Gold Silver Price: दिल्ली में सोना 300 रुपये बढ़कर 129700 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर, चांदी में गिरावट
Gold Silver Price: सोने का भाव सोमवार को 300 रुपये बढ़कर 1,29,700 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। वहीं चांदी की कीमत 1,000 रुपये घटकर 1,63,800 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) रह गई।
विस्तार
मजबूत मांग के बीच सोमवार को राजधानी दिल्ली में सोने का भाव 300 रुपये बढ़कर 1,29,700 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाली इस बहुमूल्य धातु की कीमत भी सभी करों सहित 300 रुपए बढ़कर 1,29,100 रुपए हो गई। वहीं चांदी की कीमत 1,000 रुपये घटकर 1,63,800 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) रह गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने इसकी पुष्टि की है।
ये भी पढ़ें: Export: अक्तूबर में भारत का निर्यात 11.8% घटा, आयात में उछाल; व्यापार घाटा 41.6 अरब डॉलर पर पहुंचा
वैश्विक बाजारों में सोने की कीमतें रही स्थिर
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोना हाजिर 4,077.35 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रहा। वहीं चांदी हाजिर 0.66 प्रतिशत बढ़कर 50.89 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।
मजबूत डॉलर ने सोने पर डाला असर
मिराए एसेट शेयरखान के कमोडिटीज प्रमुख प्रवीण सिंह ने कहा कि इस समय हाजिर सोना स्थिर कारोबार कर रहा है, क्योंकि मजबूत डॉलर ने तेजी को सीमित कर दिया है। वहीं ताइवान पर चीन की टिप्पणी को लेकर चीन-जापान तनाव ने गिरावट को कम कर दिया है।
ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें हुई धूमिल
ऑग्मोंट में अनुसंधान प्रमुख रेनिशा चैनानी ने कहा कि पिछले सप्ताह बाजार में भारी बिकवाली हुई। यह अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अधिकारियों की आक्रामक टिप्पणियों के कारण हुई थी। इससे दिसंबर में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें धूमिल हो गई थीं, जिसके कारण सोने की कीमतों में 2.5 प्रतिशत और चांदी की कीमतों में 5.5 प्रतिशत की गिरावट आई। चैनानी ने आगे कहा कि अमेरिकी फेड दिसंबर में ब्याज दरों को अपरिवर्तित बनाए रखने के औचित्य के रूप में शटडाउन ब्लैकआउट का हवाला दे रहा है।