Viral Video: शादी के मंडप में दूल्हे की हरकत देख पंडित जी ने किया किनारा, वीडियो हुआ वायरल
Viral Video: अपनी शादी को लेकर हर कोई बहुत उत्सुक होता है, इसलिए लोग अपने लुक से लेकर अपनी एंट्री तक को सबसे खास बनाने की कोशिश करते हैं। ऐसे में इंटरनेट पर वायरल हो रहे एक वीडियो में दूल्हा मंडप में कुछ ऐसा करता है। जिसे देख पंडित जी चौंक जाते हैं और पतली गली का रास्ता नाप लेते हैं।
विस्तार
Viral Video: इंटरनेट पर शादी-ब्याह से जुड़े कई वीडियो वायरल होते रहते हैं। दूल्हा और दुल्हन अपनी शादी के लिए काफी पहले से ही तैयारियां शुरू कर देते हैं। ऐसे में इंटरनेट पर वायरल हो रहे एक वीडियो में दूल्हा मंडप में कुछ ऐसा कर देता है। जिसे देख पंडित जी चौंक जाते हैं और पतली गली का रास्ता नाप लेते हैं।
वायरल वीडियो में दूल्हा और दुल्हन दोनों स्टेज पर खड़े हैं और वरमाला की रस्म शुरू होने ही वाली है। चारों तरफ मेहमान और रिश्तेदार मौजूद हैं, तभी अचानक दूल्हा कुछ ऐसा करता है जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी। जैसे ही दुल्हन, दूल्हे को वरमाला पहनाने के लिए आगे बढ़ती है, दूल्हा उसे हाथ से रोक देता है। यह देखकर कुछ पलों के लिए वहां मौजूद मेहमानों के साथ दुल्हन भी चौंक जाती है। वहां मौजूद लोग समझ नहीं पाते कि आखिर हो क्या रहा है। लेकिन तभी दूल्हा अपनी जेब से फोन निकालता है और मुस्कुराते हुए दुल्हन की ओर देखता है।
Viral Video: दोस्तों का ऐसा देसी डांस कि हंसी रोक पाना हुआ मुश्किल, देखें वायरल वीडियो
Viral Video: दिल्ली मेट्रो में महिला ने लड़की को उछलकर मारी लात, गेट के बाहर गिरने का वीडियो हुआ वायरल
दरअसल दूल्हा वरमाला से पहले अपनी होने वाली पत्नी की एक आखिरी सिंगल फोटो अपने कैमरे में कैद करना चाहता था। साफ पता चल रहा था कि, यह पल न तो पहले से तय था और न ही दिखावे के लिए किया गया, बल्कि यह पूरी तरह से स्वाभाविक और दिल से निकला हुआ पल लग रहा था। इस पूरे नजारे में एक और खास बात देखने को मिली वो थी मंडप में मौजूद पंडित जी, जो यह सब होता देख चुपचाप वहां से हट जाते हैं। पंडित जी का यह व्यवहार लोगों को काफी पसंद आया क्योंकि उन्होंने बिना रोके-टोके इस खूबसूरत पल को पूरा होने दिया।
A post shared by MANUAL MODE | PHOTOGRAPHY & BTS (@manualmode.by.hr)
दुल्हा-दुल्हन के इस मजेदार वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @manualmode.by.hr नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को अब तक कई लोगों देख चुके हैं। तो वहीं लोग इस पर लगातार कमेंट कर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, पंडित मैं होता तो कहता- जरा तुम ये करलो पहले। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- उसने जीवन भर के लिए इस पल की एक अविस्मरणीय स्मृति बना दी।