सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Adani Defence and Embraer form a historic partnership, Jeet Adani Updates

Adani: अदाणी डिफेंस और एम्ब्रेयर की ऐतिहासिक साझेदारी, भारत में बनेगा विमान निर्माण केंद्र

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: रिया दुबे Updated Tue, 27 Jan 2026 11:59 AM IST
विज्ञापन
सार

अदाणी डिफेंस और एम्ब्रेयर ने भारत में क्षेत्रीय विमान निर्माण इकाई स्थापित करने के लिए साझेदारी की है। जीत अदाणी के मुताबिक इससे आत्मनिर्भर भारत को बढ़ावा मिलेगा और विमानन उद्योग, निवेश व रोजगार को मजबूती मिलेगी।

Adani Defence and Embraer form a historic partnership, Jeet Adani Updates
जीत अदाणी - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत के स्वदेशी विमान निर्माण को बड़ा बढ़ावा देने के लिए अदाणी ग्रुप और ब्राजील की प्रमुख विमान निर्माता कंपनी एम्ब्रेयर ने रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की है। इस सहयोग के तहत भारत में क्षेत्रीय विमानों के लिए निर्माण सुविधा और फाइनल असेंबली लाइन (FAL) स्थापित की जाएगी। दोनों कंपनियों के अधिकारियों ने मंगलवार को नई दिल्ली में नागरिक उड्डयन मंत्रालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय परिवहन विमानों को लेकर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

Trending Videos


अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस के निदेशक जीत अदाणी ने कहा कि एम्ब्रेयर के साथ सहयोग से भारत में क्षेत्रीय विमान निर्माण सुविधा स्थापित की जाएगी। एम्ब्रेयर 150 सीटों तक क्षमता वाले वाणिज्यिक विमान बनाती है। हालांकि, प्रस्तावित निवेश और संयंत्र के स्थान से जुड़ी जानकारी फिलहाल सार्वजनिक नहीं की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: India Energy Week: पीएम मोदी बोले- भारत-ईयू व्यापार समझौते पर बनी सहमति, वैश्विक सप्लाई चेन को मजबूती मिलेगी

यह सहयोग केवल विमान असेंबली तक सीमित नहीं

नागरिक उड्डयन सचिव समीर कुमार सिन्हा ने कहा कि यह सहयोग केवल विमान असेंबली तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें तकनीक हस्तांतरण, कौशल विकास, मजबूत सप्लाई चेन और भारत को क्षेत्रीय विमानों का भरोसेमंद निर्माण केंद्र बनाने की योजना भी शामिल है।


इस साझेदारी के साथ अदाणी ग्रुप, जो पहले से भारतीय विमानन क्षेत्र में मजबूत उपस्थिति रखता है, अब भारत में विमान निर्माण के क्षेत्र में प्रवेश करेगा। जीत अडानी ने बताया कि निर्माण इकाई के लिए कुछ स्थानों पर विचार किया जा रहा है और अगले कुछ महीनों में अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

आत्मनिर्भरता की दिशा में महत्वपूर्ण कदम

नागरिक उड्डयन मंत्री के. राममोहन नायडू ने कहा कि भारत में निर्माण और विकास की अपार संभावनाएं हैं और क्षेत्रीय परिवहन विमानों की जरूरत पहले से कहीं ज्यादा बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि यह सहयोग दक्षिण एशियाई बाजार के लिए भी विमान निर्माण के अवसर पैदा कर सकता है। अदाणी डिफेंस के प्रेसिडेंट और सीईओ आशीष राजवंशी ने इस साझेदारी को देश की आत्मनिर्भरता की दिशा में महत्वपूर्ण मोड़ बताया।

एम्ब्रेयर के अनुसार, भारत में अगले 20 वर्षों में 80 से 146 सीटों वाले कम से कम 500 विमानों की जरूरत होगी। कंपनी के ई-जेट विमान 2005 से भारत में परिचालन कर रहे हैं और वर्तमान में भारतीय वायुसेना, सरकारी एजेंसियों, बिजनेस जेट ऑपरेटरों और स्टार एयर सहित विभिन्न संस्थाओं के लिए करीब 50 विमान सेवा दे रहे हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed