{"_id":"696d3bc3894170719e01286f","slug":"world-news-today-updates-asia-pakistan-bangladesh-europe-us-uk-west-asia-politics-international-news-in-hindi-2026-01-19","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"World: ड्रोन हमले से अंधेरे में दक्षिणी यूक्रेन के 2 लाख लोग; द. अफ्रीका में हिंदू मंदिर पर धोखाधड़ी का आरोप","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
World: ड्रोन हमले से अंधेरे में दक्षिणी यूक्रेन के 2 लाख लोग; द. अफ्रीका में हिंदू मंदिर पर धोखाधड़ी का आरोप
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला
Published by: लव गौर
Updated Mon, 19 Jan 2026 02:35 AM IST
विज्ञापन
दुनिया की बड़ी खबरें
- फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विज्ञापन
ड्रोन हमले के कारण रूस के कब्जे वाले दक्षिणी यूक्रेन के दो लाख लोगों को रविवार की रात अंधेरे में गुजारनी पड़ी। इस बीच रूस ने यूक्रेन के ऊर्जा प्रतिष्ठानों को निशाना बनाना जारी रखा है। रूसी हमले में दो लोगों की मौत भी हो गई। क्रेमलिन की तरफ से नियुक्त स्थानीय गवर्नर के अनुसार, यूक्रेन के दक्षिणी जापोरिज्जिया इलाके के रूस के कब्जे वाले हिस्से में दो लाख से ज्यादा घरों की बिजली गुल हो गई।
दक्षिण अफ्रीका में 150 साल पुराने हिंदू मंदिर पर धोखाधड़ी के आरोप
दक्षिण अफ्रीका के डरबन में 150 साल से भी अधिक पुराना एक हिंदू मंदिर धोखाधड़ी के आरोपों से जूझ रहा है। मंदिर पर नगर निगम का पांच लाख रेंड लगभग 27.64 लाख रुपये का बिल भी बकाया है, जिसके कारण मंदिर की नागरिक सेवाओं के बंद होने का खतरा मंडरा रहा है। दक्षिण अफ्रीकी हिंदू महासभा समुदाय से 151 साल पुराने उम्बिलो श्री अम्बालावनार अलायम मंदिर को बचाने का आह्वान किया। भगवान शिव को समर्पित इस मंदिर की स्थापना 1860 में भारत से डरबन गए गिरमिटिया मजदूरों ने की थी। यह दक्षिण अफ्रीका का पहला हिंदू मंदिर है। इसे 1980 में राष्ट्रीय विरासत स्थल घोषित किया गया था।
मंदिर के अधिकारियों ने पिछले हफ्ते सोशल मीडिया में इस आर्थिक सकंट की जानकारी देते हुए कहा, मंदिर के रखरखाव में भी दिक्कत आ रही है। मंदिर प्रबंधन पर दान की धनराशि निजी बैंक खातों में ट्रांसफर करने के आरोप हैं। मंदिर के कार्यकारी प्रबंधन ने अब फोरेंसिक ऑडिट शुरू करने का फैसला किया है। यह ऑडिट सभी वित्तीय लेनदेन, फंडिंग रिकॉर्ड और बताई गई विसंगतियों की जांच, सत्यापन और मिलान करेगा, जिसमें मौजूदा ऑडिटर की रिपोर्ट से संबंधित विसंगतियां भी शामिल हैं।
Trending Videos
दक्षिण अफ्रीका में 150 साल पुराने हिंदू मंदिर पर धोखाधड़ी के आरोप
दक्षिण अफ्रीका के डरबन में 150 साल से भी अधिक पुराना एक हिंदू मंदिर धोखाधड़ी के आरोपों से जूझ रहा है। मंदिर पर नगर निगम का पांच लाख रेंड लगभग 27.64 लाख रुपये का बिल भी बकाया है, जिसके कारण मंदिर की नागरिक सेवाओं के बंद होने का खतरा मंडरा रहा है। दक्षिण अफ्रीकी हिंदू महासभा समुदाय से 151 साल पुराने उम्बिलो श्री अम्बालावनार अलायम मंदिर को बचाने का आह्वान किया। भगवान शिव को समर्पित इस मंदिर की स्थापना 1860 में भारत से डरबन गए गिरमिटिया मजदूरों ने की थी। यह दक्षिण अफ्रीका का पहला हिंदू मंदिर है। इसे 1980 में राष्ट्रीय विरासत स्थल घोषित किया गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
मंदिर के अधिकारियों ने पिछले हफ्ते सोशल मीडिया में इस आर्थिक सकंट की जानकारी देते हुए कहा, मंदिर के रखरखाव में भी दिक्कत आ रही है। मंदिर प्रबंधन पर दान की धनराशि निजी बैंक खातों में ट्रांसफर करने के आरोप हैं। मंदिर के कार्यकारी प्रबंधन ने अब फोरेंसिक ऑडिट शुरू करने का फैसला किया है। यह ऑडिट सभी वित्तीय लेनदेन, फंडिंग रिकॉर्ड और बताई गई विसंगतियों की जांच, सत्यापन और मिलान करेगा, जिसमें मौजूदा ऑडिटर की रिपोर्ट से संबंधित विसंगतियां भी शामिल हैं।
पाकिस्तान के छात्र समूहों का 12 फरवरी को राष्ट्रव्यापी एकजुटता मार्च का एलान
सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के शैक्षणिक संस्थानों के छात्र संगठनों ने उच्च शिक्षण संस्थानों में छात्रों द्वारा की जाने वाली आत्महत्याओं और अन्य मुद्दों को उजागर करने के प्रयासों के तहत 12 फरवरी को पूरे पाकिस्तान में छात्र एकजुटता मार्च की घोषणा की है। डॉन के अनुसार यह घोषणा लाहौर प्रेस क्लब में आयोजित एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में की गई, जिसमें प्रोग्रेसिव स्टूडेंट्स कलेक्टिव (PSC) के केंद्रीय महासचिव इकबाल खान, द स्टूडेंट्स हेराल्ड के मुख्य संपादक काजी शहरयार, PSC की प्रवक्ता सारा अली, PSC के सूचना सचिव शेर अली, पूर्व उपाध्यक्ष अली रजा और JKNSF नेता मुजीब अकबर उपस्थित थे।
इन समूहों ने यह भी घोषणा की कि छात्रों की आत्महत्याओं और परिसरों में छात्रों की व्यापक चिंताओं की ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए लाहौर में गवर्नमेंट कॉलेज यूनिवर्सिटी (जीसीयू) से पंजाब विधानसभा तक एक मार्च निकाला जाएगा।
सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के शैक्षणिक संस्थानों के छात्र संगठनों ने उच्च शिक्षण संस्थानों में छात्रों द्वारा की जाने वाली आत्महत्याओं और अन्य मुद्दों को उजागर करने के प्रयासों के तहत 12 फरवरी को पूरे पाकिस्तान में छात्र एकजुटता मार्च की घोषणा की है। डॉन के अनुसार यह घोषणा लाहौर प्रेस क्लब में आयोजित एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में की गई, जिसमें प्रोग्रेसिव स्टूडेंट्स कलेक्टिव (PSC) के केंद्रीय महासचिव इकबाल खान, द स्टूडेंट्स हेराल्ड के मुख्य संपादक काजी शहरयार, PSC की प्रवक्ता सारा अली, PSC के सूचना सचिव शेर अली, पूर्व उपाध्यक्ष अली रजा और JKNSF नेता मुजीब अकबर उपस्थित थे।
इन समूहों ने यह भी घोषणा की कि छात्रों की आत्महत्याओं और परिसरों में छात्रों की व्यापक चिंताओं की ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए लाहौर में गवर्नमेंट कॉलेज यूनिवर्सिटी (जीसीयू) से पंजाब विधानसभा तक एक मार्च निकाला जाएगा।
पाकिस्तान: दिसंबर में 40 पर्यावरणीय नमूनों में पोलियो वायरस का पता लगाया
डॉन ने इस्लामाबाद स्थित राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान (एनआईएच) की पोलियो प्रयोगशाला के एक अधिकारी के हवाले से बताया कि दिसंबर महीने के दौरान चारों प्रांतों और संघीय राजधानी से लिए गए 40 पर्यावरणीय नमूनों में पोलियो वायरस की पुष्टि हुई है।
एनआईएच पोलियो प्रयोगशाला के अधिकारी के अनुसार, दिसंबर 2025 में 87 जिलों से लिए गए 127 सीवेज नमूनों की पोलियो वायरस की उपस्थिति की जांच की गई। इनमें से 87 नमूनों की जांच नकारात्मक पाई गई, जबकि 40 नमूनों में पोलियो वायरस पाया गया। बलूचिस्तान से कुल 23 नमूने एकत्र किए गए, जिनमें से 21 नकारात्मक और दो सकारात्मक पाए गए।
खैबर पाकिस्तान से कुल 34 नमूने एकत्र किए गए , जिनमें से 26 नकारात्मक और आठ सकारात्मक पाए गए। पंजाब से 31 नमूने एकत्र किए गए, जिनमें से 25 नकारात्मक और छह सकारात्मक पाए गए। सिंध में छह नमूने नकारात्मक और 23 सकारात्मक पाए गए। इस्लामाबाद में पांच नमूनों में से एक सकारात्मक पाया गया।
डॉन ने इस्लामाबाद स्थित राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान (एनआईएच) की पोलियो प्रयोगशाला के एक अधिकारी के हवाले से बताया कि दिसंबर महीने के दौरान चारों प्रांतों और संघीय राजधानी से लिए गए 40 पर्यावरणीय नमूनों में पोलियो वायरस की पुष्टि हुई है।
एनआईएच पोलियो प्रयोगशाला के अधिकारी के अनुसार, दिसंबर 2025 में 87 जिलों से लिए गए 127 सीवेज नमूनों की पोलियो वायरस की उपस्थिति की जांच की गई। इनमें से 87 नमूनों की जांच नकारात्मक पाई गई, जबकि 40 नमूनों में पोलियो वायरस पाया गया। बलूचिस्तान से कुल 23 नमूने एकत्र किए गए, जिनमें से 21 नकारात्मक और दो सकारात्मक पाए गए।
खैबर पाकिस्तान से कुल 34 नमूने एकत्र किए गए , जिनमें से 26 नकारात्मक और आठ सकारात्मक पाए गए। पंजाब से 31 नमूने एकत्र किए गए, जिनमें से 25 नकारात्मक और छह सकारात्मक पाए गए। सिंध में छह नमूने नकारात्मक और 23 सकारात्मक पाए गए। इस्लामाबाद में पांच नमूनों में से एक सकारात्मक पाया गया।
ईरान में हुए विरोध प्रदर्शनों में 3,766 लोगों की मौत की पुष्टि
अमेरिका स्थित एक एक्टिविस्ट एजेंसी ने रविवार को कहा कि उसने ईरान में फैले विरोध प्रदर्शनों की लहर के दौरान कम से कम 3,766 मौतों की पुष्टि की है। मानवाधिकार कार्यकर्ता समाचार एजेंसी ने संशोधित आंकड़ा प्रकाशित किया है, जिसमें पहले बताए गए 3,308 मृतकों की संख्या को बढ़ा दिया गया है। मानवाधिकार कार्यकर्ता समाचार एजेंसी का कहना है कि इस कार्रवाई में 24,348 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया है।
अमेरिका स्थित एक एक्टिविस्ट एजेंसी ने रविवार को कहा कि उसने ईरान में फैले विरोध प्रदर्शनों की लहर के दौरान कम से कम 3,766 मौतों की पुष्टि की है। मानवाधिकार कार्यकर्ता समाचार एजेंसी ने संशोधित आंकड़ा प्रकाशित किया है, जिसमें पहले बताए गए 3,308 मृतकों की संख्या को बढ़ा दिया गया है। मानवाधिकार कार्यकर्ता समाचार एजेंसी का कहना है कि इस कार्रवाई में 24,348 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया है।
चीन के स्टील संयंत्र में भीषण धमाका, दो की मौत, 66 घायल
चीन के आंतरिक मंगोलिया स्वायत्त क्षेत्र स्थित बीआओतोउ शहर में रविवार को एक स्टील संयंत्र में हुए भीषण विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 66 अन्य घायल हो गए। हादसे में पांच लोगों के लापता होने की भी सूचना है। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, विस्फोट की तीव्रता इतनी अधिक थी कि आसपास के इलाकों में स्पष्ट झटके महसूस किए गए।
ऑस्ट्रिया में हिमस्खलन से एक महिला समेत 8 स्कीयर की मौतवियना
ऑस्ट्रिया में आए तीन एवलांच (हिमस्खलन) में आठ स्कीयर की मौत हो गई। पोंगाउ माउंटेन रेस्क्यू सर्विस के जिला प्रमुख गेरहार्ड क्रेम्सर के मुताबिक, शनिवार दोपहर करीब 12:30 बजे पश्चिमी ऑस्ट्रिया के बैड हॉफगास्टीन इलाके में लगभग 2,200 मीटर की ऊंचाई पर एक महिला स्कीयर एवलांच में दबकर मर गई। इसके लगभग 90 मिनट बाद ही साल्जबर्ग शहर के दक्षिण में गैस्टीन वैली में एक एवलांच में सात लोग बह गए। चार की मौत हो गई, दो गंभीर रूप से घायल हो गए। हालांकि, एक को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। पुलिस ने बताया कि सेंट्रल ऑस्ट्रिया के पुस्टरवाल्ड शहर में शाम 4:30 बजे से पहले आए एक एवलांच में तीन चेक स्कीयर की मौत हो गई। उनके चार साथियों को सुरक्षित निकाल लिया गया।
चीन के आंतरिक मंगोलिया स्वायत्त क्षेत्र स्थित बीआओतोउ शहर में रविवार को एक स्टील संयंत्र में हुए भीषण विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 66 अन्य घायल हो गए। हादसे में पांच लोगों के लापता होने की भी सूचना है। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, विस्फोट की तीव्रता इतनी अधिक थी कि आसपास के इलाकों में स्पष्ट झटके महसूस किए गए।
ऑस्ट्रिया में हिमस्खलन से एक महिला समेत 8 स्कीयर की मौतवियना
ऑस्ट्रिया में आए तीन एवलांच (हिमस्खलन) में आठ स्कीयर की मौत हो गई। पोंगाउ माउंटेन रेस्क्यू सर्विस के जिला प्रमुख गेरहार्ड क्रेम्सर के मुताबिक, शनिवार दोपहर करीब 12:30 बजे पश्चिमी ऑस्ट्रिया के बैड हॉफगास्टीन इलाके में लगभग 2,200 मीटर की ऊंचाई पर एक महिला स्कीयर एवलांच में दबकर मर गई। इसके लगभग 90 मिनट बाद ही साल्जबर्ग शहर के दक्षिण में गैस्टीन वैली में एक एवलांच में सात लोग बह गए। चार की मौत हो गई, दो गंभीर रूप से घायल हो गए। हालांकि, एक को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। पुलिस ने बताया कि सेंट्रल ऑस्ट्रिया के पुस्टरवाल्ड शहर में शाम 4:30 बजे से पहले आए एक एवलांच में तीन चेक स्कीयर की मौत हो गई। उनके चार साथियों को सुरक्षित निकाल लिया गया।
2025 में श्रीलंका में सर्वाधिक रही भारतीय पर्यटकों की संख्या
पड़ोसी देश श्रीलंका का पर्यटन क्षेत्र 2025 में भारतीय पर्यटकों से गुलजार रहा। द्वीपीय देश ने बीते साल कुल 23 लाख पर्यटकों का स्वागत किया और इनमें भारत से पहुंचने वाले पर्यटकों की संख्या सबसे अधिक 5,31,511 रही। पर्यटन प्राधिकरण के मुताबिक, यह संख्या इस मामले में दूसरे स्थान पर रहे ब्रिटेन के दोगुने से भी अधिक रही।
कराची के बहुमंजिला शॉपिंग मॉल में लगी आग, छह की मौत
पाकिस्तान के कराची के व्यस्त इलाके में स्थित गुल प्लाजा मॉल में लगी भीषण आग छह लोगों की मौत हो गई जबकि करीब 12 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। आग इतनी भयानक थी कि इसने मॉल की दर्जनों दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया और करोड़ों के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। आग शनिवार रात करीब 10 बजे लगी।
पड़ोसी देश श्रीलंका का पर्यटन क्षेत्र 2025 में भारतीय पर्यटकों से गुलजार रहा। द्वीपीय देश ने बीते साल कुल 23 लाख पर्यटकों का स्वागत किया और इनमें भारत से पहुंचने वाले पर्यटकों की संख्या सबसे अधिक 5,31,511 रही। पर्यटन प्राधिकरण के मुताबिक, यह संख्या इस मामले में दूसरे स्थान पर रहे ब्रिटेन के दोगुने से भी अधिक रही।
कराची के बहुमंजिला शॉपिंग मॉल में लगी आग, छह की मौत
पाकिस्तान के कराची के व्यस्त इलाके में स्थित गुल प्लाजा मॉल में लगी भीषण आग छह लोगों की मौत हो गई जबकि करीब 12 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। आग इतनी भयानक थी कि इसने मॉल की दर्जनों दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया और करोड़ों के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। आग शनिवार रात करीब 10 बजे लगी।
गाजा पट्टी में गोलीबारी में 77 फलस्तीनियों की गई जान
गाजा पट्टी में इस्राइली सेना की ओर से निर्धारित येलो लाइन फलस्तीनियों की जान ले रही है। अक्तूबर में हुए युद्धविराम के बाद से अब तक इस रेखा के पास इस्राइली गोलीबारी में कम से कम 77 लोग मारे जा चुके हैं, जिनमें बच्चे और किशोर भी शामिल हैं। आरोप है कि यह सीमा कई जगहों पर स्पष्ट नहीं है और कुछ इलाकों में इस्राइल ने समझौते के विपरीत 500 मीटर अतिरिक्त क्षेत्र पर कब्जा कर लिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि स्पष्ट निशान न होने से अनजाने में रेखा पार करने वालों पर भी सेना सीधे फायरिंग कर रही है। एजेंसी
ताइवान: सैन्य जानकारी लीक करने में टीवी पत्रकार गिरफ्तार
ताइवान में चीनी घुसपैठ के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक टीवी पत्रकार और पांच सैन्य अधिकारियों को हिरासत में लिया गया है। लिन उपनाम के पत्रकार पर आरोप है कि उसने वर्तमान और सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारियों को रिश्वत देकर गोपनीय जानकारी हासिल की और उसे चीन भेजा। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि जानकारी पाने वाले लोग सीधे चीनी सरकार से जुड़े थे या नहीं। सीटीई टीवी ने अपने रिपोर्टर की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए निष्पक्ष न्यायिक प्रक्रिया की मांग की है।
गाजा पट्टी में इस्राइली सेना की ओर से निर्धारित येलो लाइन फलस्तीनियों की जान ले रही है। अक्तूबर में हुए युद्धविराम के बाद से अब तक इस रेखा के पास इस्राइली गोलीबारी में कम से कम 77 लोग मारे जा चुके हैं, जिनमें बच्चे और किशोर भी शामिल हैं। आरोप है कि यह सीमा कई जगहों पर स्पष्ट नहीं है और कुछ इलाकों में इस्राइल ने समझौते के विपरीत 500 मीटर अतिरिक्त क्षेत्र पर कब्जा कर लिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि स्पष्ट निशान न होने से अनजाने में रेखा पार करने वालों पर भी सेना सीधे फायरिंग कर रही है। एजेंसी
ताइवान: सैन्य जानकारी लीक करने में टीवी पत्रकार गिरफ्तार
ताइवान में चीनी घुसपैठ के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक टीवी पत्रकार और पांच सैन्य अधिकारियों को हिरासत में लिया गया है। लिन उपनाम के पत्रकार पर आरोप है कि उसने वर्तमान और सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारियों को रिश्वत देकर गोपनीय जानकारी हासिल की और उसे चीन भेजा। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि जानकारी पाने वाले लोग सीधे चीनी सरकार से जुड़े थे या नहीं। सीटीई टीवी ने अपने रिपोर्टर की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए निष्पक्ष न्यायिक प्रक्रिया की मांग की है।