादसे में बचे लोगों ने सुनाई भयावह आपबीती
Spain Train Accident: दक्षिणी स्पेन में हुए भीषण रेल हादसा में 39 लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार इस दुर्घटना में 70 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि एक ट्रेन के पटरी से उतरने के बाद हाई-स्पीड ट्रेनें आपस में टकरा गई। बताया जा रहा है कि मृतकों का आंकड़ा बढ़ भी सकता है।
विस्तार
दक्षिणी स्पेन में रविवार देर रात एक भीषण रेल हादसे में अब तक 39 लोगों की मौत हो गई है। यह दुर्घटना तब हुई जब एक तेज रफ्तार ट्रेन पटरी से उतर गई और विपरीत ट्रैक पर आकर दूसरी ट्रेन से टकरा गई। अंडालूसिया की क्षेत्रीय आपातकालीन एजेंसी ने मृतकों की संख्या की पुष्टि की है। वहीं, क्षेत्रीय सरकार के अध्यक्ष जुआनमा मोरेनो ने आशंका जताई है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
ये रेल हादसा अंडालूसिया क्षेत्र के कॉर्डोबा प्रांत के आदमूज़ इलाके में शाम करीब 7:45 बजे (स्थानीय समय) हुआ। स्पेन के परिवहन मंत्री ऑस्कर पुएंते ने इस दुर्घटना को बेहद चौंकाने वाला करार दिया, क्योंकि यह घटना रेलवे ट्रैक के सीधे हिस्से पर हुई। फिलहाल ट्रेन के पटरी से उतरने के कारणों का पता नहीं चल सका है।
ये भी पढ़ें: Maria Machado: वेनेजुएला से मचाडो की सुरक्षित निकासी, US की मदद से नोबेल लेने नॉर्वे पहुंची थी; वीडियो वायरल
चश्मदीद बोले- ऐसा लगा भूकंप आ गया और अगले ही पल...
जानकारी के अनुसार पहली ट्रेन मलागा से मैड्रिड जा रही थी और इसका संचालन निजी तौर पर किया जा रहा था। ट्रेन के पीछे के डिब्बे पटरी से उतरकर विपरीत ट्रैक पर चले गए। जहां उनकी टक्कर दूसरी ट्रेन से हो गई। दूसरी ट्रेन स्पेन की राष्ट्रीय रेल कंपनी की ओर से संचालित थी। ये ट्रेन सेविले के पश्चिम में स्थित दक्षिणी शहर हुएलवा की ओर जा रही थी। टक्कर के बाद दूसरी ट्रेन के आगे के दो डिब्बे भी पटरी से उतर गए।
हादसे के समय अंधेरा होने की वजह से बचाव कार्य चुनौतीपूर्ण बन गया। घटनास्थल पर सैकड़ों यात्रियों को मलबे से बाहर निकाला गया। हादसे के वक्त एक ट्रेन में स्पेनिश प्रसारक आरटीवीई के पत्रकार सल्वाडोर जिमेनेज भी सवार थे। उन्होंने बताया कि एक पल ऐसा लगा मानो भूकंप आ गया हो और ट्रेन अचानक पटरी से उतर गई। उन्होंने कहा कि यात्रियों ने आपातकालीन हथौड़ों से खिड़कियां तोड़कर बाहर निकलने की कोशिश की।
ये भी पढ़ें: Nepal: आम चुनाव में पूर्व PM ओली के लिए चुनौती बनेंगे ये युवा नेता, बालेन शाह से गगन थापा तक दौड़ में
घटनास्थल पर कैसे बने डरावने हालात?
- घटनास्थल से सामने आए फुटेज में लोग टूटे डिब्बों से बाहर निकलते और मलबे के बीच भागते हुए दिखाई दिए।
- बेपटरी होने के बाद कई डिब्बे खतरनाक तरीके से झुके हुए थे, जिनके गिरने की संभावना थी।
- अंडालूसिया की क्षेत्रीय सरकार ने घायलों के इलाज के लिए मौके पर एक चिकित्सा केंद्र स्थापित किया है।
- वहीं, राष्ट्रीय रेल संचालक और रेलवे कंपनी ने मैड्रिड, सेविले, कॉर्डोबा, मलागा और हुएलवा के स्टेशनों पर पीड़ितों के परिजनों की सहायता के लिए व्यवस्था की।
कोर्डोबा के अग्निशमन प्रमुख पाको कारमोना ने बताया कि बचाव दल सबसे अधिक क्षतिग्रस्त दो डिब्बों में फंसे लोगों तक पहुंचने को प्राथमिकता दे रहे हैं। स्पेन की सरकारी रेल एजेंसी के अनुसार, मैड्रिड और दक्षिणी अंडालूसिया के प्रमुख शहरों के बीच रेल यातायात सोमवार को निलंबित रहेगा।
संबंधित वीडियो
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.